Home Remedies for Cataract in Hindi – मोतियाबिंद के कारण, लक्षण और घरेलू इलाज

Home Remedies for Cataract in Hindi : दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे मोतियाबिंद के कारण, लक्षण और घरेलू इलाज – Home Remedies for Cataract in Hindi मोतियाबिंद एक ऐसी बीमारी है जो आंखों से संबंधित होती है और अगर इसका सही समय पर इलाज ना करवाया जाए तो आंखों को और भी समस्या हो सकती है। बता दें कि जिन लोगों को मोतियाबिंद होता है उन्हें धुंधला दिखाई देता है और यही धुंधलापन इलाज ना होने की वजह से अंधेपन का कारण बन जाता है। स्मार्ट जिंदगी के इस लेख में आज हम आपको बताएंगे मोतियाबिंद के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी और साथ ही साथ कुछ घरेलू उपायों की जानकारी भी देंगे तो इसलिए हमारे आज के इस पोस्ट को सारा जरूर पढ़ें।

What is cataract meaning in hindi 

Cantract का हिंदी में मतलब होता है मोतियाबिंद ,मोतियाबिंद एक ऐसी बीमारी है जो आंखों से संबंधित होती है और अगर इसका सही समय पर इलाज ना करवाया जाए तो आंखों को और भी समस्या हो सकती है।

मोतियाबिंद के कितने प्रकार होते हैं (Types of Cataract in Hindi)

वैसे तो मोतियाबिंद के कई प्रकार हैं पर इसके चार प्रकार सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले होते हैं जिनके बारे में हम निम्नलिखित जानकारी दे रहे हैं-

1,जन्मजात मोतियाबिंद (Congenital Cataract)

यह एक ऐसे प्रकार का मोतियाबिंद है जोकि व्यक्ति को ही जन्म से ही हो सकता है या फिर शिशु को उसकी बाल्यावस्था के दौरान भी इसके होने की संभावना होती है।

2, सेकेंडरी मोतियाबिंद (Secondary Cataract)

सेकेंडरी मोतियाबिंद आमतौर पर उन लोगों को होता है जो डायबिटीज, सर्जरी, स्टेरॉयड या फिर ग्लूकोमा जैसी चीजों बीमारियों के लिए दवाइयों का सेवन करते हैं।

3, रेडिएशन मोतियाबिंद (Radiation Cataract)

रेडिएशन मोतियाबिंद आमतौर पर उन लोगों को होता है जो कैंसर की वजह से इलाज करवाने के लिए कीमोथेरेपी करवाते हैं।

4, ट्रायमेटिक मोतियाबिंद (Traumatic Cataract)

यह ऐसे प्रकार का मोतियाबिंद है जो आंखों में किसी तरह के घाव की वजह से हो जाता है इसका दूसरा नाम दर्दनाक मोतियाबिंद भी है।

मोतियाबिंद होने के क्या कारण हैं (Causes of Cataract in Hindi)

अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर मोतियाबिंद आंखों में क्यों हो जाता है? वह कौन सी वजह है जिसकी वजह से इंसान इस बीमारी से पीड़ित हो जाता है। यहां आपको बताते चलें कि इसके एक नहीं बहुत सारे कारण होते हैं जैसे कि –

  • आंख में कोई घाव या फिर चोट लगने पर।
  • आंखों के लेंस में प्रोटीन की कमी के कारण धुंधलापन आ जाना।
  • रेडिएशन की वजह से।
  • स्टेरॉयड।
  • स्मोकिंग की वजह से।
  • ग्लूकोमा या फिर मधुमेह की बीमारी के कारण।
  • पराबैंगनी विकिरण से।

मोतियाबिंद होने के लक्षण (Symptoms of Cataract in Hindi)

जिन लोगों को मोतियाबिंद हो जाता है उनके अंदर आमतौर पर निम्नलिखित लक्षण दिखाई देते हैं जिनके बारे में हम यहां जानकारी दे रहे हैं। तो अगर इनमें से कोई भी लक्षण आपको दिखाई दे तो आप फौरन उसका इलाज करें। वो सिम्टम्स इस तरह से हैं-

  • रंग फीके फीके से दिखाई देना।
  • धुंधला-धुंधला सा नज़र आना।
  • एक धुंधला सा गोला रोशनी के आसपास मोतियाबिंद के रोगी को दिखाई दे सकता है।
  • रात के टाइम कुछ भी ठीक तरह से नजर नहीं आता।
  • जिन लोगों को डबल विजन की समस्या हो जाती है वह भी मोतियाबिंद का ही स्पष्ट लक्षण है क्योंकि कैटारैक्ट्स आंखों में फैल जाता है।
  • कांटेक्ट लेंस या फिर चश्मे का नंबर जल्दी-जल्दी बदलना।

मोतियाबिंद के घरेलू उपाय (Cataract cure home remedies in Hindi) – Motiyabind ka gharelu ilaj in hindi

मोतियाबिंद का इलाज वैसे तो डॉक्टर्स के द्वारा सर्जरी के माध्यम से किया जाता है लेकिन इसको कम करने के लिए आप अपने घर (motiyabind ka gharelu ilaj in hindi)पर ही कुछ घरेलू नुस्खों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि –

लहसुन से करें मोतियाबिंद का इलाज

लहसुन के अंदर एंटीऑक्सीडेंट होते हैं और इसी वजह से आंखों में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस के असर को काफी हद तक कम कर के मोतियाबिंद की रोकथाम करने में सहायता कर सकता है। इसलिए एक या दो लहसुन की कलियां लेकर उन को चबाएं और हर दिन कम से कम इसका सेवन दो बार जरूर करें।

ग्रीन टी से करें उपचार

ग्रीन टी के अंदर ईसीजी नाम का तत्व पाया जाता है जो आंख के लेंस को खराब होने से बचाता है और साथ ही साथ मोतियाबिंद को भी कम करने में आपकी हेल्प कर सकता है इसलिए हर रोज एक कप ग्रीन टी का सेवन जरूर करें।‌

शहद से करें इलाज

शहद के अंदर एंटीइन्फ्लेमेटरी गुण के साथ-साथ एंटीबैक्टीरियल गुण भी पाए जाते हैं जो आपके आंखों के लेंस में आई खराबी को सही करने का काम कर सकते हैं। इसलिए एक चम्मच शहद और दो चम्मच पानी लेकर उसको पानी के साथ मिला लें और इसे अपनी आंखों में डालें। ध्यान रहे कि हर दिन आपको यह घोल फ्रेश ही बनाना है। इसके अलावा हर दिन एक चम्मच शहद का सेवन भी जरूर करें।

नींबू के रस का करें प्रयोग

नींबू के अंदर एंटीऑक्सीडेंट गुण भरपूर मात्रा में होते हैं इसके अलावा इसमें साइट्रिक एसिड भी होता है जिसकी वजह से यह मोतियाबिंद को कम करने में आपकी सहायता कर सकता है। तो इसके लिए आपको चाहिए कि आधा चम्मच नींबू का रस लेकर उसमें एक चम्मच पानी मिला लें और अब एक कॉटन बॉल लेकर उसको इस मिश्रण में भिगोकर इसे अपनी आंखें बंद करके कम से कम 20 मिनट तक अपनी आंखों पर रख लें।  जब 20 मिनट पूरे हो जाएं तो उसके बाद सादे पानी से अपनी आंखें धो लें। इस तरीके को आप दिन में एक बार जरूर करें।

गाजर का रस करें इस्तेमाल

गाजर के अंदर बीटा कैरोटीन, खनिज के अलावा विटामिन बी बहुतायत मात्रा में पाया जाता है जो आपकी आंखों की रोशनी को तो बढ़ाएगा ही साथ ही साथ यह मोतियाबिंद से भी बचाव करने में हेल्पफुल होता है। इसलिए आपको चाहिए कि हर दिन एक गिलास गाजर का जूस पिएं।

बादाम का सेवन करें

बादाम के अंदर विटामिन ई बहुत ज्यादा पाया जाता है और इसलिए यह मोतियाबिंद को दूर करने में काफी कारगर होता है और साथ ही साथ आंखों की देखभाल के लिए भी काफी अच्छा है। इसके लिए आपको चाहिए कि हर रात 5-6 है बादाम लेकर उन्हें एक कटोरी पानी में रात भर के लिए छोड़ दें और दूसरे दिन इनका छिलका उतारकर खा लें। मोतियाबिंद के लिए बादाम का यह घरेलू इलाज आपको हर दिन करना होगा।

अरंडी का तेल मोतियाबिंद के इलाज के लिए

अरंडी के तेल को मोतियाबिंद के खतरे को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि कैस्टर ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जोकि आंखों को होने वाले ऑक्सीडेटिव क्षति को ठीक करते हैं। इसलिए 1-2 बूंदें अरंडी के तेल की लेकर रात के समय अपनी आंखों में डाल कर सो जाएं। यह उपाय कम से कम 1 महीने से लेकर 6 महीने तक हर दिन करें।

ये भी पढ़े : anxiety meaning in hindi- एंजायटी क्या है , लक्षण, कारण और उपचार कैसे करें?

मोतियाबिंद का घरेलू इलाज सेब का सिरका

सेब का सिरका बहुत सारी बीमारियों में इस्तेमाल किया जाता है और इसी तरह से जिन लोगों को मोतियाबिंद है उन्हें चाहिए कि वह हर दिन इसका उपयोग करें। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आंखों को हेल्दी बनाने के साथ-साथ उन्हें मोतियाबिंद से भी बचाती हैं। इसलिए एक गिलास गर्म पानी लेकर उसमें एक बड़ा चम्मच सेब का सिरका और फिर उसमें एक बड़ा चम्मच शहद का भी मिला लें व इसे अच्छी तरह से मिलाकर रोजाना इसका सेवन करें।

एलोवेरा से करें मोतियाबिंद का इलाज

एलोवेरा एक बहुत ही गुणकारी और चमत्कारी पौधा है और उसमें बहुत सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं। इसलिए एक चम्मच एलोवेरा जेल लेकर उसे फ्रिज में रख दें और ठंडा कर लें। उसके बाद अपनी आंखें बंद करके इसे पलकों पर लगा लें और 15-20 मिनट बाद सादे पानी से आंखें धोकर साफ कर ले।

मोतियाबिंद का घरेलू इलाज अदरक

अदरक के अंदर एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण के साथ-साथ एंटीऑक्सीडेंट भी पाए जाते हैं जिसकी वजह से यह आंखों में आने वाली सूजन को कम करने के अलावा मोतियाबिंद को भी दूर करने में कारगर हैं। इसलिए अदरक का आई ड्रॉप बनाकर आप दिन में एक या दो बार इस्तेमाल करें।

अदरक का आई ड्रॉप बनाने की विधि

  • अदरक का रस आधा चम्मच ले लें और फिर इसमें आधा चम्मच नींबू का रस मिला दें।
  • अब इसमें एक चम्मच पानी का भी मिला लें।
  • अब रूई या फिर कॉटन बॉल लेकर इस मिश्रण में भिगोकर अपनी आंखें बंद करके आंखों पर रख लें।
  • 15 या 20 मिनट तक के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें।

ये भी पढ़े : Healthy Foods in Hindi & heart {healthy foods} -स्वस्थ आहार और इसके फायदे

कंक्लुजन (Motiyabind ka gharelu ilaj in hindi)

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल  Home Remedies for Cataract in Hindi-मोतियाबिंद के कारण, लक्षण और घरेलू इलाज और इस पोस्ट में हमने आपको (Home Remedies for Cataract in Hindi) से जुड़ी हुई सारी महत्वपूर्ण जानकारी दे दी है जो कि आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद रहीं होंगी। इसलिए अंत में हमारी आपसे यही रिक्वेस्ट है कि अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे दूसरों के साथ भी जरूर शेयर करें और यदि आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं ।

Leave a Comment