Chat GPT in hindi : Chat GPT क्या है और कैसे वर्क करता है ?

Chat GPT in hindi :  Chat GPT क्या है और कैसे वर्क करता है :  All about Chat gpt in hindi, (What is chat gpt in hindi) , Full form of chat gpt , How Chat GPT Works in hindi , How to use chat GPT in hindi , (Benefits of chat GPT in hindi)

दोस्तों आज कल आपने Chat GPT के बारे में कहीं न कहीं सुना होगा , आजकल ये बहुत ज्यादा वायरल बिषय बना हुआ है , इंटरनेट पर और टेक्नोलॉजी की दुनिया में आपने Chat GPT की चर्चा काफी तेजी से चल रहा है । आप न्यूज़ चैनल ओपन कीजिये वहां भी इसका चर्चा बहुत तेजी से किया जा रहा है और ये बोला जा रहा है की इसके आने से बहुत मुश्किल काम भी आसान हो जायेगा यानि की आपको एक ही प्लेटफॉर्म पर हर वो एक चीज़ मिल जायेगा जो आप उसके लिए अलग अलग प्लेटफॉर्म यूज़ किया करते है । इसके बारे में ये भी कहा जा रहा है की ये गूगल को भी टक्कर दे रहा है । प्राप्त जानकारी के अनुसार आप जो भी सवाल chat gpt से पूछते है उसका वो जवाब लिख कर आपको दे देता है । मतलब आपके हर सवाल का जवाब लगभग Chat gpt के पास है ।

अभी इस पे बहुत तेजी से काम चल रहा है और बहुत जल्द ये आम लोगों के पास भी पहुंच जायेगा । यदि ऐसा होता है तो एक नई टेक्नोलॉजी का जन्म होगा और ये टेक्नॉलजी बहुत ही आधुनिक लेवल का होने वाला है । आइए आज मैं आपको इसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देता हूँ जैसे – चैट जीपीटी क्या है , ये कैसे वर्क करता है और ये हमारे कैसे काम में आ सकता  है । 

Chat gpt क्या है ?  (What is Chat GPT in hindi)

अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा संचालित यह चैट बॉट आपके द्वारा पूछे गए किसी भी सवालों का जवाब सटीक तरीके से देने की कोशिश करता है । यानी ये एक तरह से चैट बॉट है जिसके जरिये आप यदि कोई सवाल पूछते है तो ये उसका सही जवाब देने का कोशिश करेगा वो भी एक दम सटीक जवाब जो एकदम सही हो । अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के वजह से ही यह अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करेगा । यदि इसको आप एक सर्च इंजन समझे तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगा ।

अभी कुछ समय पहले ही इसका लॉन्चिंग हुआ है इस वजह से अभी ये मैक्सिमम इंग्लिश लैंग्वेज में जवाब दे रहा है पर धीरे धीरे सभी लैंग्वेज पे ये वर्क करने लगेगा । जिससे इसकी डिमांड बहुत तेजी से बढ़ेगा । यदि आप अभी  यूज़ करेंगे तो देखेंगे की इसका सर्वर बहुत जायदा डाउन में चला जा रहा है और ये प्रॉपर वे में वर्क नहीं कर प् रहा है । लेकिन जैसे जैसे इसका टेक्नोलॉजी एडवांस होता जायेगा ये पहले से ज्यादा बेहतर होता जायेगा । अभी इसके यूजर की संख्या 2 मिलियन से भी ज्यादा हो चूका है और आने वाले समय में और भी तेजी से ये यूजर बनाएगा । 

Chat जीपीटी का फुल फॉर्म – (Full form of Chat GPT)

चैट जीपीटी का फुल फॉर्म Chat Generative Pre-Trained Transformer है इसके फुल फॉर्म से ही आप समझ सकते है की ये एक्चुअल में क्या करता है । यहाँ पर आप कोई सवाल सर्च करते है तो चैट जीपीटी आपके सवाल का जवाब लिख कर देता है । चैट जीपीटी के द्वारा आप असानी से अपने लिए किसी भी सब्जेक्ट पे निबंध , लेख , आर्टिकल , यूट्यूब चैनल का कंटेंट , बायोग्राफी जैसे बहुत सारे सवालों का जवाब आपको इस पे मिल जायेगा ।

Chat GPT highlight 2023

Name Chat Gpt
Website chat.openai.com
Release Date 30-Nov-22
License proprietey
Type Artificial intelligence chatbot
Original author OpenAI
CEO SAM Altman

Chat GPT की शुरुआत कैसे हुई ? History of Chat GPT in hindi

इंटरनेट पे उपलब्ध जानकारी के अनुसार इसकी शुरुआत सैम अल्टमैन (SAM Altman ) और एलन मास्क (Elon Musk) ने मिलकर वर्ष 2015 में इसकी शुरुआत की , उस समय जब इसकी शुरुआत हुआ तो ये एक नॉनप्रॉफिट हुआ करता था और तब इसकी चर्चा भी बिलकुल नहीं था । लेकिन 2017-2018 में एलन मास्क (Elon Musk) ने बीच में ही छोड़ दिया । उसके बाद माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने इसमें दिलचस्पी दिखाई और इसमें बहुत बड़ा निवेश किया और 30 Nov 2022 वर्ष को इसको प्रोटोटाइप के तौर पे शुरू कर दिया गया । इसलिए इसका जन्म 30 Nov 2022 को माना जाता है ।

इस AI प्रोग्राम चैट जीपीटी में एक खास फीचर यह है की आप जब भी कोई सवाल लिखकर आप चैट जीपीटी से पूछते है तो इसका जवाब चैट जीपीटी सटीक तरीके से तब तक देता है जब टाक आप संतुष्ट नहीं हो जाते । यानी जब भी आपको लगे इसका दिया गया जवाब आपके अनुसार नहीं आ रहा है तब तक आप अपने सवालों को पूछते रहिये और आपको ये अपना जवाब देता रहेगा । ये एक तरह का बहुत ही ख़ास फीचर है जो बहुत ही लाभदायक है ।

चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे करे ? (How to use chat GPT in hindi)

वर्तमान समय में इसका इस्तेमाल बिलकुल मुफ्त है और इसका इस्तेमाल करने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट (chat.openai.com) पे आप अपना अकाउंट बना सकते है और हो सके तो इसका भविष्य में कुछ प्रीमियम सर्विस आये जिसका चार्ज आपसे लिया जाये . लेकिन फिरहाल के लिए ये सर्विस अभी बिलकुल फ्री है ।

ये भी पढ़े : Online Paise Kaise Kamaye in Hindi | Online Paise kamane ka Tarika

Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi

What is Share Market In Hindi –  शेयर मार्केट क्या होता है – शेयर बाजार का सम्पूर्ण ज्ञान

65 Low Investment Business Ideas in (Hindi) – कम पूँजी से बिज़नेस शुरू करने के नए आइडियाज

Leave a Comment