65 Low Investment Business Ideas in (Hindi) – कम पूँजी से बिज़नेस शुरू करने के नए आइडियाज

आजकल लोग अपने आप को किसी न किसी काम में व्यस्त रखना चाहते है और कुछ न कुछ Extra करना चाहते है जिससे कुछ Extra Earning हो सके | और इसी Extra Profit से लोग अपना एक अच्छा खासा Business भी शुरू कर लेते है | लोग नहीं चाहते की वो 60 साल पे रिटायर (Retire) हो, वो वापिस अपने लाइफ और समय को अच्छे से Use करना चाहते है ताकि समय की बर्बादी न हो |

आज की युवा पीढ़ी कुछ न कुछ नया करना चाहती है और आज के युवा नौकरी से ज्यादा business करना ज्यादा पसंद करती है | और ऐसे ही बहुत सारे Example है जिन्होंने अपने छोटे से Business को बहुत बड़े Level पे पहुचाया है | क्या पता आप भी अपने Small Business को करोड़ो की कंपनी में बदल दे |

Luckily , आज मैं आपको कैसे कम पूंजी में ही Business को शुरू कर सकते है इसके बारे में 65 से भी ज्यादा (Small Business Ideas With Low Investment in Hindi) को शेयर कर रहा हूँ | इन Business को स्टार्ट करने में बहुत ही कम निवेश की जरूरत पड़ेगी और आप आसानी से इसको घर से ही और मात्र इंटरनेट के जरिये भी कर सकते है |

Small Business Ideas With Low Investment in Hindi

कुछ Best Low Investment Business Ideas निम्न प्रकार से हैं जिनको आप कम निवेश और घर से ही शुरू कर सकते हैं |आईये जानते है वो कौन – कौन से आइडियाज है (Small Business Ideas With Low Investment in Hindi) जिनको करने से हमे Profit मिल सकता है |

1- Recruitment Firm / Manpower Services – रिक्रूटमेंट फ़र्म

 रिक्रूटमेंट फ़र्म एक ऐसा बिज़नस है जो बहुत ही कम इनवेस्टमेंट मे शुरू किया जा सकता है | आजकल सभी लोगो को जॉब चाहिए होता है या सभी लोग एक कंपनी से दूसरे कंपनी मे जाना चाहते है | सभी Company कोई न कोई रिक्रूटमेंट फ़र्म को  Hire करती है जो कंपनी के Manpower को पूरा कर सके | इसके लिए कंपनी रिक्रूटमेंट फ़र्म को बहुत ही अच्छा कमीशन देती है | इस बिज़नस मे आपका नेटवर्क स्ट्रॉंग होना चाहिए , यदि नेटवर्क नहीं भी है तो आप job portal site खरीद सकते है जैसे www.naukri.com जो अभी इंडिया मे बेस्ट जॉब पोर्टल है | कम इनवेस्टमेंट मे आप महीने के लाखो रुपये कमा सकते है |

मेरा खुद का Recruitment Firm है (HR CAPITAL) नाम से है , Website है  www.hrcapital.in  जो मै  2014 से चला रहा हूँ और बहुत अच्छा चल रहा है इसके बारे मे जानकारी चाहिए तो आप हमे कमेंट बॉक्स मे जाकर लिख सकते है|

2-Real Estate Consulting-रियल इस्टेट कंसल्टेंसी 

 आजकल सबको अपना खुद का एक घर चाहिए होता है | और बाहुत सारे लोग Future Investment के लिए भी Plot,Flat खरीदते है , एक तरह से कहा जाए तो प्रॉपर्टि मे इनवेस्टमेंट सबसे ज्यादा फायदे का सौदा होता है, इस बिज़नस मे बस आपको एक छोटा सा अच्छा ऑफिस होना चाहिए और आप अपने नेटवर्क को जितना ज्यादा मजबूत रखेंगे उतना ही फायदा होता है,

बस आपको ये करना होगा आपके आसपास के जीतने भी Plot, या Flat है उनके owner से बात करके रखना होगा, और जब भी कोई Customer लेने के लिए आए उनको वो दिखाये, इसमे आपका behavior बहुत ही अच्छा रखना होगा, इसमे 1-4% तक का कमीशन owner/Customer या दोनों से ले सकते है |

3-Mobile Shop – मोबाइल शॉप

आज के मॉडर्न दुनिया मे सबको mobile चाहिए होता है, बिना मोबाइल के कोई रह ही नही सकता है | आप अपने घर के आसपास जगह मे एक मोबाइल शॉप खोल सकते है , इसमे भी कम इनवेस्टमेंट मे ज्यादा मुनाफा होता है | आप अपने मोबाइल शॉप को E-Commerce बिज़नस से भी जोड़ सकते है जैसे –Amazon,Flipkart etc. इससे छोटे से जगह मे ही दोगुना लाभ हो जाएगा | साथ मे आप सिम कार्ड,Mobile accessories और मोबाइल रीचार्ज भी रख सकते है |

4-Grocery Shop Business – किराना की दुकान

किराना की दुकान को हमेशा से एक अच्छा small Business माना जाता है, इस बिज़नस को करने के लिए कोई Extra Skill की जरूरत नही होती है | और ये बिज़नस तुरंत चल जाता है, बस आपको ये करना होगा जहा पर दुकाने कम हो और लोग ज्यादा रहते हों वहां दुकान लगाना एक अच्छा विकल्प हों सकता है |  आप Home delivery का option रख सकते है जिससे आपका फायदा और ज्यादा हों सकता है |

5-Blogging Business – ब्लॉगिंग बिज़नस

यह एक Low Investment business है , इस Business को करने के लिए बस आपके पास एक Laptop/Computer, Internet और 10000-20000 हजार रुपये चाहिए होता है।

यदि आप एक अच्छा वक्ता और एक अच्छा लेखन लिखते है तो आप अपने इस हुनर का उपयोग Online Blogging के जरिये कर सकते है | इससे आपको दो फायदा हों सकता है । एक तो आप अपने ज्ञान के सागर को सबके सामने रख सकते है जिससे दूसरे लोगो को फायदा होगा और दूसरा इससे आप अच्छा खासा Money कमा सकते है | इस बिज़नस मे एक कहावत बहुत अच्छा Fit होता है –एक पंथ दो काज |

मै खुद एक Part Time Blogging करता हूँ, और मै बहुत सारे Blogging Website को जनता हूँ जो बस 1-2 साल मे ही लाखो रुपये कमा लेते है |

6-Lady Beauty Parlour Business – महिला ब्यूटी पार्लर

ये Business महिलाओ के लिए सबसे अच्छा है | कम पूंजी मे आप इस बिज़नस को शुरू कर सकते है | यदि आपको इसमे रुंची है तो आप 6 Month का Beautician Course करके एक अच्छा सा Beauty Parlour खोल सकते है और  आप इस बिज़नस को अपने घर मे भी खोल सकते है | आप online service के जरिये costumer के घर जा कर service दे सकते है जिससे आपको दोगुना लाभ मिल सकता है | आजकल Metro City मे इसका बहुत ज्यादा demand है 

पढ़ें इससे जुड़े रोचक Article –

Best Hindi Blog और Blogger कमातें है लाखों रुपये

7-Event Management – इवैंट मैनेजमेंट

Event Management एक अच्छा स्माल Business है | भारत देश एक सांस्कृतिक, त्योहारों और उत्सव का देश है, और यहाँ जन्मदिन, शादिया, त्योहार और उत्सव बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता  है, और आज के Time मे किसी के पास वक्त नही है की इसको Manage कर सके। इस वजह से बहुत सारे लोग Event Manage करने वालों को Contract दे देते है |

आप इसमे पूरे टोटल खर्च पर अपना Profit % जोड़कर Fees ले सकते है | बहुत सारे Event Manager है जो Event Time पर आपको worker भाड़े पर दे देते है जिससे आपके Manpower की requirement भी पूरी हो जाती है | Future के हिसाब से ये सबसे Fastest growing Small Business है |

 8-GYM/HEALTH CLUB  – जिम/हैल्थ क्लब 

GYM/HEALTH CLUB भी एक अच्छा Small Business है | छोटे शहर हो या Metro City आजकल किसी के पास time नही है की अपने Health और Fitness पे ध्यान दे सके | कम time मे ज्यादा से ज्यादा Time का उपयोग हो सके इसलिए लोग GYM/HEALTH CLUB जाते है जिससे वहाँ Workout करके अपने Body को अच्छा बनाए रखने की कोशिश करते है | आप चाहे तो Club Member का स्कीम रख सकते है और कुछ अच्छा लुभावना स्कीम देकर उनको permanent अपने GYM/HEALTH CLUB का Member बना सकते है |

 9- Computer/Laptop Repairing Business – कंप्यूटर/लैपटॉप की रिपेयरिंग

 Computer/Laptop/Mobile Repairing के business को आप बहुत ही कम पूंजी मे शुरू कर सकते है |  यदि आपका इसमे Interest है तो आजकल मार्केट मे इसके बहुत सारे Courses कराये जाते है जो मात्र 3-6 Month मे पूरा हो जाता है | Computer/Mobile के बढ़ते उपयोग को देखते हुए ये एक अच्छा विकल्प है | बस आपकी रुचि इसमे होना चाहिए |

 10-Trainer/Tutor – प्रशिक्षक/ट्यूटर

कम पूंजी मे अच्छा benefit चाहिए तो Trainer/Tutor का बिज़नस बहुत ही अच्छा है | आजकल हर Company,College,Hospital इत्यादि मे अपने staff को training देने के लिए एक trainer की जरूरत होती है और यदि आप एक अच्छे वक्ता और किसी विषय  मे आपका मजबूत पकड़ है तो आप उस क्षेत्र मे ट्रेनिंग देकर आप अच्छा खासा पैसे कमा सकते है | और जब लगे की आपके पास बहुत ज्यादा work है तो आप Freelancer trainer को रख सकते है जिससे आपका Manpower की requirement भी पूरा हो जाएगा और आपका बिज़नस और तेजी से growth करेगा |

 11-Interior Decorator – इंटीरियर डेकोरेटर

आजकल हर व्यक्ति चाहता है उसका घर, ऑफिस सुंदर दिखे, अच्छा दिखने के लिए लोग Interior Designer को अपना घर और ऑफिस सजाने के लिए दे देते है | इस business मे profit margin बहुत ज्यादा होता है | इस business को करने के लिए बस New Ideas की जरूरत होती है और यदि आपके पास Talent है तो आप के लिए ये Business फायदे का सौदा हो सकता है |

12-Online Shop – ऑनलाइन शॉप 

आज का समय Online Marketing का है और इसमे फायदा भी बहुत अच्छा होता है | हम बात कर रहे है E-Commerce के जरिये अपने Product को बेचने की | आप अपने product को Flipkart,Amazon जैसे E-Commerce के जरिये बेचे इस Business को आप अपने घर बैठे भी कर सकते है |

 13-Vehicle Wash/Repairing – गाड़ी धोना / रिपेयरिंग  

आजकल सबके पास Car,Bike होता है और ये business आजकल trend मे है, आप Home Service दे सकते है और इसमे profit margin भी ज्यादा है | बड़े – बड़े लोग अपार्टमेंट मे रहते है और सबके पास अपनी गाड़ी होती  ही  है,  तो आप किसी एक दो society को पकड़े और वहाँ पे Membership बना कर ये business को रन करा सकते है |

 14-Plant Shop – पौधों की दुकान

आज के Time मे सभी लोग Pollution से परेशान है , पेड़ – पौधे कम होते जा रहे है और घर,अपार्टमेंट और Pollution बढ़ता जा रहा है, अब लोग अपने घर के अंदर Organic Plants लगा रहे है, जिससे इसके business मे अच्छा खासा इजाफा हुआ है और आज के समय मे ये business अच्छे से फल फूल रहा है 

 15-Photography – फोटोग्राफी 

भारत एक सांस्कृतिक,उत्सवों और त्योहारों का देश है और यहाँ पर हर दिन शादिया और जन्मदिन धूम धाम से मनाया जाता है | उन यादों को कैद करने के लिए Photographer की जरूरत पड़ती है और आजकल pre-wedding का जमाना है और इसके लिए लोग बहुत ज्यादा खर्चा करते है | इस Business में Low Investment Higher Profit होता है |Photography का जुनून हो तो आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है |

16-Bakery Business – बेकरी 

Long-Term Business के लिए Bakery एक अच्छा विकल्प है , इसको  शुरुआत करने मे ज्यादा पूंजी की जरूरत नही होती और आप अपने बने product का Home Delivery भी करवा सकते है | आप अपने bakery shop पे Biscuit,Cake,Toast इत्यादि बना कर Local market मे deliver करा सकते है |

 17-Home Canteen – होम कैंटीन

Student हो या नौकरी करते हो सबके पास time नही होता की घर से खाना बना कर ले जाए या घर पे खाना खाये इस वजह से लोग Tiffin System लगवा लेते है | आप एक Home Canteen खोल कर उनके जरूरतों को पूरा कर सकते है | आप टिफ़िन को घर या ऑफिस पर deliver करवा सकते है | ये Business महिलाओ के लिए बहुत ही अच्छा है | यदि आपका भोजन अच्छा है तो आपको Customer खोजने की जरूरत नही होगी Customer खुद आपके पास आयेगा |

18-Creche Services – शिशु-गृह सेवा

आज की महिला पुरुषो से आगे निकल रही है, अब वो जमाना गया जब महिलाए घर पर रहती थी और घर और बच्चे सबका ख्याल रखती थी | महिलाए आज भी अपना काम बखूबी ही करती है और पुरुषो से ज्यादा काम करती है |

परंतु इन सब के बीच मे बच्चे का सही से ख्याल रखने के लिए Crech Service का Demand बहुत ज्यादा बढ़ गया है | ऑफिस जाते वक़्त हम अपने बच्चे को Creche मे छोड़ देते है और ऑफिस से आते वक़्त हम ले आते है | एक अच्छा Creche महीने मे लाखो रुपये कमा लेते है |

 19-Breakfast Corner Shop – नाश्ते की दूकान

सुबह का समय हो या ऑफिस से आने का वक़्त हो कभी – कभी हमारे पास इतना वक़्त नही होता की Breakfast या snacks बना सके | आप 30000-40000 रुपये मे आप इस Business को खोल सकते है और स्वादिष्ट व्यंजन हो तो आपके business को कोई नही रोक सकता चलने से | इसमे भी कम पूंजी मे Profit ज्यादा मिलता है |

20-Incense stick Business – अगरबत्ती का बिज़नेस

अगरबत्ती एक ऐसा Product है जो हर धर्म के लोग प्रयोग करते है | सुबह – सुबह सबका घर सुगंध से महक जाए और पूजा अर्चना करने के लिए लोग अगरबत्ती को जलाते है | अगरबत्ती के Business मे कम लागत मे ही अच्छा profit मिल सकता है |

21-Jewelry making – जेवेलरी डिज़ाइनर 

सभी व्यक्ति किसी न किसी रूप मे Jewellery पहनते है और इस वजह से एक अच्छा Jewellery Designer इसमे अच्छा खासा Profit कमा सकता है | 

 22-Wedding Planner-शादी प्लानर 

हमे अपने शादियो को अच्छे से organize करने के लिए एक wedding planner की जरूरत होती है | पहले के लोग शादियो को खुद Organize करते थे और उसमे ही व्यस्त हो जाते थे और उसमे भी लोग कोई न कोई कमी निकाल देते थे | आज के समय मे किसी के पास इतने वक़्त नही है की हम इन सब कामो को देख सके | एक अच्छा wedding planner अच्छा खासा Profit कमाता है |

23-Dance Classes – नृत्य कक्षाएं

इस business को शुरू करने के लिए किसी ऑफिस की जरूरत नही है यदि आप एक अच्छे Dancer है तो आप ये काम घर पे ही कर सकते है | वैसे भी आजकल के बच्चे बहुत सारे activity करते रहते है और इनमे से dance सबको बहुत पसंद है | एक अच्छा dancer एक बच्चे से 1500-2000 रुपये चार्ज करते है | आपका Business चल गया तो आप एक छोटा सा institute खोल कर बड़े स्तर पे सीखा सकते है |

 24-DSA(Loan)– डीएसए लोन

यदि आपको Finance की जानकारी है तो आप एक DSA Code लेकर उसको अच्छे से चला सकते है इसमे कम लागत मे बड़ा मुनाफा होता है | बस आपको Bank और लोन वाली company से बात करके एक code लेना होता है और जब भी आप किसी Customer को अपने DSA के जरिये लोन दिलवाएंगे आपको (.5%-1% ) तक का कमीशन मिलता है |

 25- Pets Food Store – पालतू जानवरों के भोजन की दुकान

आजकल सभी लोग लगभग अपने घर मे Fish या Dog तो रखते ही है , तो आप एक Pets Food Shop खोल सकते है जो एक अच्छा  विकल्प है और साथ मे आप कम से कम Fish भी रख सकते है जिसका Demand भी बहुत ज्यादा है |

 26-Freelancing Work – फ्रीलांसिंग कार्य 

आज का Time कुछ Extra करने का है एक Job या एक छोटा Business से कुछ नही हो सकता | इसके लिए सबसे अच्छा विकल्प है Freelancing का | यदि आप एक Web Developer है तो आप web Development का काम कर सकते है | जॉब से हट के Client पकड़े और उनको अच्छा service दे | यदि आप एक अच्छा वक्ता है तो Trainer का काम कर सकते है | ऐसे ही आप जिस क्षेत्र मे है उस क्षेत्र का कार्य कर सकते है और Extra Earning कर सकते है |

Other Small Business Ideas With Low Investment in Hindi

कुछ Small Business Ideas With Low Investment in Hindi निम्न प्रकार से हैं 

27-Travel Agency – ट्रेवल एजेंसी

28-E-book Author – ई-बुक लेखक

29-Fashion Designer – फैशन डिजाइनर

30-Security Agency – सिक्यूरिटी एजेंसी

31-Paper Products Manufacturing – पेपर प्रोडक्ट निर्माण

32-Handicrafts – हेंडीक्राफ्ट

33-Gift Store – गिफ्ट स्टोर

34-Baby Product Shop – बेबी प्रोडक्ट शॉप

35-Mother Product Shop – मदर  प्रोडक्ट  शॉप 

36-Insurance Broker – इंश्योरेंस एजेंट.

37-Fashion Boutique – फैशन बुटीक

38-Computer Trainer – कंप्यूटर ट्रेनर

39-Dairy and Sweets Shop – डेयरी और मिठाई की दूकान

40-Used Car Dealership – यूज्ड कार डीलरशिप

41-Driving School – ड्राइविंग स्कूल

32-Online Green Products Store – ऑनलाइन ग्रीन प्रोडक्ट्स स्टोर

43-Vegetable and Fruit Shop – सब्जी और फल की दुकान

44-Toy Shop – खिलौना शॉप

45-Chocolate making – चॉकलेट बनाना

46-Biscuit Making – बिस्कुट मेकिंग

47-Building Materials – बिल्डिंग मैटेरियल्स

48-Travel Agency Business – ट्रेवल एजेंसी

49-Gift Baskets Business Idea – गिफ्ट बास्केट बिजनेस आइडिया

50-Ice Cream Shop – आइस क्रीम की दुकान

51-E – Friend –  ई – मित्र

52-Paan Shop – पान की दूकान

53-Gym Trainer – जिम ट्रेनर

54-Vehicle Service Center – वाहन सेवा केंद्र

55-Sport Coaching – खेल प्रशिक्षक

56-Swimming Trainer – स्विमिंग  ट्रेनर

57-Youtube Channel – यूट्यूब  चैनल

58-E-Coaching – इ-कोचिंग

59-Tea Shop – चाय की दुकान

60-Maggi & Momos Shop – मैगी और मोमोज शॉप

61-Juice Shop – जूस की दूकान

62-Furniture Shop – फर्नीचर शॉप 

63-Old Furniture Shop – पुराना फर्नीचर शॉप  

64-Social Media Service – सोशल मीडिया सर्विस

65-Electronic & Electric Shop – इलेक्ट्रॉनिक स्टोर

66-Hardware Shop – हार्डवेयर शॉप

आपको हमारा Small Business Ideas With Low Investment in Hindi में कैसा लगा , प्लीज Comment Box में कमेंट करके जरूर बताये और यदि आपके पास कुछ (Small Business Ideas With Low Investment in Hindi) में कुछ आईडिया है तो आप हमे जरूर मेल कर सकते है | 

Leave a Comment