सुकन्या समृद्धि योजना – आज ही निवेश करें और अपनी बेटी का भविष्य उज्जवल करें (sukanya samriddhi yojana 2020)
भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samriddhi yojana) की शुरुवात 2015 में की गयी थी. इसका मुख्य उद्देश्य देश की बेटियों को आगे बढ़ाने का है.यह योजना सरकार की “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना का ही एक हिस्सा है।अगर आपके घर में भी बेटी है तो आज ही आपको भी सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करना चाहिए. आज हम जानेंगे की आप अपनी बेटी के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट या खाता कैसे खुलवा सकते है।
आप 250 Rs तक की राशि से भी यह खाता शुरू कर सकते हैं. और छोटी छोटी बचत करके इसमें राशि जमा करवा सकते हैं जो आपको आगे चलकर अच्छा फायदा देगी. और आपकी बेटी के शादी या उच्च शिक्षा में बहुत काम आएगी।
यहाँ हम आपको सुकन्या समृद्धि योजना से जुडी सारी जानकारी हम देंगे-
क्या है सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samriddhi khata yojana) और इससे जुड़ी जानकारी (sukanya samriddhi scheme details in Hindi) और इसके क्या फायदे हैं (benefits of sukanya samriddhi yojana in hindi)
क्यों करें निवेश – छोटी राशि बड़ा फायदा (sukanya samriddhi yojna in hindi- Invest small get high benefits)
अगर आप आज मतलब 2020 में अकॉउंट खुलवाते हैं और आप 1000 Rs सालाना जमा करें तो भी मैच्योरिटी के समय आपको लगभग 50000 Rs मिलेंगे। 1000 Rs तो कोई भी जमा कर सकता है एक साल में।
वहीँ अगर आप थोड़ी मेहनत करके 30000 सालाना भी जमा करवा देते हैं तो आपको लगभग 1400000 Rs मिलेंगे।
इससे ही आप अनुमान लगा लीजिये कि आपको कितना फायदा मिल रहा है सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने से।
सुकन्या समृद्धि योजना की मुख्य विशेषताएं (what is sukanya samriddhi yojana in hindi):
- – नार्मल सेविंग्स अकाउंट या फिक्स डिपाजिट से काफी ज़्यादा रिटर्न्स
- – भारत सरकार द्वारा चलित इसलिए किसी तरह का रिस्क नहीं है
- – कम से कम 250 और ज़्यादा से ज़्यादा 150000 rs जमा कर सकते हैं एक साल में – यह रकम आसानी से जमा किया जा सकता है अपनी क्षमता के हिसाब से
- – सारा अमाउंट या राशि टैक्स फ्री रहती है (sukanya samriddhi yojana 80c) – राशि पर मिलने वाला इंटरेस्ट भी – तो आप इससे अपना टैक्स भी बचा सकते हैं । इस खाते में जमा की गयी राशि 80 c के अंतर्गत आती है इसलिए यह टैक्स फ्री होती है।
सुकन्या समृद्धि योजना- कुछ ज़रूरी जानकारी:
- इंटरेस्ट रेट(sukanya samriddhi interest rate): आपको इसमें 8.4% तक का इंटरेस्ट रेट मिल जाता है (यह रेट हर साल सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है).
- लॉक-इन टाइम(Lock-in Time): अकाउंट ओपन करवाने की तारीख से 21 साल तक – मतलब इससे पहले आपको जमा की गयी राशि नहीं मिलेगी।
- आपकी बेटी की उम्र 10 साल या उससे कम की होनी चाहिए जब आप यह खाता खुलवा रहे हो।
- आपको राशि केवल 15 साल तक ही जमा करनी होती है (खाता खोलने की तारिख से लेकर अगले 15 साल तक)
- पार्शियल विथड्रॉल (Partial Withdrawal) या आंशिक राशि आप निकाल सकते हैं जब आपकी बेटी 18 साल की हो जाये
किन डाक्यूमेंट्स की ज़रूरत पड़ेगी आपको खाता खुलवाने के लिए : (Documents required for opening SSY account)
– सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट ओपनिंग फॉर्म (SSY or Sukanya Samriddhi Yojana Account Opening Form)
– बच्ची का बर्थ सर्टिफिकेट (Birth Certificate of the girl child)
– ID प्रूफ (ID Proof)
– रेजिडेंस प्रूफ (Residence Proof)
कैसे खुलवाए सुकन्या समृद्धि योजना में खाता : (sukanya samriddhi account open online , sukanya samriddhi in post office)
आप सुकन्या समृद्धि खाता किसी भी अधिकारित पोस्ट ऑफिस(sukanya samriddhi account post office) ब्रांच या बैंक की शाखा में जाकर खुलवा सकते हैं। ज़्यादातर वह सभी बैंक और पोस्ट ऑफिस की शाखाएं जहाँ PPF अकाउंट खुलवाने की सुविधा है वहां से सुकन्या समृद्धि खाता भी खुल जाता है। आप अपने नज़दीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस ब्राँच में पता करके आसानी से यह खाता खुलवा सकते हैं।
आप ऑनलाइन भी यह अकाउंट खुलवा सकते है। बस आपके पास ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। बैंक में खुलवाने से आपको यह फायदा मिल जाता है कि आपको हर बार ब्रांच में जाकर राशि जमा नहीं करनी पड़ेगी और आप आसानी से ऑनलाइन ही खाते में राशि जमा कर सकते हैं।
क्या हम बाद में बच्ची का नाम बदल सकते हैं एक बार अकाउंट खुल जाने पर:
जी हाँ हम आसानी से नाम को अपडेट करवा सकते हैं। इसके लिए आपको जिस ब्रांच में आपका खाता है वहां जाकर एक फॉर्म भरना होगा। इसके बाद नाम में परिवर्तन हो जायेगा।
क्या हम सुकन्या समृद्धि खाता ट्रांसफर करवा सकते हैं :
हम बहुत ही आसानी से अपना सुकन्या समृद्धि खाता ट्रांसफर करवा सकते हैं। इसके लिए अपने बैंक या पोस्ट ऑफिस के ब्रांच में जाकर आपको अकाउंट ट्रांसफर फॉर्म भरना होगा और जहाँ ट्रांसफर करवाना है वहां का पूरा एड्रेस और नाम भर कर कमा करना होगा। इसके बाद अकाउंट ट्रांफर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और कुछ ही दिन में आपका अकॉउंट ट्रांफसर हो जायेगा।
क्या होगा अगर हम किसी साल मिनिमम राशि जमा ना कर सके :
अगर किसी कारणवर्श आप मिनिमम राशि जो की 250 Rs है जमा ना कर सकें तो भी आप अकाउंट कंटिन्यू कर सकते हैं। आपको बस 50 Rs का जुरमाना या लेट फीस देना होगा उसके साथ साथ उस साल की राशि भी जमा करनी होगी। इसके बाद आपका अकाउंट कंटिन्यू रहेगा।
और अगर आप यह राशि भी जमा नहीं कर पाए मतलब आप अकाउंट कंटिन्यू नहीं कर पाए तो अब तक की जमा की गयी राशि और उस पर सेविंग्स अकाउंट की डर से जितना भी राशि बनेगा वह आपके खाते में आ जायेगा जिसे आप निकाल सकते हैं।
क्या हम सुकन्या समृद्धि खाता मैच्योरिटी से पहले बंद कर सकते हैं : (Sukanya Samriddhi Yojana- Pre Mature Withdrawal)
केवल कुछ परिस्तिथियों में ही सुकन्या समृद्धि खाते को मैच्योरिटी से पहले बंद कर सकते हैं जैसे-
– अगर बच्ची की असामयिक मृत्यु हो जाए – ऐसे में आप डेथ सर्टिफिकेट के आधार पर अकाउंट बंद करवा सकते हैं। जितना भी बैलेंस और इंटरेस्ट बना होगा वह बच्चे के माता या पिता जको मिल जायेगा।
– बहुत ही विषम परिस्थिति आ जाये और आप राशि जमा करने में सक्षम नहीं हैं – यह कम से कम अकाउंट खुलवाने के 5 साल बाद ही हो सकता है वह भी काफी मुश्किल से। इसमें कई रूल्स और रेगुलेशंस आते हैं और यह देखा जाता है की क्या सचमे आप राशि जमा नहीं कर सकते। जैसे कोई मेडिकल एमर्जेन्सी आ जाये।
और अगर किसी अन्य कारण से आप फिर भी अपना खाता बंद करवाना चाहते हैं तो आपको सेविंग्स अकाउंट के इंटरेस्ट रेट पर जो भी राशि बनेगी वह दे दी जाएगी और अकाउंट बंद किया जा सकता है।
अगर पिता की मृत्यु हो जाये तो सुकन्या समृद्धि खाते को कैसे नियमित करें:
अगर पिता या गार्डियन की मृत्यु हो जाए और बच्ची की उम्र 10 साल से कम है तो बच्ची की माँ या माँ ना होने पर कोई दूसरा केयरटेकर मतलब जो भी बच्ची को संभाल रहा हो वह अकाउंट को संभाल सकता है। ऐसे में बस उस गार्डियन के डाक्यूमेंट्स सबमिट या जमा करने पड़ेंगे।
अगर बच्ची 10 साल से बड़ी है तो वह खुद भी अकाउंट को संभल सकती है या चाहे तो उसे बंद कर सकती है।
क्या सुकन्या समृद्धि अकाउंट में पैसे हर महीने दाने होते हैं
सुकन्या समृद्धि अकाउंट में आप अपनी सुविधा अनुसार कभी भी पैसा जमा कर सकते हैं। आप चाहे तो एक साथ करें या जब भी आप के पास कुछ पैसे आएं तब कर दें इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता। इसकी टैक्स कैलकुलेशन अप्रैल से मार्च तक मानी जाती है। मतलब आपका साल 1 अप्रैल से शुरू होता है और अगले 31 मार्च तक माना जायेगा। तो आप इस बीच कभी भी पैसा जमा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
What is Share Market In Hindi – शेयर मार्केट क्या होता है – शेयर बाजार का सम्पूर्ण ज्ञान
65 Low Investment Business Ideas in (Hindi) – कम पूँजी से बिज़नेस शुरू करने के नए आइडियाज