home remedies for wisdom tooth pain in hindi-अकल दाढ़ दर्द के कारण, लक्षण और घरेलू इलाज

wisdom tooth pain in hindi : आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आएं हैं अकल दाढ़ दर्द के कारण, लक्षण और घरेलू इलाज – home remedies for wisdom tooth pain in hindi के बारे में जानकारी। हर किशोर की जिंदगी में ऐसा टाइम आता है जब उसके अंदर शारीरिक बदलाव के साथ-साथ मानसिक बदलाव भी आते हैं। ऐसा ही एक बदलाव अकल दाढ़ है। बताते चलें कि अकल दाढ़ निकलने की प्रक्रिया में किसी को बहुत तेज दर्द हो सकता है तो किसी को हल्का। इसके अलावा बता दें कि इसके कारण मुंह में दर्द तो होता ही है साथ ही साथ सूजन की परेशानी भी हो जाती है। तो अगर आप किशोरावस्था में हैं और अकल दाढ़ का कोई घरेलू उपाय ढूंढ रहे हैं तो हमारे आज के इस आर्टिकल को सारा पढ़ें और जानें इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी।

अकल दाढ़ क्या होती है (what is wisdom tooth in Hindi)

सबसे पहले यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि अकल दाढ़ एक ऐसा दांत है जो सबसे लास्ट में निकलती है। आमतौर पर हर इंसान के चार अकल दाढ़ निकलती हैं दो ऊपर और दो नीचे जबड़े में। साथ ही साथ बता दें कि यह बहुत धीरे-धीरे निकलती हैं और इसीलिए इनके निकलने की प्रक्रिया में सालों लग जाते हैं।

अकल दाढ़ में दर्द होने के कारण क्या होते हैं (wisdom tooth pain causes in Hindi)

जिन लोगों के अकल दाढ़ निकलती है उसमें बहुत दर्द होता है जिसके एक नहीं कई कारण हो सकते हैं जिसके बारे में हम यहां जानकारी दे रहे हैं –

  • जिस टाइम अकल दाढ़ निकलती है तो वह मसूड़े को प्रभावित करती है क्योंकि यह टेढ़े मेढ़े तरीकों से निकलती है। इस वजह से व्यक्ति को बहुत दर्द होता है।
  • अकल दाढ़ निकलती है तो वह आसपास के दांतो को भी प्रभावित करने लगती है और इस वजह से भी दर्द होता है।
  • कई बार जबड़े में जगह नहीं होती जिसकी वजह से अकल दाढ़ ठीक से निकल नहीं पाती जिसकी वजह से दर्द होता है।
  • कई बार दांत में इन्फेक्शन भी हो जाता है तो तब भी दर्द होने लगता है।

Akal daadh dard (Wisdom Tooth Pain in hindi) ka ilaj, karan ke saath saath Akal daadh dard (Wisdom Tooth Pain) ki dawa aur upchar in hindi(Wisdom Tooth Symptoms in Hindi)

जब किसी इंसान के अकल दाढ़ निकलने वाली होती है तो उसके कुछ लक्षण होते हैं जो वह महसूस करता है। उन लक्षणों के बारे में जानकारी हम निम्नलिखित आपको बता रहे हैं जैसे कि –

  • मसूड़ा लाल हो जाना या फिर उसने सूजन आना।
  • बहुत तेज दर्द होना।
  • जबड़े के नीचे वाले हिस्से में सूजन बनी रहना।
  • मुंह खोलने और बोलने में परेशानी।
  • खाना खाने में कठिनाई होती है।
  • मसूड़ों से मवाद भी निकलने लगती है।
  • सांस में बदबू।
  • बुखार हो जाता है।

अकल दाढ़ दर्द को दूर करने के लिए घरेलू उपाय क्या हैं (Home Remedies for wisdom tooth pain in Hindi)  

अकल दाढ़ निकलने पर किसी इंसान के हल्का दर्द होता है तो किसी के बहुत तेज दर्द होता है और इसकी वजह से बहुत से लोगों को स्वेलिंग की परेशानी भी हो जाती है। लेकिन कुछ ऐसे घरेलू उपाय हैं जिनको अपनाकर काफी हद तक अकल दाढ़ के दर्द को कम या खत्म किया जा सकता है जिनके बारे में हम निम्नलिखित जानकारी दे रहे हैं-

लौंग से करें दर्द दूर

सालों से लौंग को दांत के दर्द के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। यहां बता दें कि इसमें एंटीमाइक्रोबियल, एंटीफंगल, एंटीवायरल और एंटीस्पेटिक गुण पाए जाते हैं जो अकल दाढ़ के दर्द को काफी कम कर सकते हैं। इसलिए आप लौंग या फिर लौंग ऑयल को अपनी अकल दाढ़ के नीचे दबा लें और दिन में कम से कम दो-तीन बार ऐसा करें इससे आपको दर्द से राहत मिल जाएगी।

नमक का पानी करें उपयोग

नमक के अंदर दर्द दूर करने वाले गुण मौजूद होते हैं इसीलिए जब भी किसी के गले में दर्द होता है या दांत में दर्द होता है तो डॉक्टर नमक वाले पानी से कुल्ला करने की सलाह देते हैं। तो ऐसे में आप अपनी अकल दाढ़ के दर्द को ठीक करने के लिए एक गिलास गर्म पानी लेकर उसमें एक या दो चम्मच नमक डाल लें और फिर इससे कुल्ले करें।

लहसुन से भगाएं अकल दाढ़ दर्द

लहसुन के अंदर एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों के साथ-साथ एलिसिन नामक योगिक भी पाया जाता है। इसके अलावा यह आपके मुंह में इंफेक्शन भी नहीं होने देता। इसलिए दो लहसुन की कलियां लेकर उनका पेस्ट बना लें और अकल दाढ़ के उस हिस्से में लगाएं जहां पर दर्द हो रहा हो। कुछ देर तक इसे ऐसे ही दबाकर रखें। इस तरीके को आप दिन में तीन या चार बार कर सकते हैं।

नारियल के तेल से ऑयल पुलिंग

ऑयल पुलिंग के द्वारा आप अपने मसूड़ों की सूजन को काफी कम कर सकते हैं। इसलिए नारियल के तेल को इस्तेमाल करके अकल दाढ़ के दर्द को कम किया जा सकता है। इसके लिए एक बड़ा चम्मच नारियल तेल का लेकर उसे अपने मुंह में डाल लें और तकरीबन 5-10 मिनट तक इसे अपने मुंह में घुमाएं और उसके बाद इसे थूक कर गुनगुना पानी लेकर उससे कुल्ला कर लें।

हींग करें यूज

हींग सिर्फ एक मसाला ही नहीं है बल्कि एक औषधि भी है। आमतौर पर इसका इस्तेमाल सर्दी जुखाम या फिर दर्द के लिए किया जाता है। इसके अंदर एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण के अलावा एनाल्जेसिक गुण भी पाए जाते हैं जिसकी वजह से आप अपनी अकल दाढ़ के दर्द को भगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ एक चुटकी भर हींग लेनी है और आधा चम्मच मौसंबी का जूस ले लेना है। इन दोनों को आपस में मिलाकर फिर इसमें रूई भिगोकर अपनी अकल दाढ़ के नीचे, वहां दबा ले जहां दर्द है। कुछ देर तक दबाएं रखने के बाद फिर कॉटन को हटाकर गुनगुने पानी से अच्छी तरह से कुल्ला कर सकते हैं।

सेब का सिरका अकल दाढ़ के दर्द के लिए

सेब का सिरका आपके दांत के दर्द को कम करने के अलावा दांतो को साफ रखने में भी हेल्पफुल होता है। इसलिए एक गिलास पानी लेकर उसमें एक चम्मच सेब का सिरका मिलाकर उसको माउथवॉश की तरह इस्तेमाल करें। इससे आपको अकल दाढ़ में होने वाले दर्द से राहत मिलेगी।

आइस पैक करें इस्तेमाल

जब किसी हिस्से पर बर्फ लगाई जाती है तो वह सुन्न हो जाता है जिसकी वजह से वहां पर फिर दर्द महसूस नहीं होता। इसलिए आप कुछ बर्फ के टुकड़े या आइस पैक लेकर अपने गाल पर वहां रखें जहां दर्द है। थोड़ी देर में ही आपको आराम मिल जाएगा। यह उपाय आप दिन में कम से कम 3 या 4 बार कर सकते हैं।

अकल दाढ़ निकलने पर ये सब ना करें

जब आपकी अकड़ दाल निकले तो उस टाइम आपको दवाइयों और घरेलू उपायों के अलावा भी कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा जिससे कि आप जल्द से जल्द दर्द से छुटकारा पा सकें जैसे कि –

  • अगर आपने अकल दाढ़ की सर्जरी कराई है तो कुछ घंटों तक खाएं पिएं नहीं और बात भी ना करें।
  • अकल दाढ़ वाली जगह को बार-बार ना छुएं और ना ही वहां जीभ लगाएं क्योंकि इस तरह से वहां पर इंफेक्शन या फिर खून निकल सकता है।
  • जिस तरफ दर्द है उस तरफ वाले गाल पर आइस पैक से सिकाई करें।
  • खाने में हल्की फुल्की चीजें खाएं।

ये भी पढ़े : Healthy Foods in Hindi & heart {healthy foods} -स्वस्थ आहार और इसके फायदे

कंक्लुजन

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल home remedies for wisdom tooth pain in hindi-अकल दाढ़ दर्द के कारण, लक्षण और घरेलू इलाज और इस पोस्ट में हमने आपको (wisdom tooth pain in hindi) से जुड़ी हुई सारी महत्वपूर्ण जानकारी दे दी है जो कि आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद रहीं होंगी। इसलिए अंत में हमारी आपसे यही रिक्वेस्ट है कि अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे दूसरों के साथ भी जरूर शेयर करें और यदि आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं ।

Leave a Comment