Republic Day Shayari in Hindi – 26 जनवरी गणतंत्र दिवस 2023 शायरी

Republic Day Shayari in Hindi 2023 : दोस्तों हर साल भारत में 26 January को गणतंत्र दिवस बड़े धूम – धाम से मनाया जाता है , हमे गर्व है की हम सभी इस गणतांत्रिक देश के निवासी हैं, जिसे सरल शब्दों में प्रजातंत्र, लोकतंत्र या जनतंत्र भी कहा जाता है। आयोजन समारोह में हर वर्ष मुख्य अतिथि को भी आमंत्रित किया जाता है, गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधान मंत्री, राष्ट्रपति, नेता व देश के सभी नागरिक दिल्ली के इंडिया गेट में हो रहे आयोजन समारोह को देखने हेतु शामिल होते है।

और स्मार्ट ज़िन्दगी के इस अवसर पे मैं आपके लिए कुछ बेहतरीन हिंदी में शायरी लेकर आया हूँ । आप इन देश भक्ति शायरी को अपने स्टेटस अपने फेसबुक पेज और दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ।

Republic Day Shayari in Hindi , Happy Republic Day Quotes in Hindi with Image Slogans , 2023 Republic Day Shayari , Republic Day 2023 Hindi Shayari , Shayari for Republic Day , Shayari of Republic Day 2023 , Hindi Shayari on Republic Day , 26 January Republic Day Shayari , 26 January Shayari in Hindi 2023 , Gantantra Diwas Par Shayari

Republic Day 2023 Hindi Shayari
Republic Day 2023 Hindi Shayari

आओ झुक कर सलाम करें उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है

 

आज सलाम है उन वीरों को
जिनके कारण ये दिन आता है
वो माँ भी खुशनसीब होती है
बलिदान जिसके बच्चों का देश के काम आता है

 

देश भक्तो की बलिदान से
स्वतंत्रा हुए है हम
कोई पूछे कोन हो
तो गर्व से कहेंगे
भारतीय है हम

 

याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम,
यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है

 

चलो फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं
याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी
जिनके कारण हम इस लोकतंत्र का आनंद उठाते हैं

 

आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा,
तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा,
हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा,
यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा

Republic Day Pe Shayari

इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है

26 January Ki Shayari

कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में,
भारत माँ का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में

Shayari on Gantantra Diwas

ना सरकार मेरी है !
ना रौब मेरा है !
ना बड़ा सा नाम मेरा है !
मुझे तो एक छोटी सी बात का गर्व है,
मैं “हिन्दुस्तान” का हूँ और “हिन्दुस्तान” मेरा है

Republic Day Ke Liye Status

सारे जहाँ से अच्छा,
हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी,
यह गुलिस्ताँ हमारा

Messages on Republic Day

चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिलो में थी जो वो ज्वाला याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे
देशभक्ति के खून की वो धारा याद कर लें

Whatsapp Shayari for 26 January

बलिदानों का सपना सच हुआ
देश तभी आजाद हुआ
आज सलाम करें उन वीरों को
जिनकी शहादत से ये गणतन्त्र हुआ

ये पढ़ना ना भूलें: 26 January Speech in Hindi 2023 – 26 जनवरी पर भाषण हिंदी में

Leave a Comment