Aloe Vera Uses For Hair in Hindi -बालों के लिए एलोवेरा के फायदे और घरेलू उपाय

Aloe Vera Uses For Hair in Hindi – बालों के लिए एलोवेरा के फायदे और घरेलू उपाय 

किसी भी इंसान के लिए बाल बहुत जरूरी होते हैं क्योंकि बाल सुंदरता का प्रतीक होते हैं। इसीलिए चाहे कोई महिला हो या फिर पुरुष हो उन सबकी तमन्ना होती है कि उनके बाल घने, मुलायम और मजबूत हों। ऐसे बाल पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय भी करते हैं पर फिर भी उनको बालों से जुड़ी हुई बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जब बाल रूखे सूखे और बेजान हो जाएं या फिर टूटने लगें तो ऐसे में समझ नहीं आता कि कौन सा उपचार करके बालों को हेल्दी बनाया जाए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एलोवेरा बालों से जुड़ी हुई बहुत सारी परेशानियों को दूर करने में आपकी सहायता कर सकता है। स्मार्ट जिंदगी के आज के इस आर्टिकल में (Aloe Vera Uses For Hair in Hindi) हम आपको बताएंगे कि कैसे आप एलोवेरा अपने बालों पर इस्तेमाल करके उन्हें मजबूत और सुंदर बना सकते हैं।

क्या बालों के लिए एलोवेरा अच्छा है ?

कई रिसर्च से यह बात सामने आई है कि एलोवेरा बालों के अलावा स्कैल्प के लिए भी बहुत अच्छा होता है। एलोवेरा बालों से जुड़ी हुई बहुत सी परेशानियों को ठीक करने में मदद कर सकता है। इसलिए यह कहा जा सकता है कि एलोवेरा बालों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।

एलोवेरा के फायदे –  Benefits Of Aloe Vera For Hair In Hindi

यदि आप जानना चाहते हैं कि एलोवेरा के फायदे बालों के लिए क्या-क्या है तो वो सभी फायदे निम्नलिखित हैं –

  • एलोवेरा के अंदर बहुत से पोषक तत्व होते हैं जो बालों को पोषण देने का काम करते हैं जिससे कि बालों का विकास तेजी से हो सकता है।
  • जो लोग डैंड्रफ और स्कैल्प की खुजली से परेशान हैं उन्हें चाहिए कि वो एलोवेरा का इस्तेमाल करें। एलोवेरा के अंदर एंटी डैंड्रफ प्रभाव होते हैं जिसकी वजह से यह डैंड्रफ को हटाकर स्कैल्प की खुजली को दूर करता है।
  • नियमित रूप से एलोवेरा का उपयोग करने से बालों को गिरने से बचाया जा सकता है। एलोवेरा के अंदर लाइसिन और सिस्टीन नामक तत्व होते हैं जो बाल झड़ने की समस्या को रोक सकते हैं।
  • एलोवेरा के अंदर एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण भी पाए जाते हैं और इसी वजह से यह स्कैल्प पर होने वाले इन्फेक्शन से बचाने में मददगार हो सकता है।
  • यह एक अच्छा कंडीशनर भी है क्योंकि यह बालों की नमी को बरकरार बनाए रखने में सहायता कर सकता है। ‌

एलोवेरा के उपयोग – Aloe Vera Uses For Hair In Hindi

यूं तो बालों का विकास करने के लिए एलोवेरा अकेला ही काफी अच्छा होता है पर अगर कुछ दूसरी चीजों के साथ मिलाकर इसे इस्तेमाल किया जाए तो इसका प्रभाव दुगना हो सकता है। एलोवेरा उपयोग करने के बारे में जानकारी इस तरह से है –

एलोवेरा और अरंडी का तेल

जब अरंडी के तेल के साथ एलोवेरा को मिक्स करके लगाया जाता है तो यह बालों को बढ़ाने में मदद कर सकता है। एक रिसर्च से यह बात सामने आई है कि अरंडी का तेल एक अच्छे हेयर कंडीशनर की तरह हो सकता है और इसका उपयोग करने से बाल के झड़ने और दो मुंहे बालों की समस्या से निजात पाई जा सकती है।

जरूरी सामान :

एलोवेरा जेल – एक कप ताजा

अरंडी का तेल – दो चम्मच

मेथी पाउडर – दो चम्मच

शावर कैप और तौलिया

उपयोग करने का तरीका

  • किसी साफ बर्तन में ऊपर लिखी गई सारी चीजों को डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • अब इस तैयार मिश्रण को अपने सारे बालों में और बालों की जड़ों में लगा लें।
  • उसके बाद अपने सिर को फिर शॉवर कैप से ढक लें।
  • इसे 2 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें और 2 घंटे बाद शैंपू करके बालों में कंडीशनर करके उन्हें तौलिए से सुखा लें।
  • हफ्ते में एक बार इस पैक को लगाया जा सकता है।

एलोवेरा और शहद

शहद के अंदर एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटी ऑक्सीडेंट प्रभाव होते हैं। इस वजह से यह बाल झड़ने की परेशानी को दूर करने के अलावा डैंड्रफ को भी कम करने में मदद कर सकता है।

जरूरी सामान :

एलोवेरा जेल – 5 चम्मच

नारियल तेल – 3 चम्मच

शहद – 2 चम्मच

उपयोग करने का तरीका

  • किसी साफ कटोरे में एलोवेरा जेल, नारियल तेल और शहद को डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • उसके बाद फिर इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों पर लगाएं और ध्यान रहे कि आप इस पेस्ट को सबसे ज्यादा बालों के मुंह पर ही लगाएं।
  • सारे बालों पर जब यह मिश्रण लग जाए तो उसके बाद फिर शॉवर कैप से अपने पूरे सिर को ढक लें और फिर आधे घंटे के लिए इसे ऐसे ही रहने दें।
  • जब आधा घंटा हो जाए तो उसके बाद शैंपू और कंडीशनर कर लें।
  • इस पेस्ट को आप हफ्ते में एक बार अपने बालों में लगा सकते हैं।

ये भी पढ़े : Benefits of Fenugreek (Methi) for Hair in Hindi-बालों के लिए मेथी के फायदे और उपयोग

Best Hair Straightening Creams In Hindi – जानिए सबसे अच्छे हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम के नाम

निष्कर्ष (baalo ke liye aloe vera ke fayde in hindi)

दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट जिसमें हमने आपको बालों के लिए एलोवेरा के फायदे और घरेलू उपाय बताए। हमने आपको बताया कि एलोवेरा बालों के लिए अच्छा होता है या नहीं और इसके साथ ही साथ एलोवेरा के फायदे भी बताएं। आप एलोवेरा का प्रयोग करके अपने बालों को लंबा और घना बना सके इसलिए हमने बालों के लिए एलोवेरा के कुछ उपाय भी बताए। हमें पूरी आशा है कि हमारा यह लेख आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा। यदि आपके लिए जानकारी अच्छी रही हो तो आप स्मार्ट जिंदगी के इस पोस्ट को उन लोगों के साथ भी शेयर करें जो बालों के लिए एलोवेरा के फायदे और घरेलू उपाय – Aloe Vera Uses For Hair in Hindi के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं।

Leave a Comment