Benefits of Mehndi for Hair in Hindi – बालों में मेंहदी लगाने के फायदे, लगाने का तरीका और नुकसान
मेहंदी का इस्तेमाल केवल हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए नहीं किया जाता बल्कि इससे बालों को भी सुंदर बनाया जा सकता है। कुछ लोग आमतौर पर अपने बालों में मेहंदी लगाकर सफेद बालों को छिपाते हैं। पर मेहंदी के इसके अलावा भी और भी बहुत से फायदे हैं जिनके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते। अगर आप भी बालों में मेहंदी के फायदे जानना चाहते हैं तो स्मार्ट जिंदगी के आज के इस आर्टिकल (Benefits of Mehndi for Hair in Hindi) को सारा पढ़ें। इस लेख में हम आपको बताएंगे बालों में मेहंदी लगाने के फायदे क्या क्या होते हैं और इसके नुकसान क्या है। इसके अलावा हम आपको बताएंगे की मेहंदी का उपयोग आप अपने बालों में कैसे कर सकते हैं।
मेहंदी क्या है – What is Henna In Hindi
मेहंदी एक औषधीय गुण वाला पौधा है जिसका साइंटिफिक नाम लॉसनिया इनर्मिस है। इसका उपयोग पुराने जमाने से हाथ पैरों और बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए किया जाता है। मेहंदी के अंदर एंटी ऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल, एंटी ट्यूमर और एंटीफंगल जैसे गुण पाए जाते हैं और इस वजह से हेल्थ से जुड़ी हुई कई समस्याओं के लिए भी मेहंदी की पत्तियां लाभदायक हो सकती हैं। कुछ लोग मेहंदी को अपने बालों को रंगने और बढ़ाने के लिए लगाते हैं।
बालों के लिए मेहंदी के फायदे – Benefits of Mehndi For Hair In Hindi
बालों में मेहंदी लगाने के बहुत सारे फायदे हो सकते हैं जो कि निम्नलिखित हैं –
- डैंड्रफ की समस्या एक आम समस्या है जिससे ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं। मेहंदी के अंदर लॉसन नाम का केमिकल कंपाउंड पाया जाता है जिसमें एंटी डैंड्रफ गुण होते हैं। इसलिए रूसी को दूर करने के लिए मेहंदी फायदेमंद हो सकती है।
- मेहंदी का यूज़ बालों को रंगने के लिए किया जाता है और कुछ लोग जिनके बाल सफेद हो जाते हैं वे उन्हें छुपाने के लिए भी मेहंदी अपने बालों में लगाते हैं। मेहंदी के अंदर प्राकृतिक लाल-नारंगी रंग पाया जाता है जो सफेद बालों की समस्या से बचा सकता है।
- ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस एक ऐसी समस्या है जिसकी वजह से बाल झड़ने लगते हैं या फिर सफेद होने लगते हैं। इस परेशानी से बचने के लिए मेहंदी का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है क्योंकि मेहंदी के अंदर एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं इस वजह से यह बालों को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचा सकती है।
- मेहंदी स्कैल्प से फालतू का तेल हटाकर बालों की कंडीशनिंग करने में मददगार हो सकती है।
- बालों में जब मेहंदी लगाई जाती है तो उसकी वजह से स्कैल्प का पीएच संतुलित हो सकता है जिसकी वजह से उम्र से पहले बाल होने की परेशानी से बचा जा सकता है।
- मेहंदी से, एंड्रोजेनिक एलोपेसिया जो कि बाल झड़ने की एक आम समस्या होती है, उसका उपचार किया जा सकता है। इसलिए झड़ते हुए बालों में अगर मेहंदी लगाई जाए तो बालों का झड़ना कम हो सकता है।
- मेहंदी लगाने से बालों का टूटना और झड़ना कम होता है और इसके अलावा मेहंदी बालों की ग्रोथ करने में भी सहायक हो सकती है।
बालों में मेहंदी लगाने का तरीका – balo me mehndi lagane ka tarika
यदि आप अपने बालों में मेहंदी लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मेहंदी लगाने का तरीका ठीक से पता होना चाहिए। यहां हम आपकी जानकारी के लिए मेहंदी लगाने के सही तरीका बता रहे हैं जो कि इस तरह से हैं –
जरूरी सामग्री :
मेहंदी पाउडर – आधा कप या फिर बालों की लंबाई के हिसाब से
पानी – आवश्यकता अनुसार
दस्ताने, हेयर ब्रश और शॉवर कैप
तैयार करने का तरीका
- एक कटोरी लेकर उसने मेहंदी पाउडर डाल दें। अब इसमें पानी डालकर एक गाढ़ा लेप बना लें।
- इस लेप को अब 1 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। यदि आप अपने बालों को मेहंदी से डाई नहीं करना चाहते हैं तो तब आप इस लेप का यूज़ घोलने के फौरन बाद ही कर सकते हैं।
- मेहंदी लगाने से पहले अपने हाथों में दस्ताने पहन लें और फिर हेयर ब्रश लेकर उसकी सहायता से अपने बालों में मेहंदी को अच्छी तरह से लगा लें। अब शावर कैप लेकर उससे अपना सिर ढक लें।
- तकरीबन 2 घंटे तक मेहंदी को ऐसे ही लगा रहने दें और उसके बाद फिर किसी माइल्ड शैंपू से अपने बालों को वॉश कर लें।
- अपने बालों को नेचुरल तरीके से सूखने दें और हेयर ड्रायर का उपयोग ना करें।
- बालों में मेहंदी का लेप आप महीने में एक बार या फिर दो बार लगा सकते हैं।
बालों में मेहंदी लगाने के नुकसान – Side Effects of Mehndi On Hair In Hindi
वैसे तो बालों में मेहंदी लगाने के बहुत सारे फायदे हैं। पर मेहंदी लगाने के कुछ नुकसान भी हो सकते हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए। यहां हम मेहंदी के कुछ नुकसान के बारे में बता रहे हैं जो कि निम्नलिखित हैं –
- मेहंदी का यूज करने से एलर्जी हो सकती है।
- जो मेहंदी बाजार में मिलती है उसके अंदर पैरा- फेनिलएडिमाइन और कुछ केमिकल होते हैं जिसकी वजह से स्किन पर सूजन की समस्या हो सकती है।
- मेहंदी की वजह से कुछ लोगों को सर्दी जुखाम, आंख आना, स्किन में जलन, खुजली और दाने निकलने की परेशानी हो सकती है।
ये भी पढ़े : Benefits of Fenugreek (Methi) for Hair in Hindi-बालों के लिए मेथी के फायदे और उपयोग
Aloe Vera Uses For Hair in Hindi – बालों के लिए एलोवेरा के फायदे और घरेलू उपाय
निष्कर्ष
दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट जिसमें हमने आपको बालों में मेंहदी लगाने के फायदे, लगाने का तरीका और नुकसान के बारे में जानकारी दी। हमने अपने इस पोस्ट में आपको बताया कि मेहंदी क्या है और मेहंदी के बालों के लिए फायदे कौन-कौन से हैं। इसके अलावा हमने आपको बताया कि आप मेहंदी कैसे लगा सकते हैं और बालों में मेहंदी लगाने के कुछ नुकसान भी हमने आपके साथ शेयर किए। हमें पूरी आशा है कि हमारा यह लेख आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो स्मार्ट जिंदगी के इस आर्टिकल को उन लोगों के साथ भी शेयर करें जो बालों में मेंहदी लगाने के फायदे, लगाने का तरीका और नुकसान – Benefits of Mehndi for Hair in Hindi के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं।