भारत में जल्द आ सकता है हाइपरलूप ट्रेन Hyperloop train in India in hindi ! रफ़्तार 1200 किमी/घंटा! से भी ज्यादा

हाइपरलूप ट्रेन  एक चुंबकीय शक्ति पर आधारित नई तकनीक है। इसकी पटरी को खंभे के ऊपर(एलिवेटेड) शीशे जैसी पारदर्शी ट्यूब बिछा दी जाती है। हाइपरलूप एक ट्यूब के अंदर चलने वाली बुलेट ट्रेन है जो आज की बुलेट ट्रेन से भी दोगुने से ज्यादा रफ़्तार से चल सकती है।

आज हम एक बुलेट ट्रेन से भी ज्यादा तेज चलने वाली एक नई बुलेट ट्रेन का सपना देख रहे है जिसकी कल्पना कुछ समय पहले की गयी थी जो अब सच होने के कगार पर है, यह एक ऐसा बुलेट ट्रेन है जो हवाई जहाज से भी ज्यादा रफ़्तार से दौड़ सकता है – जी हाँ हम बात कर रहे है हाइपरलूप (Hyperloop train in India in hindi) ट्रेन की जिसकी रफ़्तार 1200 किमी/घंटा! से भी ज्यादा हो सकता है।

पढ़ें इससे जुड़े रोचक Article –

ट्रेन में एयर होस्टेस (Air hostess), अब रेल यात्रिओं को जल्द मिल सकता है फ्लाइट (Flight) जैसी सुविधा

देश में पहली बार पानी के अंदर चलेगी मेट्रो देखे पूरा वीडियो

हाइपरलूप ट्रेन में लोगो के बैठने के लिए पॉड्स बनाये जायेंगे और इनमें बैठने वाले लोगो के सुरक्षा को सुनिश्चित किया जायेगा।

हाइपरलूप ट्रेन ( Hyperloop train in India in hindi ) को हो सकता है आने वाले समय में मुंबई से पुणे के बीच चलाया जा सकता है मुंबई से पुणे के बीच की दुरी लगभग 180 किमी है जो आने वाले समय में बस 25 -30 मिनट मे पूरा किया जा सकता है ।

अब वो समय दूर नहीं जब हम कहीं भी एक जगह से दूसरे जगह बस कुछ मिनट मे ही पहुंच जायेंगे।

Leave a Comment