ट्रेन में एयर होस्टेस (Air hostess), अब रेल यात्रिओं को जल्द मिल सकता है फ्लाइट (Flight) जैसी सुविधा 

भारतीय रेल आधुनिकरण के दौर से गुजर रही है, भारतीय रेल भी हवाई जहाज जैसी सुविधा देने का विचार कर रही है| ट्रेन में सफर के दौरान अब ऐसी सुविधा मिलेगी जिसकी तुलना हवाई जहाज  से की जा रही है | भारतीय  ट्रेन में एक नयी पहल के तहत  अब हवाई जहाज के तर्ज पर वंदे भारत ट्रेन में एयर होस्टेस (Air hostess) और फ्लाइट स्टीवर्ड्स (Flight Stewards) रखा गया है | आईआरसीटीसी(IRCTC ) को इस पायलट प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी दी गयी है | इस सर्विस (Service ) की शुरुआत सबसे पहले नयी दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेन में की गई है|

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईआरसीटीसी(IRCTC ) ने वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेन में पहले 6 महीने(Months ) के लिए 34 ट्रेंड  एयर होस्टेस (Air hostess) और फ्लाइट स्टीवर्ड्स (Flight Stewards) को जॉब पैर रखा है| अगर ये प्रोजेक्ट (Project ) सफल रहा तो जल्द ही अन्य भारतीय ट्रेनों में भी इस सुविधा की शुरुआत की जा सकेगी | रेल यात्रा को और ज्यादा सुगम बनाने का अपने आप में एक नई पहल है इससे यात्रियों को सफर के दौरान बेहतरीन सुविधा मिल सकेगा |  वंदे भारत ट्रेन के लिए जो 35 एयर होस्टेस और फ्लाइट स्टीवर्ड्स रखे गए हैं, उन्हें 25 हजार रुपए महीने के सैलरी मिलेंगे।


वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेन का किराया आमतौर पैर अन्य दूसरी ट्रेन के किराये से ज्यादा है| नई दिल्ली-वाराणसी के लिए एसी चेयर कार(AC Chair Car) का किराया 1760 रुपए है, जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास (Executive Class)  का किराया 3310 रुपए है। दोनों किरायों में कैटरिंग शुल्क शामिल है|

दिल्ली-कटरा के बीच वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेन जल्द ही चलने वाली है | जो हम अभी अन्य ट्रेनों में 12 से 14  घंटो में सफर करते है जल्द ही वंदे भारत (Vande Bharat) के चलने से वैष्णो देवी का यात्रा महज 8 घंटो में ही पूरा कर लेंगे | वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेन देश की पहली सेमी-बुलेट ट्रेन है जिसका पूरा निर्माण भारत में ही किया गया है| 180 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से चलने वाली यह ट्रेन इंजनलेस है. वंदे भारत ट्रेन में कई विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध है, जो इससे पहले किसी भी भारतीय ट्रेनों में नहीं थीं.

Leave a Comment