पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर देश में शोक की लहर Sushma Swaraj, Former Foreign Minister, Passes Away After Heart Attack

दिल्ली की पूर्व मुख्य मंत्री और मोदी सरकार में विदेश मंत्री रह चुकी सुषमा स्वराज (14 Feb 1952 – 6 Aug 2019 ) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया| एम्स के डॉक्टर ने 11  बजकर 18  मिनट पर उनकी निधन की जानकारी दी गई.  सुषमा स्वराज हमेशा एक अच्छी वक्ता रही हैं जो करोड़ो लोगो के लिए प्रेरणा स्रोत थी.

कम उम्र मे ही सुषमा स्वराज के नाम कई कीर्तिमान बन गए थे

सुषमा स्वराज का जन्म 14 फरवरी 1952 को अंबाला छावनी मे हुआ था और उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से कानून की डिग्री प्राप्त की थी. सुषमा स्वराज  संसद की प्रथम ऐसी महिला सदस्या थीं, जिन्हें आउटस्टैंडिंग पार्लिमैण्टेरियन सम्मान मिला था.

सुषमा स्वराज अब हमारे बीच मे नहीं रही किन्तु सुषमा स्वराज जी के नाम कई कीर्तिमान है, इंदिरा गांधी के बाद सुषमा स्वराज ही ऐसी दूसरी  महिला थीं, जिन्होंने विदेश मंत्री का पद संभाला था. मात्रा 25  वर्ष के उम्र मे सुषमा स्वराज सबसे कम उम्र की कैबिनेट मंत्री बनी थीं.1977 से 1979 तक सामाजिक कल्याण, श्रम  जैसे उन्हें 9  मंत्रालय मिल गए थे. 27 साल (1979 ) मे ही वह हरियाणा में जनता पार्टी की राज्य अध्यक्ष बन गई थीं.

सुषमा स्वराज मोदी सरकार में बनी देश की  दूसरी महिला विदेश मंत्री

सुषमा स्वराज 7 बार सांसद और तीन बार विधायक रहीं, और मोदी सरकार के पहले कार्यकाल मे वो देश की दूसरी महिला विदेश मंत्री रही, उनके कार्य करने के शैली को लोगो ने खूब वाह- वाही दी थी. उनका संयुक्त राष्ट्र मे पाकिस्तान के विरूद्ध बोला गया भाषण की खूब तारीफ हुई थी. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र मे पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ खूब खरी -खरी सुनाया था. उनकी विदेश मंत्री के तौर पर कार्य करने का तरीका दुसरो से अलग हुआ करता था. वो अक्सर सोशल मीडिया पर  एक्टिव रहती थी और बहुत सारे प्रॉब्लम को वहीँ से निपटा दिया करती थी. एक विदेश मंत्री के तौर पर आज भी उनको लोग खूब याद करेंगे.

सुषमा स्वराज की शादी स्वराज कौशल से हुआ था

सुप्रीम कोर्ट के वकील स्वराज कौशल से सुषमा स्वराज ने शादी 13 जुलाई 1975 को हुई थी. सुषमा स्वराज की एक बेटी है,जिसने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.

सुषमा स्वराज इस बीमारी से रहीं थी ग्रस्त

सुषमा स्वराज को दिल का दौरा पड़ने के बाद मंगलवार रात दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. एम्स पहुंचने के कुछ देर बाद ही डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर्स ने बताया कि उनकी मौत कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हुई है.

बीमारी के चलते ही उन्होंने 2019  का लोक सभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. साल 2016 में किडनी खराब होने के चलते ही  उन्हें डायलिसिस पर रखा गया था. लेकिन ट्रीटमेंट के बाद उनकी हालत में सुधार आ गया था.

धारा  370 पर PM मोदी को दी थी बधाई

सुषमा स्वराज ने 6 August  2019 को आखिरी ट्वीट किया था, उन्होंने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के ख़ुशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट करके बधाई दिया था.

क्या था वो आखिरी ट्वीट?-

प्रधान मंत्री जी – आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी. @narendramodi ji – Thank you Prime Minister. Thank you very much. I was waiting to see this day in my lifetime.

Leave a Comment