Home Remedies For Mole Removal in Hindi-तिल हटाने के 13 तरीके और घरेलू उपाय

Home Remedies For Mole Removal in Hindi : आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं तिल हटाने के 13 तरीके और घरेलू उपाय – Home Remedies For Mole Removal in Hindi के बारे में जानकारी। किसी भी इंसान के चेहरे पर तिल उसकी सुंदरता को बढ़ाते हैं लेकिन अगर चेहरे पर बहुत ज्यादा तिल हो जाते हैं तो उससे चेहरा बेकार और बदसूरत लगता है। कई बार लोग इससे छुटकारा हासिल करने के लिए तरह-तरह के इलाज करवाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप कुछ बेहद आसान और सरल से घरेलू उपायों का इस्तेमाल करके इनसे छुटकारा हासिल कर सकते हैं। स्मार्ट जिंदगी के आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे तिल हटाने के कुछ बेहतरीन घरेलू उपाय तो इसलिए हमारे लेख को पूरा पढ़ें।

Mole Meaning in hindi

Mole का मतलब हिंदी में तिल होता है , जो लगभग सभी इंसान के शरीर में कई न कई निकलता ही है ।

तिल होने के कारण क्या हैं (Moles causes in Hindi)

यहां आपको सबसे पहले जानकारी के लिए बता दें कि तिल किसी भी इंसान के शरीर पर हो सकते हैं। इनके होने के कुछ मुख्य कारण इस प्रकार से हैं –

  • जब व्यक्ति के शरीर में किसी एक स्थान पर मेलानोसाइट्स जमा हो जाता है तो उसकी वजह से तिल बन जाते हैं।
  • कई बार तिल हार्मोन चेंज की वजह से या फिर अनुवांशिक भी हो सकते हैं।
  • जो लोग बहुत ज्यादा देर तक धूप में रहते हैं उससे भी तिल की समस्या हो सकती है।

तिल हटाने के 13 तरीके और घरेलू उपाय

S.No Home Remedies
1 तिल हटाने का घरेलू उपाय हल्दी
2 नींबू का रस तिल हटाने का घरेलू तरीका
3 एलोवेरा जेल
4 तिल हटाने का घरेलू उपाय ग्रीन टी
5 पपीता है तिल हटाने में बहुत कारगर
6 एलोवेरा जेल तिल हटाने का तरीका
7 तिल हटाने का घरेलू उपाय ग्रीन टी
8 पपीता है तिल हटाने में बहुत कारगर
9 तिल का घरेलू उपचार आलू
10 रोजहिप बीज का पाउडर
11 लहसुन से करें तिल कम
12 हाइड्रोजन पेरोक्साइड तिल का घरेलू उपचार
13 त्वचा से तिल हटाएं शहद से

तिल कम करने के कुछ घरेलू उपाय (Home Remedies to Remove Mole in Hindi)

अगर आप अपने शरीर से तिल हटाने के कुछ घरेलू व कारगर उपाय ढूंढ रहे हैं तो इसकी जानकारी हम आपको निम्नलिखित दे रहे हैं –

तिल हटाने का घरेलू उपाय हल्दी

हल्दी के अंदर हाइपरपिगमेंटेशन को कम करने वाले गुण होते हैं और इसीलिए यह पिगमेंटेड कोशिकाओं को जमा नहीं होने देती। इस वजह से यह चेहरे पर तिल को आने से रोकती है और तिल की समस्या को भी दूर करती है। इसके लिए आपको चाहिए कि एक चम्मच हल्दी पाउडर लेकर उसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर एक पेस्ट सा बना लें। अब इसको कम से कम 20 मिनट तक के लिए अपने तिल पर लगा रहने दें और उसके बाद फिर पानी से धो दें। इस घरेलू उपचार को आप दिन में दो बार कर सकते हैं।

नींबू का रस तिल हटाने का घरेलू तरीका

अपनी त्वचा से तिल हटाने के लिए आप नींबू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं क्योंकि इसके अंदर ब्लीचिंग एजेंट होते हैं और साथ ही साथ इसमें साइट्रिक एसिड भी पाए जाते हैं। इसलिए यह आपकी त्वचा के कालेपन को दूर करके उसे साफ करता है। इस उपाय को करने के लिए आपको एक या दो चम्मच नींबू का रस लेना है और फिर उसमें कॉटन डुबोकर जहां आप के तिल है वहां पर लगा लें। रूई अपनी जगह से ना हिले इसके लिए आप किसी एडहेसिव टेप का इस्तेमाल करें और लगभग 15 से 20 मिनट के लिए इसको ऐसे ही लगा रहने दें। यह उपाय हर दिन दो बार किया जा सकता है।

एलोवेरा जेल तिल हटाने का तरीका

एलोवेरा के अंदर पिगमेंटेशन को कम करने की क्षमता के अलावा धूप से जली हुई स्किन को भी ठीक करने की क्षमता होती है। इसलिए अगर आप धूप में रहते हैं और उसकी वजह से आपके चेहरे या शरीर के किसी और हिस्से पर तिल हो गए हैं तो उसके लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको चाहिए कि तिल के ऊपर एलोवेरा जेल को लगा लें और फिर वहां पर किसी सूती कपड़े की पट्टी बांध लें। इस प्रक्रिया को हर दिन 2 बार करें।

ये भी पढ़े : Sciatica Pain in Hindi and Home Remedies in Hindi – साइटिका के कारण, लक्षण और घरेलू इलाज

Home Remedies For Mole Removal in Hindi

तिल हटाने का घरेलू उपाय ग्रीन टी

ग्रीन में एंटी मेलानोजेनिक प्रभाव पाए जाते हैं जिसकी वजह से मेलानिन के उत्पादन को काफी हद तक कंट्रोल करके रंग को गोरा किया जा सकता है और उसके साथ साथ यह तिल को हटाने में भी काफी कारगर मानी जाती है। इस उपाय के लिए आपको चाहिए कि आप तीन-चार पत्ते ग्रीन टी के लेकर उनको पीस लें और उसमें एक-दो बूंद शहद के मिला लें। अब इसको तिल पर लगा लें। हर दिन इसे 3 बार करें।

पपीता है तिल हटाने में बहुत कारगर

अपनी त्वचा से तिल हटाने के लिए पपीते का इस्तेमाल आप कर सकते हैं क्योंकि इसके अंदर ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो आपके चेहरे की पिगमेंटेशन को साफ करने के साथ-साथ आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट भी किया जा सकता है। इसलिए आपको चाहिए कि हर दिन कम से कम 3 बार पपीते का पेस्ट बनाकर उसे तिल पर लगा लें और ऊपर से सूती कपड़ा बांध लें। कुछ टाइम के लिए इसे ऐसे ही रहने दें और फिर धोकर साफ कर लें।

तिल का घरेलू उपचार आलू

आलू के अंदर त्वचा की हाइपरपिगमेंटेशन को कम करने वाले तत्व मौजूद होते हैं और इसके अलावा इसके अंदर विटामिन सी भी बहुत अधिक पाया जाता है। इसलिए आलू का उपयोग करके शरीर के तिल हटाए जा सकते हैं। इसके लिए आपको चाहिए कि आलू का टुकड़ा लेकर उसे अपने तिल के ऊपर बहुत अच्छी तरह से रगड़ें। इस उपाय को हर दिन दो या तीन बार करें।

रोजहिप बीज का पाउडर

आमतौर पर लोग रोजहिप की चाय अपनी सेहत को अच्छा करने के लिए पीते हैं। लेकिन आपको बता दें कि इसके अंदर नेचुरल एक्सफोलिएटिंग गुण भी पाए जाते हैं उसकी वजह से यह तिल को हल्का करने और कम करने में काफी कारगर है। इस उपाय को करने के लिए आपको चाहिए कि एक छोटा चम्मच पाउडर लेकर उसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसको तिल पर लगाने के बाद किसी पट्टी से ढक कर लगभग एक घंटे के लिए छोड़ दें।

लहसुन से करें तिल कम

लहसुन के अंदर मौजूद तत्व आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से बचाती हैं। इसलिए अगर आप इसका इस्तेमाल तिल से बचाव करने के लिए करना चाहते हैं तो यह काफी कारगर उपाय साबित हो सकता है। इस घरेलू उपचार को करने के लिए आप एक लहसुन की कली लेकर उसको छील लें और उसका पेस्ट बना लें अब इसको अपने तिल पर लगा लें और ऊपर से कोई सूती कपड़ा लपेट कर कुछ घंटों के लिए छोड़ दें। इस घरेलू उपचार को हर दिन 2 बार तक लगभग 3 सप्ताह तक लगातार करें।

हाइड्रोजन पेरोक्साइड तिल का घरेलू उपचार

अपने चेहरे से तिल हटाने के लिए आप हाइड्रोजन पेरोक्साइड को भी घरेलू उपाय के तौर पर प्रयोग कर सकते हैं। यहां जानकारी के लिए बता दें कि यह ना सिर्फ आपके चेहरे के तिल कम करेगा बल्कि त्वचा के कालेपन को भी कम करने में असरदार है। इसके लिए आपको चाहिए कि एक कॉटन बड में हाइड्रोजन पेरोक्साइड लेकर उसे तिल पर लगा लें। इस उपाय को हर दिन करें।

ग्रेपफ्रूट का करें प्रयोग

यहां आपको बता दें कि ग्रेपफ्रूट यानी कि चकोतरा भी तिल को कम करने में असरदार होता है। इसके अंदर भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है जो कि शरीर से हाइपरपिगमेंटेशन को भी कम करता है। इस उपचार के लिए आपको चाहिए कि कुछ बूंदे चकोतरे के रस की ले लें और उसे तिल पर लगाकर वहां पर कोई साफ सूती कपड़े की पट्टी बांध लें। इस प्रोसेस को प्रतिदिन तीन बार करें।

प्याज का रस है उपयोगी

प्याज के रस को तिल और चेहरे के दाग धब्बों को दूर करने के लिए प्रयोग किया जाता है क्योंकि इसके अंदर विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसके लिए आपको चाहिए कि एक प्याज का टुकड़ा लेकर उसका रस निकाल लें और फिर उसको वहां पर लगाएं जहां पर आप के तिल हैं। हर दिन इसे कम से कम 3 बार करें।

अनानास का रस तिल का उपाय

अनानास के रस में साइट्रिक एसिड काफी अधिक होता है और इसके साथ साथ इसमें एक्सफोलिएटिंग गुण भी होते हैं जिसकी वजह से यह चेहरे के तिल हटाने में काफी हद तक कारगर हो सकता है। ‌ इस घरेलू उपचार के लिए आपको चाहिए कि एक अनानास का टुकड़ा लेकर उसे अपने तिल के ऊपर अच्छी तरह से रगड़ें। फिर इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही रहने दें और बाद में पानी से धो लें। इसको आप हर दिन 3 या फिर 4 बार कर सकते हैं।

त्वचा से तिल हटाएं शहद से

शहद में ग्लूकॉनिक एसिड जैसे तत्व पाए जाते हैं जिसकी वजह से यह आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करने में भी काफी हेल्पफुल होता है। अगर आपके चेहरे पर धूप की वजह से तिल की समस्या हो गई है तो यह उससे आपको बचाता है। इसके अलावा इसका नियमित रूप से उपयोग आपको तिल से छुटकारा भी दिला सकता है। इस उपाय को करने के लिए आपको चाहिए कि अपने तिल के ऊपर शहद लगा लें और वहां पर फिर कोई सूती कपड़ा लेकर उसे बांध लें। इसे लगभग 1 घंटे के लिए ऐसे ही रहने दें और उसके बाद फिर इसे साफ पानी से धो कर सुखा लें।

ये भी पढ़े :anxiety meaning in hindi- एंजायटी क्या है , लक्षण, कारण और उपचार कैसे करें?

Home Remedies for Cataract in Hindi – मोतियाबिंद के कारण, लक्षण और घरेलू इलाज

कंक्लुजन (Mole Removal in Hindi)

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल Home Remedies For Mole Removal in Hindi-तिल हटाने के 13 तरीके और घरेलू उपाय  से जुड़ी हुई सारी महत्वपूर्ण जानकारी दे दी है जो कि आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद रहीं होंगी। इसलिए अंत में हमारी आपसे यही रिक्वेस्ट है कि अगर आपको हमारा यह आर्टिकल (Mole Removal in Hindi) अच्छा लगा हो तो इसे दूसरों के साथ भी जरूर शेयर करें और यदि आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं ।

Leave a Comment