Home Remedies for Herpes in Hindi – हर्पीस के कारण, लक्षण और घरेलू उपाय

Home Remedies for Herpes in Hindi  : आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं हर्पीस के कारण, लक्षण और घरेलू उपाय – Herpes Causes, Symptoms and Home Remedies in Hindi  के बारे में जानकारी। कई बार जब लोग अपनी त्वचा की साफ सफाई नहीं रखते तो तब उनको स्किन से रिलेटेड कई तरह की बीमारियां हो जाती हैं। हर्पीस भी उन्हीं में से एक है जो कि काफी अधिक दर्द देने के साथ-साथ जलन भी देता है। अगर आप भी इस तरह की किसी परेशानी से पीड़ित है तो स्मार्ट जिंदगी के आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से कुछ घरेलू उपायों का इस्तेमाल करके इससे राहत पा सकते हैं।

हर्पीस क्या है (What is Herpes in Hindi)

सबसे पहले आपको हम जानकारी दे दें कि हर्पीस एक तरह का संक्रामक रोग है जो कि वायरस की वजह से होता है। साथ ही साथ बताते चलें कि यह हर्पीस सिंपलेक्स वायरस (एचएसवी) के नाम मुख्य रूप से जाना जाता है। जिस जगह पर यह परेशानी होती है वहां पर बहुत ही छोटी छोटी सी फुंसियों का एक समूह सा बन जाता है और उस जगह पर बहुत दर्द, जलन के अलावा खुजली भी होती है।‌ इसके अलावा आपको बताते चलें कि हर्पीस के दो टाइप होते हैं –

  • मौखिक हर्पीस – यह आमतौर पर रोगी के मुंह के चारों और होने के साथ-साथ चेहरे के ऊपर होता है।
  • जननांग हर्पीस – इस प्रकार का हर्पीस रोगी के जननांगों पर होने के साथ-साथ नितंब और गुदा क्षेत्र पर होता है।

हर्पीस के लक्षण (Symptoms of Herpes in Hindi)

हर्पीस के अगर लक्षण की बात की जाए तो दोनों प्रकार के इस रोग के लक्षण कुछ तो समान होते हैं और कुछ में बिल्कुल अलग अलग होते हैं। निम्नलिखित हम आपको विस्तार पूर्वक इसके लक्षणों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो कि इस प्रकार से है –

हर्पीस के एक समान लक्षण

  • जिस जगह पर यह समस्या है वहां पर जलन होना।
  • छोटी-छोटी फुंसियों का समूह बऩना या फिर पानी से भरे हुए दाने बनना।
  • हर्पीस वाली जगह पर खुजली की समस्या होना।
  • प्रभावित जगह पर घाव का बन जाना।

मौखिक हर्पीस के लक्षण

मौखिक हर्पीस होने पर जो लक्षण दिखाई देते हैं उनकी जानकारी इस तरह से है –

  • मुंह के चारों तरफ या फिर होंठों पर जलन के साथ-साथ खुजली की समस्या होना।
  • मुंह के आसपास और होंठों पर जहां हर्पीस की परेशानी होती है वहां पर झुनझुनी सी महसूस होना।
  • हर समय गले में खराश रहना।
  • फीवर होना।
  • कुछ भी खाने पीने या निकलने में तकलीफ महसूस होना।
  • गले में, मुंह में,मसूड़ों और होंठों में चकत्ते या फिर छाले बनना।

जननांग हर्पीस के लक्षण

जननांग हर्पीस के जो लक्षण पाए जाते हैं उनके बारे में जानकारी इस तरह से है –

  • बहुत ही कम भूख का लगना।
  • बुखार आ जाना।
  • शरीर में बहुत कमजोरी महसूस होना।
  • मांसपेशियों, जांघों और कूल्हों के साथ-साथ घुटने और कमर में दर्द और ऐंठन होना।
  • कमर और जांघ के बीच वाले हिस्से में सूजन होना।
  • महिलाओं में योनि, योनि के बाहरी हिस्से में तरल से भरे हुए फफोलो का होना जिनमें दर्द होता है।
  • पुरुषों के लिंग पर और जांघों के आसपास तरल से भरे हुए फफोलो का होना।
  • होंठ, मसूड़ों, जीभ, आंख, उंगलियों और शरीर के दूसरे हिस्सों पर तरल से भरे हुए फफोलो का होना।
  • पेशाब करते समय दर्द होना।

ये भी पढ़े : Home Remedies For Mole Removal in Hindi-तिल हटाने के 13 तरीके और घरेलू उपाय

हर्पीस के कारण क्या होते हैं (Herpes Causes in Hindi)

अब आपको यहां बता दें कि हर्पीस होने के बहुत सारे कारण होते हैं। वैसे तो यह एक संक्रामक रोग है लेकिन इसके फैलने के और भी बहुत सारे कारण हैं जिनके बारे में हम निम्नलिखित बता रहे हैं –

मौखिक हर्पीस होने के कारण

  • किसी संक्रमित व्यक्ति का झूठा आहार खाने पर।
  • संक्रमित व्यक्ति को चुंबन करने पर।
  • कोई ऐसी लिप बाम या फिर लिप क्रीम इस्तेमाल करना जो किसी संक्रमित व्यक्ति ने प्रयोग की हो।

जननांग हर्पीस होने के कारण

यहां बता दें कि जो संक्रमित व्यक्ति होता है जब उसके साथ कोई यौन संबंध स्थापित करता है तो उससे जननांग हर्पीस हो जाता है।

हर्पीस का घरेलू उपाय (Home Remedies For Herpes in Hindi)

इस समस्या से अगर आप पीड़ित है तो इस रोग को ठीक करने के लिए आप कुछ घरेलू उपायों को भी अपना सकते हैं जिनके बारे में हम नाम लेकर जानकारी दे रहे हैं –

बेकिंग सोडा हर्पीस का घरेलू उपाय

बेकिंग सोडे में एंटीप्यूरेटिक प्रभाव मौजूद होते हैं जिसकी वजह से त्वचा की समस्याओं को यह ठीक करने का काम करता है। इसलिए खुजली और जलन जैसी परेशानियों को ठीक करने के साथ-साथ यह मुंह के छालों को भी ठीक करने के लिए अच्छा माना जाता है। इसलिए आप हर्पीस से राहत पाने के लिए बेकिंग सोडा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको चाहिए कि एक चम्मच बेकिंग सोडा लेकर उसको थोड़ा सा पानी डालकर एक घोल सा बना लें और फिर इसको रुई की मदद से अपनी प्रभावित जगह पर लगाएं। इस उपाय को आप हर दिन तीन बार करें।

हर्पीस का इलाज लेमन बाम

लेमन बाम ऑयल के अंदर एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं जिसकी वजह से यह प्रभावशाली तरीके से हर्पीस के वायरस को नष्ट कर सकता है। इसके लिए आपको चाहिए कि आप दो या तीन बूंद लेमन बाम एसेंशियल ऑयल की लेकर उसे कॉटन से अपने प्रभावित क्षेत्र पर अच्छी तरह लगा लें और उसे फिर यूं ही छोड़ दें। इस घरेलू उपाय को हर दिन कम से कम दो या तीन बार दोहराएं।

(Other Home Remedies For Herpes in Hindi)

शहद से करें इलाज

हर्पीस की समस्या से छुटकारा प्राप्त करने के लिए शहद का इस्तेमाल भी किया जाना फायदेमंद होता है। इसलिए अगर आप शहद का उपयोग करते हैं तो आपको हर्पीस से होने वाली खुजली और घाव को ठीक करने में हेल्प मिल सकती है। तो शहद के इस घरेलू उपाय को करने के लिए आपको सिर्फ थोड़ा सा शहद चाहिए और उसे कॉटन पैड पर लगाकर उसे फिर उस जगह पर लगा लें जहां पर हर्पीस की परेशानी है। इस घरेलू उपचार का इस्तेमाल हर दिन करें।

टी ट्री ऑयल हर्पीस का घरेलू उपाय

टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल हर्पीस के लिए किया जा सकता है क्योंकि इसके अंदर एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं। इस घरेलू उपचार को करने के लिए आपको चाहिए कि आवश्यकता अनुसार टी ट्री ऑयल लेकर उसे कॉटन की सहायता से लगा लें। इस प्रक्रिया को आप हर दिन कम से कम 3 बार करें।

पेट्रोलियम जेली

पेट्रोलियम जेली के अंदर भी ऐसे गुण पाए जाते हैं जिसकी वजह से यह मौखिक हर्पीस के अंदर काफी लाभदायक हो सकती है। इसके लिए आपको केवल इतना करना है कि अपनी उंगली पर थोड़ी सी पेट्रोलियम जेली लेकर उसे उस जगह पर लगा ले जहां पर आपको समस्या है। यह उपाय हर दिन तीन बार करें।

एलोवेरा जेल से करें हर्पीस का इलाज

एलोवेरा के अंदर जो औषधीय गुण पाए जाते हैं उनसे हर इंसान भली-भांति परिचित है। यहां आपको बता दें कि इसके अंदर घाव ठीक करने के साथ-साथ इंफेक्शन को कम करने वाले गुण भी पाए जाते हैं। इसलिए एलोवेरा जेल की पत्ती लेकर उसका गूदा निकाल लें और जिस जगह पर हर्पीस का प्रभाव है वहां पर इसको लगा लें। इस घरेलू उपाय का उपयोग प्रतिदिन तीन बार करें।

मुलेठी की जड़

हर्पीस की समस्या से राहत पाने के लिए आपको चाहिए कि आप मुलेठी की जड़ का यूज़ करें। इसके अंदर पाए जाने वाले एंटीवायरल गुण हर्पीस के रोग से छुटकारा दिला सकते हैं। इसके लिए आपको चाहिए कि आधा चम्मच मुलेठी की जड़ का चूर्ण लेकर उसमें आवश्यकता अनुसार पानी डालकर एक पेस्ट सा बना लें। फिर इसको प्रभावित जगह पर लगा लें और कम से कम 20 या 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर इसे पानी से धो लें और हर दिन इसे 2 बार करें।

ये भी पढ़े :anxiety meaning in hindi- एंजायटी क्या है , लक्षण, कारण और उपचार कैसे करें?

Home Remedies for Cataract in Hindi – मोतियाबिंद के कारण, लक्षण और घरेलू इलाज

कंक्लुजन 

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल Home Remedies for Herpes in Hindi – हर्पीस के कारण, लक्षण और घरेलू उपाय  से जुड़ी हुई सारी महत्वपूर्ण जानकारी दे दी है जो कि आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद रहीं होंगी। इसलिए अंत में हमारी आपसे यही रिक्वेस्ट है कि अगर आपको हमारा यह आर्टिकल (Herpes Treatment in Hind) अच्छा लगा हो तो इसे दूसरों के साथ भी जरूर शेयर करें और यदि आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं ।

Leave a Comment