How to Remove Pimples on Nose in Hindi -नाक पर कील मुंहासे होने के कारण और घरेलू उपाय

How to Remove Pimples on Nose in Hindi : आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं नाक पर कील मुंहासे होने के कारण और घरेलू उपाय – How to Remove Pimples (Acne meaning in hindi) on Nose in Hindi के बारे में जानकारी। आज के टाइम में बहुत से लोग प्रदूषण और गलत लाइफस्टाइल की वज़ह से स्किन पर होने वाली अनेक प्रकार की समस्याओं से परेशान रहते हैं जिनमें से एक है कील-मुंहासों का चेहरे पर हो जाना। यह उस टाइम बहुत बुरे लगते हैं जब यह नाक के ऊपर निकलते हैं। यह व्यक्ति के पूरे चेहरे की खूबसूरती को प्रभावित करते हैं तो इसलिए बेहतर यही होता है कि इनसे छुटकारा हासिल किया जाए। स्मार्ट जिंदगी के आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से कुछ घरेलू उपायों का उपयोग करके नाक में होने वाले मुहांसों को दूर कर सकते हैं। इसलिए इस लेख को पूरा पढ़ें और जानें नाक के कील मुहांसों को दूर करने के बेस्ट घरेलू उपचार।

नाक पर होने वाले मुंहासे के प्रकार (Types Of Nose Acne in Hindi) & Acne meaning in hindi

स्किन के ऊपर होने वाले मुंहासे एक प्रकार का संक्रमण है जो कि त्वचा से निकलने वाले प्राकृतिक तेल की वजह से किसी भी इंसान के चेहरे पर हो सकते हैं। मुंहासे को ही इंग्लिश में (Acne or Pimples ) कहते है लेकिन कुछ मुंहासे इंसान की नाक पर होते हैं। तो उनका उपचार करने से पहले यह जरूरी होता है कि उनके टाइप्स के बारे में सारी जानकारी हासिल कर ली जाए, जिससे कि इलाज करने में आसानी हो।

  • रोजेशिया – यह एक प्रकार की एक ऐसी स्किन प्रॉब्लम है जिसके अंदर व्यक्ति की त्वचा पर सूजन होने के अलावा त्वचा लाल हो जाती है और वहां पर मुंहासे बन जाते हैं। अगर इस बीमारी की बात करें तो यह स्किन की एक बेहद पुरानी प्रॉब्लम है।
  • एक्ने – आमतौर पर लोगों को उनकी युवावस्था में एक्ने की समस्या बहुत ज्यादा होती है। इसकी वजह से स्किन रेड रहती है। साथ ही साथ उस पर ब्लैक हेड्स, व्हाइट हेड्स के अलावा त्वचा पर सूजन हो जाती है।

नाक पर कील-मुंहासे होने के कारण (What Causes Nose Pimples in Hindi)

किसी भी व्यक्ति की नाक पर होने वाले कील मुहांसों का कोई विशेष कारण अभी तक ठीक से पता नहीं चल पाया है लेकिन फिर भी ऐसा माना जाता है कि निम्नलिखित कुछ ऐसे कारण हैं जिनकी वजह से यह समस्या हो जाती है जैसे कि –

  • जब लोगों की उम्र 30 से 50 की हो जाती है।
  • जब स्किन बहुत ज्यादा साफ रंगत वाली हो जाती है।

नाक पर एक्ने होने के कारण

जब किसी की नाक पर मुंहासों की समस्या होती है तो तब उसके होने के पीछे जो मुख्य वजह मानी गई है वह है रोम छिद्रों का बंद हो जाना लेकिन इसके अलावा भी कुछ दूसरे कारण भी हो सकते हैं जैसे कि –

  • जब त्वचा के रोम छिद्रों में धूल मिट्टी, गंदगी और डेड स्किन जमा हो जाती है।
  • जब रोम छिद्रों से बहुत ज्यादा क्वांटिटी में नेचुरल ऑयल निकलता है तो उससे भी मुहांसों की समस्या हो सकती है।
  • जब रोम छिद्र बंद हो जाते हैं तो उन में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं जिसकी वजह से भी पिंपल हो जाते हैं।
  • कभी-कभी जब रोम छिद्र बंद हो जाते हैं तो तब वहां पर पस का जमाव गहराई तक बन जाता है, तो ऐसी सिचुएशन में नोडुलोसिस्टिक एक्ने की परेशानी हो जाती है।
  • हार्मोनल चेंजेस की वजह से।
  • हेयर प्रोडक्ट्स या फिर ऑयली स्किन पर इस्तेमाल किए जाने वाले कॉस्मेटिक से।
  • त्वचा पर बहुत ज्यादा पसीना आने और नमी बनें रहने से।
  • स्किन को रगड़ने या फिर बार-बार स्पर्श करने पर।

नाक पर कील मुंहासे हटाने के कारगर घरेलू उपाय (Nose Pimples Home Remedies in Hindi)

नाक पर होने वाले मुंहासों का आप कुछ घरेलू उपाय अपनाकर इलाज कर सकते हैं। यहां हम आपको कुछ कारगर और बेस्ट होम रेमेडीज बता रहे हैं जिनसे आप नोज पिंपल्स का इलाज कर सकते हैं जैसे कि-

एलोवेरा जेल नाक के कील मुहासों का घरेलू उपाय

एलोवेरा जेल में ऐसे बहुत सारे एंटी अपने गुण पाए जाते हैं जिनकी वजह से इसका इस्तेमाल करके नाक के मुहांसों से छुटकारा हासिल किया जा सकता है। इसके अंदर पाए जाने वाले एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल तत्व आपकी एक्ने की प्रॉब्लम को चमत्कारी तरीके से दूर कर सकते हैं।

कैसे करें उपयोग –

  • साफ़ धुले हुए हाथों से एलोवेरा जेल लेकर उसे अपने नाक के मुहांसों पर लगाएं।
  • इस एलोवेरा जेल के घरेलू उपाय का इस्तेमाल हर दिन कम से कम 3 या 4 बार किया जा सकता है।

नाक के कील मुहासों का उपाय सेब का सिरका

नाक के एक्ने को दूर करने के लिए सेब का सिरका भी उपयोग किया जा सकता है क्योंकि इसके अंदर बैक्टीरिया से लड़ने वाले गुण होते हैं। इसलिए जब इसका उपयोग त्वचा पर किया जाता है तो यह मुंहासे में पैदा होने वाले बैक्टीरिया को पनपने नहीं देता और उनकी रोकथाम भी करता है।

कैसे करें उपयोग-

  • एक या दो बूंद सेब का सिरका ले लीजिए।
  • उसे अब सीधे अपने नाक के मुहांसों पर लगा लें और सूखने के लिए छोड़ दें।
  • जब यह पूरी तरह से सूख जाए तो साफ पानी लेकर वॉश कर लें।
  • यह घरेलू उपाय आप हर दिन एक बार करें।

टूथपेस्ट नाक के एक्ने दूर करने का तरीका

टूथपेस्ट में एंटी एक्ने प्रभाव काफी अधिक मात्रा में पाए जाते हैं जिसकी वजह से इसका इस्तेमाल नाक के मुहांसों को ठीक करने के लिए घरेलू उपाय के तौर पर किया जा सकता है।

कैसे करें उपयोग –

  • हर रात सोने से पहले थोड़ा सा टूथपेस्ट लेकर उसे अपनी नाक पर लगाएं और ऐसे ही छोड़ दें।
  • अगले दिन सुबह उसे साफ और ठंडे पानी से धोकर साफ कर लें।
  • शीघ्र रिजल्ट हासिल करने के लिए इस प्रक्रिया को हर दिन किया जा सकता है।

नींबू का रस

नींबू के रस में एंटी एक्ने वल्गैरिस तत्व पाए जाते हैं जिसकी वजह से यह मुहांसों को काफी प्रभावशाली और तेज़ी के साथ ठीक करने में सक्षम होता है। साथ ही साथ यह एक अच्छा क्लींजर भी माना जाता है।

कैसे उपयोग करें –

  • एक नींबू लेकर उसका रस निकाल लें।
  • अब इसे रुई की मदद से अपनी नाक पर लगा लें और ऐसे ही छोड़ दें।
  • तकरीबन 15 मिनट बाद इसे सारे पानी से धो लें।
  • यह घरेलू उपाय आप दिन में दो बार कर सकते हैं।

ओट्स का घरेलू उपाय नाक के कील मुहासों के लिए

अपनी नाक से मुहांसों को दूर करने के लिए आप ओट्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं क्योंकि इसके अंदर बैक्टीरिया हटाने वाले गुण के अलावा स्किन से अधिक तेल को कम करने में काफी सहायता मिल सकती है। इसके अलावा आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह मृत त्वचा को हटाने के लिए भी काफी कारगर है।

कैसे करें उपयोग –

  • आधा चम्मच ओट्स लेकर उसका पाउडर बन लें।
  • अब इसमें इतना ही शहद डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • अब इसको अपने कील मुहांसों के ऊपर अच्छी तरह से लगा लें।
  • जब यह पूरी तरह से सूख जाए तो पानी से धो लें।
  • इस उपाय को आप प्रतिदिन एक बार कर सकते हैं।

नाक पर कील मुंहासे से बचाव करने के लिए अपने आहार में इन चीजों को शामिल करें

  • ताजे फल और हरी सब्जियां
  • दलिया और साबुत अनाज
  • ग्रीन टी पिएं
  • ब्राउन राइस खाएं
  • ठंडे खाद्य पदार्थों का सेवन करें
  • अपने आहार में कम वसा वाली चीजें खाएं
  • डेयरी प्रोडक्ट्स का सेवन करें
  • अंडे और सी फूड्स डाइट में शामिल करें
  • जिन खाद्य पदार्थों में विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई और जिंक जैसे पोष्टिक तत्व हो उन्हें खाएं

नाक पर कील मुहांसों से बचाव के लिए यह चीजें अपने आहार में शामिल ना करें

  • बहुत ज्यादा मीठे खाद्य पदार्थ ना खाएं
  • ऐसे आहार ना खाएं जिन में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा अधिक हो जैसे के चिप्स या ब्रेड
  • चॉकलेट से दूर रहें
  • दूध ना पिएं

ये भी पढ़े : Haircut for Different Face Shape in Hindi – अपने फेस के हिसाब से चुनें हेयर स्टाइल

Best Hair Care Tips in Hindi – बालों को डैमेज करती हैं ये 5 आदतें

कंक्लुजन {How to Remove Pimples on Nose in Hindi}

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल How to Remove Pimples on Nose in Hindi – नाक पर कील मुंहासे होने के कारण और घरेलू उपाय और इस पोस्ट में हमने आपको (Remove Pimples on Nose in Hindi) से जुड़ी हुई सारी महत्वपूर्ण जानकारी दे दी है जो कि आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद रहीं होंगी। इसलिए अंत में हमारी आपसे यही रिक्वेस्ट है कि अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे दूसरों के साथ भी जरूर शेयर करें और यदि आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं |

Leave a Comment