Home remedies for tooth pain in hindi – दांत दर्द के कारण, लक्षण, इलाज और घरेलू उपचार

Home remedies for tooth pain in hindi : आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं दांत दर्द के कारण, लक्षण, इलाज और घरेलू उपचार – Tooth Pain (dant dard ka gharelu upay in hindi) Remedies in Hindi के बारे में जानकारी। शरीर के किसी भी हिस्से में अगर दर्द होता है तो वह काफी परेशान कर सकता है और ऐसा ही दर्द है दांत का दर्द। इसकी तकलीफ और कष्ट वही लोग जान सकते हैं जिन्हें दांत का दर्द कभी हुआ हो। वैसे तो लोग दर्द होने पर दवाई ले लेते हैं पर कभी-कभी यह दर्द उस टाइम पर होता है जब वह डॉक्टर के पास नहीं जा सकते। तो अगर आप भी अकसर दांत के दर्द से पीड़ित हो जाते हैं तो स्मार्ट जिंदगी के इस लेख से (Home remedies for tooth pain in hindi) जानें कि आप किस प्रकार से इससे छुटकारा हासिल कर सकते हैं।

दांत दर्द के कारण क्या होते हैं (Toothache causes in Hindi)

बहुत से लोगों को यह मालूम नहीं होता है कि उनके दांत में दर्द किस कारण से हो रहा है तो यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि इसके एक नहीं बहुत सारे रीजन होते हैं जैसे कि –

  • दांतों में चोट लग जाने पर या दांतों में टूट जाने पर।
  • दांतों में सड़न होना।
  • मुंह में अल्सर की समस्या होने पर।
  • दांत के अंदर तक जब सूजन हो जाती है।
  • जब मसूड़ों में सूजन की समस्या होती है तब भी दांत का दर्द हो सकता है।
  • दातों में बैक्टीरिया के कारण सड़न पैदा होना या फिर इन्फेक्शन होना।
  • कान में दर्द की समस्या होने पर।
  • मुंह में या फिर जबड़े पर चोट लग जाने पर।
  • हार्ट अटैक होने पर।
  • अकल दाढ़ के निकलने पर।

दांत दर्द के लक्षण क्या-क्या है (Tooth pain Symptoms in Hindi)

जब किसी इंसान को दांत में दर्द की समस्या उत्पन्न होती है तो उस टाइम वे अपने मुंह के अंदर काफी असहजता महसूस करता है लेकिन इसके अलावा भी इसके दूसरे बहुत सारे लक्षण भी होते हैं जैसे कि –

  • भोजन या फिर कोई भी चीज चबाने पर दांतों में झनझनाहट या फिर दर्द होना।
  • जब भी कोई ठंडी या गर्म चीज खाते हैं तो उस टाइम संवेदनशीलता का महसूस करना।
  • चेहरे के अलावा जबड़े पर सूजन का बने रहना।
  • दांतों से खून आने के साथ-साथ मसूड़ों की दांतो पर पकड़ कमजोर पड़ जाना।

दांत दर्द का इलाज (Treatment for Toothache in Hindi) / dant dard ka ilaj

यहां हम आपको बता दें कि जब किसी व्यक्ति के दांत में दर्द हो तो तब उसका इलाज (dant ka dard ka ilaj)यह देखकर किया जाता है कि उसकी स्थिति कैसी है जैसे कि –

  • दांत दर्द को भगाने के लिए डॉक्टर एंटीबायोटिक दवाइयां देते हैं जिससे की सूजन में या दर्द में कमी की जा सके।
  • अगर दातों में और मसूड़ों में किसी प्रकार का कोई इंफेक्शन हो गया है तो तब उसके लिए डॉक्टर कोई दर्द निवारक दवा देते हैं।
  • कभी-कभी डॉक्टर दांत का दर्द होने पर दांत की फिलिंग करवाने के लिए भी कहते हैं। कई बार दांत में कीड़ा लग जाता है जिसकी वजह से दांत खोखला हो जाता है जिसको भरना बहुत जरूरी होता है।
  • डॉक्टर रूट कनाल थेरेपी की सलाह भी देते हैं।
  • कई बार डॉक्टर दांत दर्द के इलाज के लिए उस दांत को उखाड़ देते हैं जिसमें दर्द होता है।
  • अगर किसी व्यक्ति के दांत में दर्द प्लाक की वजह से हो रहा है तो तब डॉक्टर स्केलिंग यानी कि दांतों की सफाई करते हैं।

दांत दर्द के लिए घरेलू उपचार (Home Remedies for Toothache in Hindi) | (dant dard ka gharelu upay in hindi)

अगर कभी आपके दांत में दर्द ऐसे समय पर होता है जब आप डॉक्टर के पास दवाई लेने के लिए नहीं जा सकते जैसे कि रात के समय या फिर डॉक्टर आपके घर से बहुत दूर हो तो ऐसे में आप अपने दांत के दर्द को कुछ घरेलू उपचार(dant dard ka gharelu upay in hindi) की सहायता से कम कर सकते हैं जिनके बारे में हम जानकारी निम्नलिखित दे रहे हैं –

लौंग का तेल दांत दर्द का घरेलू उपचार

लौंग के अंदर एंटी इन्फ्लेमेटरी और एनाल्जेसिक जैसे तत्व होते हैं जिसकी वजह से यह दांत के दर्द में काफी कारगर हो सकती है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि दांत दर्द के लिए इसे रामबाण औषधि भी कहा जा सकता है। इसलिए जब आपके दांत में दर्द हो तो लौंग के तेल की 1-2 बूंद कॉटन पर लेकर वहां लगाएं जहां पर दांत में दर्द हो रहा है और इसे कुछ देर तक ऐसा ही रहने दें। कुछ देर बाद साफ पानी से कुल्ला कर लें यह उपाय आप कम से कम दिन में तीन बार करें। लेकिन अगर आपके पास लौंग का तेल नहीं है तो तब आप एक लौंग लेकर उसे दबाकर अपने दांत के नीचे रखें इससे भी आपको दर्द में फायदा होगा।

ये भी पढ़े :  home remedies for wisdom tooth pain in hindi-अकल दाढ़ दर्द के कारण, लक्षण और घरेलू इलाज

हींग से भगाएं दांत का दर्द

दांत के दर्द को भगाने के लिए काफी लाभदायक हो सकती है क्योंकि इसके अंदर दर्द निवारक गुण पाए जाते हैं। तो जब आपके दांत में दर्द हो तो आप एक चुटकी हींग का पाउडर लेकर उसे एक-दो चम्मच पानी में मिला लें और फिर उसे कॉटन की सहायता से उस दांत पर लगाएं जिस में दर्द है। आपको दर्द में फौरन ही आराम मिल जाएगा इसलिए जब भी आपको टूथपेन हो तो आप इसका प्रयोग करें।

दांत के दर्द का इलाज अदरक का पाउडर

आपके दांत के दर्द को ठीक करने के लिए अदरक भी काफी अधिक उपयोगी साबित हो सकती है क्योंकि इसके अंदर आइबूप्रोफेन पाया जाता है जो कि एक तरह का पेन किलर होता है। इसलिए दांत में दर्द होने पर आपको चाहिए कि आप आधा चम्मच अदरक का पाउडर लेकर उसे पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें और फिर उसका उपयोग उस जगह पर करें जहां आपके दांत में दर्द है। थोड़ी देर बाद उसे ऐसे ही छोड़ दें और फिर पानी से कुल्ला कर लें। पर अगर आपके पास अदरक का पाउडर नहीं है तो ऐसे में आप एक अदरक का छोटा सा टुकड़ा लें और उसे कुचल कर उस दांत के नीचे दबा लें जहां पर दर्द हो रहा है।

लहसुन दांत दर्द का घरेलू उपचार

लहसुन के फायदे एक नहीं अनेकों है और उन्हीं बातों में से एक फायदा यह भी है कि इसका प्रयोग करके आप अपने दांत के दर्द को ठीक कर सकते हैं। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण दांत के दर्द को प्रभावशाली तरीके से दूर भगा सकते हैं। तो इसलिए जब भी दांत में दर्द हो तो एक लहसुन की कली लेकर उसमें थोड़ा सा नमक मिला लें। अगर आपको सेंधा नमक मिल जाए तो बहुत बढ़िया है लेकिन आप सामान्य नमक का उपयोग भी कर सकते हैं। फिर इसे दर्द वाले दांत के ऊपर अच्छी तरह से लगा लें और उस टाइम तक लगा रहने दें जब तक कि दर्द कम ना हो जाए। इस घरेलू उपचार का प्रयोग आप दिन में दो बार कर सकते हैं।

दांत के दर्द में कारगर है कलौंजी का तेल

कलौंजी के औषधीय गुण बहुत सारे होते हैं और इसी वजह से इसे कई तरह की बीमारियों को दूर करने के लिए घरेलू उपाय की तरह इस्तेमाल किया जाता है। इसके अंदर थाइमोक्विनोन नाम का एक यौगिक पाया जाता है जिसके अंदर एनाल्जेसिक गुण पाए जाते हैं जो कि दांत के दर्द में राहत दिलाने का काम करते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि एक चम्मच कलौंजी का तेल लेकर उसको रुई की मदद से दर्द वाले दांत पर लगा लें और कुछ देर बाद फिर अच्छी तरह से कुल्ला कर लें।

बेकिंग सोडा दांत के दर्द का घरेलू उपचार

बेकिंग सोडा एक असरदार और घरेलू उपचार है जोकि टूथपेन में काफी ज्यादा असरदार होता है। साथ ही साथ यह व्यक्ति के मुंह के बैक्टीरिया को भी समाप्त करने का काम कर सकता है। इसलिए जब आपके दांत में दर्द हो तो आपको चाहिए कि थोड़ा सा पानी लेकर उसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा डालकर पेस्ट बना लें और फिर कॉटन की सहायता से इसे अपने उस दांत पर लगाएं जहां पर आपको दर्द है। इस उपाय को हर दिन कम से कम 3 बार जरूर करें।

ये भी पढ़े : Healthy Foods in Hindi & heart {healthy foods} -स्वस्थ आहार और इसके फायदे

कंक्लुजन (Home remedies for tooth pain in hindi)

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल Home remedies for tooth pain in hindi – दांत दर्द के कारण, लक्षण, इलाज और घरेलू उपचार और इस पोस्ट में हमने आपको (dant dard ka ilaj) से जुड़ी हुई सारी महत्वपूर्ण जानकारी दे दी है जो कि आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद रहीं होंगी। इसलिए अंत में हमारी आपसे यही रिक्वेस्ट है कि अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे दूसरों के साथ भी जरूर शेयर करें और यदि आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं

Leave a Comment