Benefits of Argan oil for Hair in Hindi -बालों के लिए आर्गन ऑयल के फायदे और उपयोग

Benefits of Argan oil for Hair in Hindi -बालों के लिए आर्गन ऑयल के फायदे और उपयोग

स्वस्थ और खूबसूरत बालों की तमन्ना हर इंसान की होती है। पर खराब लाइफस्टाइल और प्रदूषण बालों को बेजान और कमजोर कर देता है। बहुत से लोग बालों में चमक लाने के लिए हेयर प्रोडक्ट का यूज़ करते हैं पर उनमें केमिकल होता है जोकि बालों को और भी ज्यादा खराब कर देता है। ऐसे में अगर आप नियमित रूप से ऑर्गन ऑयल बालों पर लगाएं तो आपके बालों की खूबसूरती वापस लौट सकती है। स्मार्ट जिंदगी के आज के पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि बालों के लिए आर्गन आयल के फायदे (Benefits of Argan oil for Hair in Hindi ) क्या क्या है और इसके अलावा हम यह भी बताएंगे कि बालों में आर्गन ऑयल का उपयोग कैसे किया जाता है।

क्या बालों के लिए आर्गन ऑयल अच्छा है

बालों के लिए आर्गन ऑयल बहुत अच्छा होता है। इसके अंदर पॉलीफेनॉल और टोकोफेरोल्स जैसे पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जोकि बालों के लिए लाभदायक हो सकते  हैं। आर्गन ऑयल कई प्रकार के हेयर कॉस्मेटिक्स में भी इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि यह बालों के रूखेपन को और झड़ने की समस्या को भी दूर करने में कारगर हो सकता है।

बालों के लिए आर्गन ऑयल के फायदे –  Benefits Of Argan Oil For Hair In Hindi

आर्गन ऑयल बालों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है क्योंकि इसके अंदर बहुत सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं। निम्नलिखित हम बालों के लिए ऑर्गन ऑयल के कुछ फायदे बता रहे हैं जो कि इस प्रकार से हैं –

  • आर्गन ऑयल डीप कंडीशनिंग एजेंट की तरह काम करता है इसलिए यह बालों को कंडीशन करने में सहायता कर सकता है। इसलिए इस तेल का इस्तेमाल करना बालों को झड़ने से रोक सकता है और उन्हें शाइनी बनाने में मदद कर सकता है।
  • ऑर्गन ऑयल बालों की इलास्टिसिटी को बढ़ाने में भी सहायक हो सकता है। आर्गन ऑयल में फैटी एसिड्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन ई भरपूर मात्रा में होता है जोकि बालों की इलास्टिसिटी को बेहतर बनाने में हेल्प कर सकते हैं।
  • बालों को मॉइश्चराइज करने और उन्हें पोषण देने के लिए भी ऑर्गन ऑयल उपयोग किया जा सकता है। इसके अंदर विटामिन ई पाया जाता है जो कि बालों को पोषण देने में सहायक हो सकता है।
  • बालों को रूखेपन से बचाने के लिए ऑर्गन ऑयल मददगार हो सकता है।
  • ऑर्गन ऑयल में फंगीसिडल प्रभाव पाए जाते हैं जो कि फंगस को दूर करके डैंड्रफ को कम कर सकते हैं।
  • नियमित रूप से ऑर्गन ऑयल बालों में लगाने से बालों के झड़ने की समस्या दूर हो सकती है।

बालों की ग्रोथ के लिए आर्गन ऑयल का उपयोग कैसे करें – How To Use Argan Oil For Hair Growth In Hindi

आर्गन ऑयल बालों को बढ़ाने में और बालों की सेहत को सुधारने में कई तरह से उपयोग किया जा सकता है जैसे कि –

आर्गन ऑयल शैंपू

बालों की ग्रोथ के लिए और उन्हें मुलायम व चमकदार बनाने के लिए ऑर्गन ऑयल शैंपू लाभदायक हो सकता है। आप चाहें तो इस शैंपू को अपने घर में भी बना सकते हैं और बाजार से भी खरीद कर यूज कर सकते हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि आप कैसे घर के सामान से और ऑर्गन ऑयल शैंपू तैयार कर सकते हैं।

जरूरी सामान :

ऑर्गन ऑयल – एक चम्मच

शैंपू – बालों की आवश्यकता के अनुसार

कैसे इस्तेमाल करें :

  • अपनी हथेली में या फिर किसी साफ कटोरी में जरूरत के मुताबिक शैंपू ले लें।
  • फिर इसके अंदर एक चम्मच आर्गन ऑयल मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • अब इस तैयार मिश्रण को अपने बालों में शैंपू की तरह इस्तेमाल करें।
  • शैंपू करने के बाद अपने बालों को सुखा लें।

आर्गन ऑयल कंडीशनर

आर्गन ऑयल एक बेहतरीन कंडीशनर के तौर पर भी उपयोग किया जा सकता है। आप इसे अपने बालों में लीव-इन कंडीशनर या फिर नॉर्मल कंडीशनर के तौर पर यूज कर सकते हैं।

जरूरी सामान :

आर्गन ऑयल – एक चम्मच

कैसे इस्तेमाल करें :

  • अपने बालों को धोकर सुखा लें और फिर अपनी हथेली पर कुछ बूंदे आर्गन ऑयल की ले लें।
  • अपने दोनों हाथों की हथेलियों को आपस में अच्छी तरह रगड़े और हल्के हल्के हाथों से इस तेल को अपने बालों में और स्कैल्प पर लगा लें।

ऑर्गन ऑयल हेयर मास्क  

आप अपने बालों में ऑर्गन ऑयल को मास्क के तौर पर भी उपयोग कर सकते हैं। इस तरह से यह तेल बालों को गहराई से पोषण देने के साथ-साथ नमी भी दे सकता है।

जरूरी सामान :

आर्गन ऑयल – आवश्यकतानुसार

कैसे इस्तेमाल करें :

  • एक साफ कटोरी लेकर उसमें अपने बालों की लंबाई के अनुसार आर्गन ऑयल निकाल लें।
  • उसके बाद तेल को हल्का सा गर्म कर लें।
  • अब इस गर्म तेल को अपनी उंगलियों की सहायता से अपने बालों में और स्कैल्प पर मसाज करते हुए लगाएं।
  • उसके बाद फिर एक तौलिया लेकर अपने बालों को लपेट लें और दो-तीन घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • यदि आप इस तेल को रात भर के लिए छोड़ देते हैं तो तब आपकी स्कैल्प और बालों को अच्छी तरह से पोषण मिल सकता है।
  • उसके बाद फिर अपने बालों को शैंपू करके धो लें।

ये भी पढ़े : Benefits of Fenugreek (Methi) for Hair in Hindi-बालों के लिए मेथी के फायदे और उपयोग

drumstick vegetable in hindi – सहजन फली से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण बातें

कंक्लुजन ( baalo ke liye argan oil ke fayde aur upyog in hindi )

दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट जिसमें हमने आपको बालों के लिए आर्गन ऑयल के फायदे और उपयोग के बारे में बताया। हमने आपको बताया कि बालों के लिए आर्गन ऑयल अच्छा होता है या नहीं। इसके अलावा हमने आपको बताया कि बालों के लिए आर्गन ऑयल के फायदे( baalo ke liye argan oil ke fayde aur upyog in hindi) क्या क्या है और इस तेल को आप कैसे उपयोग कर सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल हेल्पफुल लगा होगा। यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो स्मार्ट जिंदगी के इस लेख को उन लोगों के साथ भी शेयर करें जो बालों के लिए आर्गन ऑयल के फायदे और उपयोग के बारे में जानना चाहते हैं।

Leave a Comment