drumstick vegetable in hindi – सहजन फली से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण बातें

drumstick vegetable in hindi : आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं drumstick vegetable in hindi के बारे में जानकारी। ड्रमस्टिक वेजिटेबल को आपने कभी ना कभी जरूर खाया होगा या फिर आपने बाजार में इस सब्जी को अवश्य देखा होगा। यहां आपको बता दें कि इस वेजिटेबल के अंदर काफी अधिक एंटी ऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं। इसके अलावा इसके अंदर ऐसी बहुत सारी गुणकारी चीजें भी होती है जिसका आपके स्वास्थ्य पर काफी अधिक अच्छा प्रभाव पड़ सकता है। परंतु कुछ लोगों को इस सब्जी के बारे में जानकारी नहीं है या फिर अधूरी जानकारी है। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं और इसके बारे में महत्वपूर्ण बातें जानना चाहते हैं तो स्मार्ट जिंदगी के हमारे आज के इस आर्टिकल को सारा पढ़ें और जानें इसके बारे में सारी आवश्यक बातें।

ड्रमस्टिक वेजिटेबल क्या है (what is drumstick vegetable in hindi)

सबसे पहले यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि ड्रमस्टिक वेजिटेबल को हिंदी में सहजन फली कहा जाता है और इसका वनस्पतिक नाम मोरिंगा औलिफेरा है। यह एक प्रकार की फली होती है जिसका प्रयोग सब्जी के रूप में किया जाता है। हमारे देश के दक्षिण में इस वेजिटेबल का इस्तेमाल अनेकों प्रकार के व्यंजन बनाने के लिए किया जाता है। बताते चलें कि इसके पेड़ की जो जड़, छाल, फूल, फल, बीज, पत्ती इत्यादि होते हैं उनका उपयोग दवाई के तौर पर किया जाता है।

सहजन फली से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण बातें –  Important Factor of drumstick vegetable in hindi

फली का नाम ड्रमस्टिक वेजिटेबल
हिंदी नाम सहजन फली
वनस्पतिक नाम मोरिंगा ओलिफेरा
अन्य नाम सीजना, सुरजना, शोभाजन, मरूगई, मरूनागाई, इंडियन हार्सरैडिश
रंग हरा
कहां उगाई जाती है भारत , इंडोनेशिया, फिलिपीन
पोषक तत्व मल्टीविटामिंस, एंटीऑक्सीडेंट गुण, अमीनो एसिड इत्यादि

सहजन फली में पाए जाने वाले पोषक तत्व (Nutrients of drumstick vegetable in hindi)

ड्रमस्टिक वेजिटेबल के अंदर बहुत सारे न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं जैसे कि –

  • कैलोरी
  • फैट
  • सोडियम
  • पोटेशियम
  • कार्बोहाइड्रेट
  • डाइटरी फाइबर
  • प्रोटीन

सहजन फली के फायदे (benefits of drumstick vegetable in hindi)

यहां आपको बता दें कि सहजन के पेड़ के अंदर अनेकों प्रकार के रोगों को ठीक करने की क्षमता होती है और इसी वजह से इसको चमत्कारी पेड़ भी कहते हैं। साथ ही बता दें कि ड्रमस्टिक वेजिटेबल के अंदर आपको भरपूर मात्रा में विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट मिलते हैं जो आपकी हेल्थ और स्किन दोनों के लिए ही काफी अच्छे होते हैं। निम्नलिखित इसके फायदों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो कि इस प्रकार से है –

ब्लड को शुद्ध करे सहजन की फली

यहां आपको बता दें कि ड्रमस्टिक वेजिटेबल का उपयोग करके आप अपने रक्त को शुद्ध कर सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि इसके अंदर काफी स्ट्रांग एंटीबायोटिक एजेंट गुण पाए जाते हैं जोकि आपके ब्लड को साफ करने का काम कर सकते हैं। बताते चलें कि इस वेजिटेबल का अगर आप नियमित रूप से सेवन करते हैं तो आपको अनेकों प्रकार की ब्लड संबंधित परेशानियों से छुटकारा हासिल हो जाएगा।

ड्रमस्टिक वेजिटेबल के फायदे गले की परेशानी को दूर करने में

जिन लोगों को गले से जुड़ी हुई समस्याएं रहती हैं जैसे की खराश, अस्थमा, तपेदिक और खांसी इत्यादि उनको ड्रमस्टिक वेजिटेबल का सेवन करना चाहिए। यहां बता दें कि यह फली बहुत ज्यादा प्रभावी तरीके से आपके शरीर से सभी विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने का काम करती है। इसलिए आपको अगर गले से संबंधित कोई प्रॉब्लम है तो इस फली को जरूर खाएं।

सहजन फली के फायदे त्वचा के संक्रमण को दूर करने के लिए

यहां आपको बता दें कि सहजन फली का इस्तेमाल करके आप त्वचा के संक्रमण से खुद को बचा सकते हैं। इसके अंदर पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा के संक्रमण को दूर करने के लिए काफी उपयोगी होते हैं। साथ ही साथ बताते चलें कि इसके अंदर विटामिन सी भी पाया जाता है जो कि आप की प्रतिरक्षा को बढ़ाने के साथ-साथ आपके शरीर को हानिकारक तत्वों से भी बचाए रखता है।

ड्रमस्टिक वेजिटेबल के लाभ सिरदर्द से राहत पाने में

अगर आपको अकसर सिर-दर्द की समस्या बनी रहती है तो इसके लिए आपको चाहिए कि नियमित रूप से सहजन फली की सब्जी बनाकर खाएं। बताते चलें कि जब एक संतुलित मात्रा में इस फली का इस्तेमाल किया जाता है तो यह आपको सिर दर्द से भी छुटकारा दिलाती है और आपकी आंखों की रोशनी को भी बढ़ाने में भी मदद करती है।

डाइजेस्टिव सिस्टम को बेहतर बनाए सहजन फली

इसके अंदर राइबोफ्लेविन के साथ-साथ विटामिन बी जैसे तत्व मौजूद होते हैं जिस वजह से जब आप इसको सेवन करते हैं तो आपका डाइजेस्टिव सिस्टम बेहतर होने लगता है। यहां आपको बताते चलें कि जब व्यक्ति का भोजन ठीक तरह से डाइजेस्ट नहीं होता है तो उस वजह से उसके शरीर में अनेकों प्रकार के रोग पैदा हो जाते हैं। तो इसलिए यह जरूरी है कि आपका पाचन तंत्र सही तरह से काम करे।

ड्रमस्टिक वेजिटेबल के बेनिफिट सांस की बीमारी के लिए

जिन लोगों को सांस संबंधी बीमारी हो उन्हें चाहिए कि इस फली का सेवन करें क्योंकि इसके अंदर एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। यहां जानकारी के लिए बता दें कि जब आप एक संतुलित मात्रा में सहजन फली को अपने आहार में शामिल करते हैं तो उससे आपको सांस की एलर्जी को रोकने में काफी हेल्प मिल सकती है जिससे कि सांस का संक्रमण भी रुक जाता है।

इम्यूनिटी को स्ट्रांग करे ड्रमस्टिक वेजिटेबल

सहजन फली के अंदर विटामिन सी बहुत ज्यादा होता है जो कि आपके शरीर को बहुत सारे संक्रमणों से बचाए रखने का काम करता है। यहां आपको बता दें कि जब आप इस फली की सब्जी बनाकर सेवन करते हैं तो आपको इसके एंटीबैक्टीरियल गुणों की वजह से सर्दी-खांसी जैसी बीमारियां प्रभावित नहीं कर पाती और आपकी इम्यूनिटी भी मजबूत होती है।

ड्रमस्टिक वेजिटेबल के फायदे वजन घटाने में

इसके अंदर ड्यूरेटिक गुण पाए जाते हैं जिसकी वजह से यह उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है जो अपना वजन घटाने के लिए किसी कारगर उपाय की तलाश कर रहे हैं। यहां आपको बताते चलें कि इसके अंदर जो एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं वह व्यक्ति के शरीर की सूजन को काफी प्रभावशाली तरीके से कम करने का काम करते हैं। इसलिए वज़न घटाने के लिए इस फली का सेवन किया जा सकता है।

कैंसर प्रतिरोधी सहजन फली

कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो अगर किसी व्यक्ति को हो जाए तो उसके लिए जानलेवा साबित होती है इसलिए बेस्ट यही है कि इस घातक बीमारी से अपना बचाव किया जाए। यहां आपको बता दें कि सहजन फली के अंदर एंटी ऑक्सीडेंट और anti-cancer तत्व पाए जाते हैं जो व्यक्ति को लीवर, फेफड़े, त्वचा और गर्भाशय के कैंसर को होने से बचा सकते हैं। परंतु अगर किसी को कैंसर की बीमारी हो जाए तो तब केवल इस फली का ही सेवन ना करें बल्कि बिना देर किए डॉक्टर के पास जाएं।

सहजन फली को कैसे उपयोग करें (how to use drumstick vegetable in hindi)

अब यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि ड्रमस्टिक वेजिटेबल का इस्तेमाल आप किस तरह से कर सकते हैं। उसके बारे में जानकारी इस प्रकार से है –

  • इसकी सब्जी बनाई जा सकती है।
  • अनेकों प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनाने के लिए सहजन फली का इस्तेमाल किया जाता है।
  • सूप बनाकर उपयोग कर सकते हैं।
  • सलाद में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

सहजन फली के नुकसान (side effects of drumstick vegetable in hindi)

वैसे तो सहजन के फायदे बहुत सारे हैं लेकिन यहां आपको बता दें कि अगर कोई व्यक्ति इसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल करता है या फिर गलत तरीके से उपयोग करता है तो तब उसे कुछ नुकसान हो सकते हैं जैसे कि –

  • गर्भवती महिलाओं को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे उनको गर्भपात होने की समस्या हो सकती है।
  • जिन लोगों का ब्लड प्रेशर रहता है उन्हें इसके उपयोग से बचना चाहिए। क्योंकि यह हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में मददगार है।
  • अगर आप इसका ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको तनाव की समस्या हो सकती है।

ये भी पढ़े : Multani mitti benefits for hair in hindi – मुलतानी मिट्टी के फायदे बालों के लिए

benefits of vajrasana in hindi -वज्रासन के फायदे

कंक्लुजन (benefits of vajrasana in hindi )

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल benefits of drumstick vegetable in hindi और इस पोस्ट में हमने आपको (What is drumstick vegetable in hindi ) से जुड़ी हुई सारी महत्वपूर्ण जानकारी दे दी है जो कि आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद रहीं होंगी। इसलिए अंत में हमारी आपसे यही रिक्वेस्ट है कि अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे दूसरों के साथ भी जरूर शेयर करें और यदि आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं ।

Leave a Comment