Zerodha me account kaise khole – Zerodha में ऑनलाइन डीमैट अकाउंट In Hindi

Zerodha me account kaise khole – Zerodha में ऑनलाइन डीमैट अकाउंट In Hindi

जब भी हम  Share Market (शेयर मार्किट) में निवेश करते है तो हमे एक Demet Account खोलवाना पड़ता है , बिना Demet Account के हम शेयर मार्किट में निवेश नहीं कर सकते  |

आज मैं आपको बहुत ही आसान भाषा में Online  Demet Account ओपन करना बता रहा हूँ और Zerodha (ज़ीरोधा) ही क्यों बेस्ट है इसका भी कारण बताऊंगा |

वैसे तो Demet Account लगभग सभी बैंक और बहुत सारी Demet Company अकाउंट ओपन करती है परन्तु ज़ीरोधा (Zerodha) का Demet Account बहुत ही simple और आसान है use करने में और charges भी बहुत कम लगता है बाकि के compare  में |

Zerodha(ज़ीरोधा) ही क्यों ?

Zerodha(ज़ीरोधा) एक ऐसा Demet Account  है जो बहुत सारी Benefits  provide करता है जो नीचे दिए गए point से आप समझ सकते है —

1- Zerodha(ज़ीरोधा)  में आप 300 Rs  के साथ Equity Account खोल सकते है और यदि आप Equity के साथ साथ कमोडिटी (Commodity) में भी ट्रेडिंग करना चाहते है तो मात्र 500Rs चार्ज लगता है

2- इसमें Trading Charges  मात्र (.01% और 20Rs / Trade) से भी कम  है

3- 2 Million  से भी ज्यादा Traders  और Investors जुड़े हुए है

4- सबसे जरुरी होता है Customer support जो की बहुत ही अच्छा है

5- Zerodha(ज़ीरोधा) सबसे Safe  डीमेट अकाउंट  है

6- इसमें Equity  Delivery  Charges  फ्री है

ऊपर दिए गए बातों से आप समझ सकते है कितना आसान है और कितना benefits है Zerodha   में Account Open करना

Zerodha(ज़ीरोधा) में अकाउंट कैसे ओपन करे ?

Zerodha(ज़ीरोधा) में दो तरह से Account ओपन कर सकते है

1- Online (ऑनलाइन)

2- Offline (ऑफलाइन)

Zerodha(ज़ीरोधा) Documents List 

ज़ीरोधा में अकाउंट ओपन करने के लिए क्या क्या Documents  चाहिए इसका List निचे दिया गया है

1- PAN CARD

2- Aadhar Card

3-Income Proof

4-2 Passport Size Photo

5- Signature on Blank Paper

6- Cancellation Cheque

ये पढ़ना ना भूलें: What is Share Market In Hindi – शेयर मार्केट क्या होता है – शेयर बाजार का सम्पूर्ण ज्ञान

Online Zerodha me account kaise khole  कैसे खोले ?

Online (ऑनलाइन) डीमेट अकाउंट खोलने के लिए आपका मोबाइल नंबर (Mobile Number) आपके आधार कार्ड (Aadhar Card) से लिंक (Link) होना चाहिए जिससे OTP  आ सके

मैं आपको Pointwise  बताता हूँ कैसे ऑनलाइन अकाउंट खोलना है

1- सबसे पहले आप Zerodha(ज़ीरोधा) के वेबसाइट या Zerodha(ज़ीरोधा) BY Kite Apps  डाउनलोड प्लेस्टोरे(Play Store)  से कर ले , फिर आप SIGNUP करने के लिए क्लिक(CLICK) करे

मैं आपके लिए Zerodha(ज़ीरोधा) का लिंक निचे डाल देता हूँ आप यहाँ से डाउनलोड (DOWNLOAD) कर सकते है जो आपके लिए आसान होगा

2- अपना मोबाइल नंबर डालकर Continue  पर Click  करे , आपका मोबाइल नंबर और EMAIL ID वही डालियेगा जो पहले कभी USE न किया हो

3- Continue पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक OTP आएगा उस OTP को बॉक्स में डालकर क्लिक (Click) करे

4 – अब आपको Next Page पे Email ID  मांगेगा फ्रेश(FRESH) Email ID  डालकर Verify  करे

5- Next Step में PAN Card  और DOB की DETAILS  डालना है और CONTINUE करे

6- अब आपको पेमेंट(Payment) करने का ऑप्शन आएगा यदि आप केवल Equity (इक्विटी) में ट्रेडिंग करना चाहते है तो 300 लगेगा और यदि Equity + Commodity में ट्रेडिंग करना चाहते है तो 500RS लगेगा

7- पेमेंट करने के लिए आपको ऑप्शन आएगा जैसे UPI , Google Pay , Paytm  या  Internet Banking अपने सुविधा के हिसाब से पेमेंट करे

8- पेमेंट हो जाने के बाद आपको Connect To  Digilocker पर क्लिक करना होगा ,  Digilocker  एक सरकार द्वारा प्रमाणित App है, जिसके हेल्प से Documents को ऑनलाइन जमा कर सकते है और ये SAFE  है

9- Digilocker  अकाउंट बन जाने के बाद SIGN  IN  करना होगा

10 – इसके बाद Zeerrodha(ज़ीरोधा) को Digilocker  से Connect करने के लिए ALLOW पर ClicK करना होगा

11- अब आपको अपना आधार  कॉपी और Personal  & Bank Details  भरना होगा और शेयर करना होगा

12- अब सभी नियमो और शर्तो को अच्छी तरह पढ़ने के बाद Continue पर क्लिक करना होगा

13- Next Step  में जो आपको OTP  मिलेगा उसको एक Plane Paper(कागज़ ) पर लिखकर Webcam  IPV  पर Verify  करना होगा , आपको निचे दिए गए Image  के हिसाब से ऐसे खड़े होकर फोटो क्लिक करे और अपलोड(Upload) करे

14- Next Step  में आपको अपना जरुरी डाक्यूमेंट्स (Documents) अपलोड करना होगा जैसे

Bank Details

Income Proof 

PAN CARD

Current Signature 

15 – अब आपको E – Sign  Equity  और E -Sign Commodity पर जाना होगा और अपना  Email ID और OTP ENTER करना होगा

16 – अब आपके सामने एक फॉर्म होगा उसको अच्छी तरह CHECK  करे और SIGN NOW पर क्लिक करे

17- अब फिर से आपको एक Fresh OTP प्राप्त होगा उसे Enter करे अपना Aadhar Number Enter करे और फिर से प्राप्त OTP  को भरकर Submit  करे

18- Last  में आपको Power of Attorney  को डाउनलोड करके उसमे कुछ Signature (सिग्नेचर) करने के बाद Website  पर दिए गए लिंक पर भेज देना है

19- जिसके बाद ज़ीरोधा आपके Documents(डाक्यूमेंट्स) को Verify करने के बाद 2 से 5 दिन में अकाउंट Open  कर देगा उसके बाद आप Trading  कर सकते है |

ये पढ़ना ना भूलें:What is PE Ratio in Hindi

Note : आपको हमारा Zerodha me account kaise khole: Open Demat  in Hindi में कैसा लगा , प्लीज Comment Box में कमेंट करके जरूर बताये

Leave a Comment