Remove Forehead Wrinkles in Hindi | माथे की झुर्रियां हटाने के बेहतरीन उपाय

Remove Forehead Wrinkles in Hindi: दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं माथे की झुर्रियां हटाने के बेहतरीन उपाय(mathe ki juriya mitane ka tarika)आमतौर पर माथे पर झुर्रियां बढ़ती हुई उम्र के दौरान ही पड़ती हैं लेकिन आज के समय में लोगों की गलत जीवनशैली की वजह से कम उम्र के लोग भी इस समस्या से परेशान हो जाते हैं क्योंकि माथे पर आने वाले रिंकल्स किसी को भी अच्छी नहीं लगती। अगर आपके फोरहेड पर भी झुर्रियां पड़ गई है तो इसके लिए आप किसी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल ना करें बल्कि अपने घर से ही किसी होममेड उपाय के माध्यम से इन से छुटकारा हासिल करें। परंतु अगर आपको इसके बारे में पता नहीं है तो हमारे आज के साथ ही कल को सारा पढ़ें और जानें कि आप कौन से घरेलू उपाय से अपने माथे की रिंकल दूर कर सकते हैं।

माथे पर पड़ने वाली झुर्रियों क्या होती हैं (Forehead wrinkles in Hindi)

अगर आपके माथे पर कम उम्र में ही झुर्रियां पड़ गई हैं तो यहां आपको बता दें कि यह एक प्रकार की बीमारी है जिसकी वजह से स्किन पर लाइनें पड़ जाती हैं। फोरहेड की ये रिंकल्स काफी गहरी होती हैं जिसकी वजह से पूरा चेहरा बहुत ही बुरा लगने लगता है। इसलिए समय रहते ही इनका उपाय कर लेना बहुत जरूरी होता है।

माथे की झुर्रियां हटाने के आसान उपाय (Remove Forehead Wrinkles in Hindi)

जिन लोगों के माथे पर झुर्रियां आ गई हैं उन्हें चाहिए कि वह घरेलू उपायों की सहायता से इन्हें हटाने का प्रयास करें। लेकिन यहां आपको बता दें कि यह उपाय धीरे-धीरे असर करते हैं इसलिए आपको संयम बरतते हुए इन्हें नियमित रूप से इस्तेमाल करना होगा। निम्नलिखित हम आपको कुछ घरेलू उपायों के नाम बता रहे हैं जिनका उपयोग करके आप अपने फोरहेड की झुर्रियों से छुटकारा पा सकते हैं-

नारियल तेल (Coconut Oil)

अपने माथे से झुर्रियां हटाने के लिए आपको चाहिए कि आप ऑर्गेनिक नारियल तेल की कुछ बूंदे लेकर अपने सारे चेहरे पर लगाने के अलावा अपने माथे पर भी अच्छे से लगाएं। ऐसा आपको हर रात सोने से पहले करना होगा सुबह उठकर साफ़ पानी से मुंह धो लें।

अब यहां आपको बता दें कि नारियल के तेल में एंटी ऑक्सीडेंट पाया जाता है ‌और यह मॉश्चराइजर भी काफी अच्छा होता है जोकि रिंकल हटाने में काफी असरकारक होता है। इसलिए नियमित रूप से इसका अपने चेहरे और माथे पर प्रयोग करें।

अरंडी का तेल है लाभदायक (Castor Oil)

अरंडी के तेल का प्रयोग आप रात को सोते समय अपने माथे पर करें। यहां बता दें कि जिस समय आप सोएं उस समय 2-3 बूंदे कैस्टर ऑयल की लेकर अपने माथे पर लगा कर सो जाएं और अगले दिन अपने चेहरे को धो लें।

अब यहां बता दें कि अरंडी के तेल के अंदर रिसिनोलिक नामक एसिड पाया जाता है और इसके अलावा यह तेल एंटीऑक्सीडेंट भी होता है जिसकी वजह से यह झुर्रियों को कम करने में मददगार साबित हो सकता है।

नींबू का रस (Lemon Juice)

एक नींबू लेकर उसका रस किसी बर्तन में निकाल लें और इसमें इतना ही पानी मिलाकर इसको कॉटन की सहायता से अपने माथे पर लगाएं। जब यह सूख जाए तो फिर चेहरे को साफ़ पानी से वॉश कर लें।

अब आपको बता दें कि नींबू के अंदर एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी कॉलेजन जैसे गुण मौजूद होते हैं जिससे माथे की झुर्रियों को कम किया जा सकता है।

एलोवेरा जेल (Aloe Vera)

दो चम्मच एलोवेरा जेल लेकर उसमें फिर एक अंडे की सफेदी अच्छी तरह से मिला लें। उसके बाद फिर इस मिक्सचर को अपने माथे की झुर्रियों पर अच्छी तरह से लगा लें। इस प्रकार जब यह सूख जाए या फिर 15 मिनट बाद इसे साफ पानी से धो कर हटा दें।

यहां जानकारी के लिए आपको बता दें कि एलोवेरा जेल में कोलेजन का निर्माण करता है और अंडे की सफेदी रिंकल दूर करने में मददगार होती है। इसलिए जब इन दोनों को माथे की झुर्रियों पर लगाया जाता है तो उससे रिंकल्स कम हो सकती हैं।

पेट्रोलियम जेली (Petroleum Jelly)

माथे की झुर्रियां हटाने के लिए पेट्रोलियम जेली भी काफी ज्यादा असरदार हो सकती हैं। यहां बता दें कि अपने माथे पर थोड़ा सा पानी लगा कर उसे गीला कर लें और फिर उसके ऊपर पेट्रोलियम जेली से मालिश करें। यह आप हर रात सोते समय करें।

आपको बता दें कि पेट्रोलियम जेली के अंदर पेट्रोलेटम नामक तत्व होता है जो कि माथे की गहरी और महीन झुर्रियों को हटाने में काफी इफेक्टिव होता है।

ये भी पढ़े :Home Remedies for Cracked Lips in Hindi – फटे होठों के लिए कुछ आसान से घरेलू उपचार

Hair care tips in Hindi -बालों को हेल्दी बनाने के लिए खास टिप्स

कंक्लुजन 

दोस्तों यह था हमारा आज का पोस्ट Remove Forehead Wrinkles in Hindi -माथे की झुर्रियां हटाने के बेहतरीन उपाय  के बारे में हिंदी में जानकारी। इस लेख में हमने आपको Remove Forehead Wrinkles in Hindi से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बातें बता दी है जो आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी रहेंगी। इसलिए अंत में हम आपसे यही कहेंगे कि अगर आपको हमारे द्वारा दी गई है जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जो इनसे संबंधित जानकारी ढूंढ रहे हैं। अगर आपके मन में किसी प्रकार का कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment