Home Remedies for Cracked Lips in Hindi – फटे होठों के लिए कुछ आसान से घरेलू उपचार

Home Remedies for Cracked Lips in Hindi : दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लेकर आए हैं फटे होठों के लिए कुछ आसान से घरेलू उपचार – Home Remedies for Cracked Lips in Hindi के बारे में जानकारी। हमारी गलत आदतों की वजह से औरअकसर जब भी मौसम बदलता है तो उस समय होंठ फट जाते हैंजो कि देखने में काफी बुरे भी लगते हैं।अगर उनका उपचार ना किया जाए तो उनमें से खून भी निकलने लगता है।लेकिन अगर आपको यह जानकारी नहीं है कि आप किस प्रकार से अपने फटे हुए होठों की देखभाल कर सकते हैं तो हमारे आज के इस आर्टिकल को सारा पढ़ें और जानें फटे होठों के लिए कुछ आसान से घरेलूउपचार कौन-कौन से हैं

होंठ फटने की वजह– causes of cracked lips in Hindi

होंठ फटने की सबसे मुख्य वजह है खराब लाइफस्टाइल और बुरी आदतें।लेकिन अगर आपको यह मालूम नहीं है कि हमारे होंठ किन वजहों से फट जाते हैं तो उसकी जानकारी हम आपको निम्नलिखित दे रहे हैं-

  • लिप्स पर जो सूखी परत जम जाती है उसकोछील देना।
  • अपनी जुबान को बार-बारहोठों के ऊपर फेरना और उन पर थूक लगाना।
  • लगातार ऐसी हवाओं के बीच में रहना जोयातो बहुत ज्यादा गर्म हो या फिर बहुत ज्यादा शुष्क।
  • कभी-कभी दवाइयों के रिएक्शन से भी होंठ फट जाते हैं।
  • स्मोकिंग करने से।
  • पॉल्यूशन के साथ-साथ बहुत देर तक धूप में रहने से।
  • सर्दियों में अकसर शरीर में पानी की कमी हो जाती है तो उस समय भी यह समस्या उत्पन्न हो जाती है।
  • शरीर में विटामिनसी के अलावा बी12 की कमी के कारण।

 होंठ फटने के लक्षण कौन-कौन से हैं- Cracked Lips Symptoms in Hindi

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि होंठ फटने के लक्षण कौन-कौन से होते हैं या फिर कैसे होते हैं तो बता दें कि उन्हें आप बहुत ही आसानी के साथ पहचान सकते हैं लेकिन फिर भी आपकी जानकारी के लिए हम निम्नलिखित होंठ फटने के लक्षणों के बारे में बता रहे हैं-

  • फटे हुए होठों पर बार-बार एक सूखी सी पपड़ीऔर परत बन जाती है।
  • लिप्स बार-बार सूख जाते हैं।
  • ऐसालगता है जैसे कि होठोंकी त्वचा पर दरार सी पड़ गई हो।
  • होठों से खून का निकलना।
  • यदि लिप्स बहुत ज्यादा फट जाते हैं तो तब उनमें घाव और सूजन आ जाती है।

ये भी पढ़े : raw milk benefits for face in Hindi | कच्चे दूध के 5 स्किन benefits 

फटे होठोंको ठीक करने के कुछ घरेलू उपाय- How to Treat Cracked Lips in Hindi

आपको बता दें कि अगर आप अपने क्रैक्ड लिप्स ठीक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बाहर से कोई भी सामान खरीदने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आपके घर में ही ऐसी बहुत सारी चीजें अवेलेबल है जिनका इस्तेमाल करके आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं आइए जानते हैं कि वह कौन-कौन सी चीजें हैं-

नारियल का तेल (Coconut Oil)

नारियल का तेल फटे लिप्स को ठीक करने के लिए काफी बेहतरीन माना जाता है।इसके लिए आपको केवल यही करना है कि दिन में लगभग तीन-चार बार कोकोनट ऑयल लेकर अपने होठों पर अप्लाई कर ले।यह ना सिर्फ आपके फटे होठों को ठीक करेगा बल्कि उन में नमी भी बनाए रखेगा।साथ ही साथ बता दें कि यह आपके लिप्स पर होने वाले घाव को भी पूरी तरह से ठीक करने में काफी असरकारक है।

वैसलीन और शहद का मिक्सचर (Vaseline and Honey)

जैसा कि आपको पता ही होगा कि शहद के अंदर एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जिसकी वजह से आप अपने फटे लिप्स तेजी के साथ ठीक कर सकते हैं।इस तरह सेजब शहद में वैसलीन जैसेनमी देने वाले प्रोडक्टको मिलाया जाता है तो इसका असर दुगना हो जाता है।इसके लिए आपको केवल इतना करना है कि इन दोनों को बराबर मात्रा में लेकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें और हर दिन अपने होठों पर लगाएं।कुछ ही दिनों में आपके होंठ नरम और मुलायम हो जाएंगे।

एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel)

एक फ्रेश एलोवेरा की पत्ती लें और उसे काटकर उसमें से जेल निकाल लें।इसे किसी एयरटाइट कंटेनर में रख लें और हर रात जब आप सोने के लिए जाएं तो इसे अपने होठों पर लगा करछोड़ दें। इस तरह से जब आप सुबह सो कर उठेंगे तोआपकोआपके होंठ सॉफ्ट और हेल्थी मिलेंगे।यहां बता दें कि अगर आपके पास एलोवेरा का पौधा नहीं है तो आप बाजार में बिकने वाले एलोवेरा जेल का भी प्रयोग कर सकते हैं।

लिप्स पर इस्तेमाल करें शुगर स्क्रब (Sugar Scrub)

अगर आप यह चाहते हैं कि आपके क्रैक्ड लिप्स जल्दी से ठीक हो जाएं तो इसके लिए आपको सप्ताह में कम से कम 2 बार अपने होठों को एक्सफोलिएट करना होगा जिसके लिए आप अपने घर पर ही शुगर स्क्रब बना सकते हैं।इसके लिए आपको केवल एक चम्मच चीनी लेकर उसमें कुछ बूंदे अपने पसंदीदा तेल की मिक्स कर लेनी है जैसे कि ऑलिव ऑयल, कोकोनट ऑयल या फिर बादाम ऑयल।इसमें तकरीबन आधा चम्मच के करीब अगर आप शहद भी मिला लेंगे तो इसके फायदे डबल हो जाएंगे।तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाने के बाद फिंगर की मदद से अपने होठों पर इसे रगड़े।यहां ध्यान रखें कि आप जब अपने होठों पर इस शुगर स्क्रब को लगाएं तो अपने हाथ का प्रेशर हल्का रखें।

गुलाब की पंखुड़ियां और कच्चा दूध (Rose Petals and Raw Milk)

4-5 गुलाब की पंखुड़ियां लेकर उनको8 चम्मच कच्चे दूध में भिगोकर रख दें।ध्यान रहे कि दूध और गुलाब की पंखुड़ियों को कम से कम 2 से 3 घंटे तक के लिए भिगोएं।उसके बाद फिर इन दोनों को पीसकर एक पेस्ट बना लें और इसेफिर होठों पर लगाएं एवं 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।बाद में साफ ठंडे पानी से लिप्स को धोकर साफ कर लें।यहां बता दें कि गुलाब में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जिसकी वजह से यह लिप्सके इन्फ्लेमेशन को काफी हद तक कम कर देता है।

ये भी जरूर पढ़े :  गुलाब जल के फायदे(Benefits of Rose Water in Hindi) – Gulab Jal ke Fayde

कंक्लुजन

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल फटे होठों के लिए कुछ आसान से घरेलू उपचार – Home Remedies for Cracked Lips in Hindi और हमें पूरी उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी काफी लाभदायक लगी होगी।इसलिए हमारी आपसे यह रिक्वेस्ट है कि अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें और यदि आपके मन में किसी भी तरह का कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment