keloid treatment in hindi : आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं केलोइड के कारण, लक्षण और घरेलू उपाय – Keloid Causes, Symptoms and Home Remedies in Hindi के बारे में जानकारी। व्यक्ति की स्किन पर अगर कभी कोई घाव या फिर मुहांसा हो जाता है तो वह ठीक तो हो जाता है लेकिन अपने निशान छोड़ जाता है। इन निशानों को ही केलोइड के नाम से जाना जाता है। शरीर के किसी भी हिस्से पर पड़ने वाले यह निशान बहुत ज्यादा भद्दे लगते हैं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो स्मार्ट जिंदगी के इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और जानें कि आप किस प्रकार से इसे ठीक करने के लिए कौन से घरेलू उपाय कर सकते हैं।
केलोइड क्या होता है (What is Keloid in hindi) / Keloid meaning in hindi
यहां सबसे पहले आपको जानकारी के लिए बता दें कि केलोइड स्किन पर पड़ने वाले एक प्रकार के निशान होते हैं जो कि टिश्यू के बहुत ही असाधारण रूप से फैलने की वजह से होते हैं। इनका साइज छोटा भी हो सकता है या फिर बड़ा भी हो सकता है। साथ ही साथ बता दें कि इसकी वजह से व्यक्ति की त्वचा के रंग में भी बदलाव आ जाता है। वैसे इसे किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है लेकिन इसका इलाज करना आवश्यक होता है।
केलोइड के कारण क्या होते हैं (Keloids Causes in Hindi)
केलोइड होने के बहुत सारे कारण होते हैं जिनके बारे में कुछ का तो आपको पता होता है। लेकिन बहुत से ऐसे कारण भी हैं जिन्हें आप नहीं जानते तो इसीलिए निम्नलिखित हम इसके कारणों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो कि इस प्रकार से है –
- व्यक्ति के चेहरे पर मुंहासे होने पर।
- अगर कभी त्वचा जल जाए तो तब।
- चिकनपॉक्स की बीमारी होने पर।
- अगर कभी कान में या फिर शरीर के किसी दूसरे हिस्से में छेद कराया जाए तो तब भी यह बीमारी हो सकती है।
- स्किन पर खरोंच लगने की वजह से।
- सर्जरी करवाने पर कट लग जाता है तो तब भी यह समस्या हो सकती है।
- शरीर के जिस स्थान पर टीकाकरण करवाया हो वहां पर।
- कई बार यह अनुवांशिक भी हो सकता है।
केलोइड के लक्षण क्या-क्या होते हैं (Keloids Symptoms in Hindi)
अगर आपको केलोइड के लक्षणों के बारे में पता नहीं है तो यहां आपको हम निम्नलिखित उसके बारे में जानकारी दे रहे हैं जो कि इस तरह से हैं –
- व्यक्ति की त्वचा का रंग लाल या फिर गुलाबी हो जाना।
- शरीर पर किसी चोट या फिर घाव का निशान बनने पर।
- अगर स्किन खुरदरी या फिर उभरी-उभरी सी हो जाए।
- स्किन पर बहुत ज्यादा खुजली का होना।
- त्वचा के ऊपर कपड़ों से घर्षण का होना।
- त्वचा पर दर्द के साथ साथ खुजली होना।
केलोइड के घरेलू उपाय क्या-क्या हैं (Home Remedies for Keloids in Hindi)
केलोइड जिन लोगों को हो जाता है तो उन्हें इससे बिल्कुल भी परेशान होने या फिर घबराने की जरूरत नहीं होती क्योंकि इसका उपचार आप घर पर रहकर आराम से कर सकते हैं। इसलिए अगर आपको यह समस्या हो जाए तो आप निम्नलिखित घरेलू उपायों को अपनाकर इसके लक्षणों को कम करने के साथ-साथ बढ़ने से भी रोक सकते हैं-
एस्प्रिन केलोइड का घरेलू उपाय (keloid treatment in hindi)
केलोइड की समस्या से छुटकारा हासिल करने के लिए एस्प्रिन काफी अधिक कारगर हो सकती है क्योंकि यह एक तरह की मेडिसन है। इसका इस्तेमाल करके आप अपनी त्वचा के ऊपर केलोइड के निशानों को दूर कर सकते हैं। इस उपाय को करने के लिए आप तीन या चार गोलियां एस्प्रिन की लेकर उनको पीसकर पाउडर बना लें और फिर उसमें पानी मिलाकर एक प्रेशर बना लें। जब यह पूरी तरह से सूख जाए तो फिर इसे पानी से धो कर सुखा लें। इसका इस्तेमाल आप एक दिन छोड़कर कर सकते हैं।
ये भी पढ़े : Sciatica Pain in Hindi and Home Remedies in Hindi – साइटिका के कारण, लक्षण और घरेलू इलाज
बेकिंग सोडा से करें केलोइड
अगर आप अपनी त्वचा से केलोइड को कम करने का कोई कारगर उपाय ढूंढ रहे हैं तो इसके लिए आपको चाहिए कि आप बेकिंग सोडा उपयोग करें। इसके लिए आप एक चम्मच बेकिंग सोडा लेकर उसमें तीन चम्मच हाइड्रोजन पेरोक्साइड को मिला लें और इस पेस्ट को उस जगह पर लगाएं जहां पर केलोइड का प्रभाव है और 20 मिनट के बाद पानी से धोकर साफ कर लें।
चंदन और गुलाब जल केलोइड का घरेलू उपाय
बरसों से चंदन को स्किन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है तो वहीं रोज वॉटर भी एक बेहतरीन स्किन टोनर के रूप में काम करता है। इसलिए जब इन दोनों को मिक्स करके केलोइड वाली त्वचा पर लगाया जाता है तो उससे काफी फायदा होता है। यहां बता दें कि जब भी आप इन दोनों का मिश्रण बनाकर अपनी त्वचा पर लगाएं तो इसे काफी देर तक के लिए ऐसे छोड़ दें और अगर संभव हो तो रात भर तक इसे ऐसे ही लगा रहने दें और सुबह उठकर धो लें।
सेब का सिरका भी है कारगर
सेब का सिरका एक अच्छा टोनर भी है तो वहीं यह स्किन से सारी गंदगी को भी साफ करता है। इसके साथ ही साथ इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण भी पाए जाते हैं। इसलिए एक चम्मच सेब का सिरका लेकर उसमें इतना ही पानी मिला लें और फिर इसे अपने उस हिस्से पर लगाएं जहां पर केलोइड की समस्या है और तकरीबन इसे 25 या 30 मिनट तक के लिए ऐसे ही छोड़ दें। उसके बाद उस हिस्से को पानी से धोकर साफ कर लीजिए।
केलोइड का इलाज शहद
शहद के अंदर बहुत सारे औषधीय गुण मौजूद होते हैं और इसी वजह से इसे त्वचा की बहुत सी परेशानियों को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। तो इसलिए थोड़ा सा शहर लेकर उसे उस जगह पर लगाएं जहां पर आपको केलोइड की समस्या है और तकरीबन 30 से लेकर 40 मिनट तक के लिए उसको ऐसे ही लगा रहने दें और उसके बाद साफ पानी से धो लें। इस घरेलू उपाय को आप दिन में दो बार उपयोग कर सकते हैं।
केलोइड का घरेलू उपचार एलोवेरा
एलोवेरा के अंदर ऐसे बहुत सारे तत्व मौजूद हैं जो अनेकों प्रकार की त्वचा से संबंधित बीमारियों को ठीक करने में कारगर होते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि एक चम्मच एलोवेरा जेल लेकर उसे उस जगह पर लगा ले जहां पर केलोइड से त्वचा प्रभावित है। लगभग इसे 30 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दीजिए और फिर उसके बाद पानी से धोकर साफ कर लीजिए।
पेट्रोलियम जेली से करें केलोइड का घरेलू उपचार
जिन लोगों को उनकी त्वचा पर केलोइड की वजह से निशान पड़ गए हैं तो इसके लिए उन्हें चाहिए कि वह अपनी स्किन को हर टाइम हाइड्रेटेड रखें। इसके लिए पैट्रोलियम जेली का उपयोग किया जा सकता है क्योंकि इसके अंदर स्किन को प्रॉपर नमी देने का गुण होता है। इसके लिए आप थोड़ी सी पैट्रोलियम जेली लेकर उसे प्रभावित क्षेत्र पर मालिश करते हुए लगा लें।
केलोइड से बचने के उपाय (prevention of keloid in hindi)
यदि कोई व्यक्ति यह चाहता है कि उसे केलोइड की परेशानी ना हो तो उसे कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे कि –
- अपने शरीर में कहीं भी टैटू ना बनवाएं क्योंकि इसकी वजह से भी यह समस्या हो सकती है।
- जहां तक हो सके अपनी त्वचा को बहुत ही साफ सुथरा रखें।
- अपनी स्किन पर किसी भी तरह की खरोंच ना लगने दें और ना ही उसे छिलने दें।
- जब भी आप धूप में जाएं तो अपनी त्वचा को किसी कपड़े से अच्छी तरह से ढकने के बाद ही जाएं।
- अपने कान के ऊपर वाले हिस्से पर छेद ना करवाएं।
ये भी पढ़े :anxiety meaning in hindi- एंजायटी क्या है , लक्षण, कारण और उपचार कैसे करें?
Home Remedies for Cataract in Hindi – मोतियाबिंद के कारण, लक्षण और घरेलू इलाज
कंक्लुजन (keloid treatment in hindi)
दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल keloid treatment in hindi – केलोइड के कारण, लक्षण और घरेलू उपाय(keloid treatment home remedies in Hindi) से जुड़ी हुई सारी महत्वपूर्ण जानकारी दे दी है जो कि आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद रहीं होंगी। इसलिए अंत में हमारी आपसे यही रिक्वेस्ट है कि अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे दूसरों के साथ भी जरूर शेयर करें और यदि आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं ।