Use Rice Water For Hair in Hindi : आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं How To Use Rice Water For Hair in Hindi – बालों के लिए चावल के पानी का उपयोग के बारे में जानकारी। हर महिला यह चाहती है कि उसके बाल खूबसूरत घने और लंबे हो जिसके लिए वह तरह-तरह के तरीके इस्तेमाल करती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि बालों के लिए राइस वॉटर यानी कि चावल का पानी बहुत ही बेहतरीन होता है जिससे कि बालों में निखार के साथ-साथ नेचुरल चमक भी आती है। अगर आपको इसके बारे में मालूम नहीं है तो स्मार्ट जिंदगी के हमारे आज के इस आर्टिकल को सारा पढ़ें क्योंकि इसके माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से अपने बालों पर राइस वॉटर इस्तेमाल कर सकते हैं।
चावल का पानी क्या है (What is Rice Water in Hindi)
ऐसा कोई घर नहीं है जहां पर चावल ना बनते हो। यहां बता दें कि जब भी चावल बनाते हैं तो उससे पहले उन्हें भिगोकर रखा जाता है और फिर उसके बाद चावल बनाने से पहले पानी को छानकर निकाल देते हैं। तो यह जो पानी होता है यह आपके बालों के लिए एक बेस्ट घरेलू उपाय है। इसका रंग हल्का दूधिया सा होता है जो कि चावल में मौजूद मांड की वजह से ऐसा हो जाता है। इस पानी में मिनरल और विटामिन भरपूर मात्रा में होते हैं जो कि त्वचा को कसने के साथ-साथ बालो को भी हेल्दी बना सकता है।
ये भी पढ़े :Home Remedies for Cracked Lips in Hindi – फटे होठों के लिए कुछ आसान से घरेलू उपचार
चावल का पानी बनाने की विधि (How To Make Rice Water in Hindi)
यहां हम आपको जानकारी दे दें कि चावल का पानी बनाने की दो विधियां हैं पहली सादा चावल का पानी और दूसरी फर्मेंटेड चावल का पानी। दोनों ही तरीकों से अगर आप राइस वॉटर को बनाकर अपने बालों पर इस्तेमाल करते हैं तो आपके बालों का स्वास्थ्य बेहतर हो सकता है।
उबले चावल का पानी बनाने की विधि
- किसी बर्तन में चावल ले लें और फिर इसमें थोड़ा सा ज्यादा पानी डाल लें। यानी जितना पानी आप चावल पकाते समय लेते हैं उससे कुछ ज्यादा।
- उसके बाद फिर चावलों को उबलने के लिए रख दें और थोड़ी देर उबलने दें।
- अब गैस बंद कर दें और ध्यान रखें कि इस पानी का रंग दूधिया होगा और यह बालों के लिए एक बहुत ही उत्तम कंडीशनर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
- जब भी शैंपू करें तो चावल के पानी को भी अपने बालों पर इस्तेमाल करें और तकरीबन 10-15 मिनट तक उसे बालों पर ऐसे ही लगा रहने दें।
- कुछ देर तक स्कैल्प पर हल्के हल्के हाथों से मसाज भी करें और जब टाइम पूरा हो जाए तो अपने बालों को धो लें।
फर्मेंटेड चावल का पानी बनाने की विधि
- लगभग आधा कप के करीब कच्चे चावल ले लें और फिर उसमें दो कप पानी डालकर उन्हें भिगो दें।
- कम से कम 25-30 मिनट तक के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें।
- उसके बाद फिर पानी को चावलों से छानकर अलग कर लें।
- अब कोई जार लेकर इस पानी को उसमें निकाल कर कम से कम 2 दिनों के लिए सामान्य ताप पर ऐसे ही छोड़ दें।
- दो दिन बाद आप देखेंगे कि पानी में से एक खट्टी सी महक आने लगी है।
- इस पानी को अब फ्रिज के अंदर रख सकते हैं।
- ध्यान रखें कि जब भी आप इस पानी का इस्तेमाल करें तो इसके अंदर लगभग 1 या फिर 2 कप पानी ज़रूर मिला लें।
- इस राइस वॉटर का उपयोग हेयर मास्क के तौर पर किया जा सकता है।
बालों के लिए चावल के पानी के फायदे (Uses of Rice Water in Hindi)
अब यहां आपको बता दें कि राइस वॉटर के बालों के लिए बहुत ज्यादा फायदे होते हैं जिनके बारे में हम निम्नलिखित जानकारी दे रहे हैं –
दो मुंहे बालों को कम करता है राइस वॉटर
जब बालों पर तरह-तरह के शैंपू और स्टाइल इस्तेमाल किए जाते हैं तो उनसे बाल बेजान से होने के अलावा रूखे भी हो जाते हैं और साथ ही साथ इससे दो मुंहे बालों की समस्या भी हो जाती है। तो इन दो मुंहे बालों से निपटने के लिए आप चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसके अंदर मौजूद अमीनो एसिड और स्टार्च आपके खराब बालों को ठीक करने की क्षमता रखता है।
चावल का पानी बालों को मुलायम और जड़ों को मजबूत बनाने के लिए
हेल्थी बाल वही होते हैं जिनमें मजबूती के अलावा चमक भी हो। अगर आपके बाल रूखे सूखे हो रहे हैं तो आपको चाहिए कि उनको नरम मुलायम बनाने के लिए राइस वॉटर का इस्तेमाल करें। यह आपके बालों को सॉफ्ट बनाने के साथ-साथ जड़ों को भी मजबूती देता है क्योंकि इसके अंदर अमीनो एसिड की मात्रा बहुत ज्यादा पाई जाती है।
राइस वॉटर बालों को तेजी से बढ़ाने में है सहायक
जिन लोगों के बाल झड़ रहे हो तो उन्हें चाहिए कि वह अपने बालों में चावल का पानी इस्तेमाल करें। यहां जानकारी के लिए बता दें कि राइस वॉटर बालों का झड़ना कम करने के साथ-साथ उन्हें तेजी से बढ़ाने के लिए भी उत्तम है। इसके लिए आप हफ्ते में दो बार चावल के पानी से अपने बालों को धो सकते हैं।
डैंड्रफ को दूर करने में उपयोगी है चावल का पानी
आज के समय में हर इंसान रूसी की समस्या का कभी ना कभी सामना जरूर करता है। यहां बता दें कि डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जिसका अगर टाइम पर ठीक से उपाय ना किया जाए तो यह आपके बालों को भी खराब कर सकता है। अगर आपके बालों में भी डैंड्रफ की समस्या है तो आपको चाहिए कि अपने बालों को धोने के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल करें। यह आपके स्कैउ पर होने वाली जलन और खुजली को भी कम करेगा और डैंड्रफ से भी छुटकारा दिलाएगा।
कंडीशनर के रूप में यूज कर सकते हैं राइस वॉटर
बालों को सॉफ्ट बनाने के लिए कंडीशनर बहुत जरुरी होता है और चावल का पानी एक बेहतरीन कंडीशनर का काम करता है। तो इसलिए आप राइस वॉटर का इस्तेमाल कंडीशनर के तौर पर कर सकते हैं। साथ ही साथ बता दें कि यह आपके बालों को रिपेयर करने के अलावा उन्हें हेल्दी भी बनाता है जिससे कि बाल मजबूत और चमकीले बनते हैं।
ये भी पढ़े : Haircut for Different Face Shape in Hindi – अपने फेस के हिसाब से चुनें हेयर स्टाइल
Best Hair Care Tips in Hindi – बालों को डैमेज करती हैं ये 5 आदतें
कंक्लुजन
दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल How To Use Rice Water For Hair in Hindi – बालों के लिए चावल के पानी का उपयोग और इस पोस्ट में हमने आपको (How To Make Rice Water in Hindi) से जुड़ी हुई सारी महत्वपूर्ण जानकारी दे दी है जो कि आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद रहीं होंगी। इसलिए अंत में हमारी आपसे यही रिक्वेस्ट है कि अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे दूसरों के साथ भी जरूर शेयर करें और यदि आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं |