Hibiscus Oil For Hair Growth in Hindi-बालों के लिए गुड़हल के फायदे और घरेलू उपाय
क्या आप जानते हैं कि पूजा के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला गुड़हल का फूल बालों के लिए बहुत ज्यादा लाभदायक हो सकता है? यह फूल ना केवल बालों को मजबूती देता है बल्कि बालों को बढ़ाने में भी हेल्प करता है। इसके अलावा जिन लोगों के बालों में डैंड्रफ की समस्या होती है उसको भी गुड़हल का फूल दूर करने का काम करता है। अगर आप भी अपने बालों के लिए कोई कारगर घरेलू उपाय ढूंढ रहे हैं तो स्मार्ट जिंदगी के आज के इस आर्टिकल को सारा पढ़ें। इस लेख में हम आपको बालों के लिए गुड़हल के फायदे और घरेलू उपाय – Hibiscus Oil For Hair Growth in Hindi में बताएंगे।
बालों के लिए गुड़हल के फूल के फायदे – Benefits of Hibiscus Oil For Hair In Hindi
गुड़हल का फूल बहुत ज्यादा गुणकारी होता है और इसका इस्तेमाल बालों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। गुड़हल के फूल के फायदे निम्नलिखित इस प्रकार से हैं –
- बालों को पोषण देने में गुड़हल का फूल बहुत मदद कर सकता है क्योंकि इसके अंदर विटामिन सी मौजूद होता है जिसकी वजह से बाल घने हो सकते हैं।
- जब बालों के ऊपर गुड़हल के फूल का तेल लगाया जाता है तो उससे बालों की जड़ों को मजबूती मिलती है और बाल चमकदार भी होते हैं।
- जिन लोगों के बालों में डैंड्रफ है वे गुड़हल के फूल का उपयोग करके रूसी से छुटकारा पा सकते हैं। इसके अंदर जो एंटीफंगल गतिविधियां होती हैं वो स्कैल्प की खुजली को और रूसी को दूर करने में काफी कारगर होती हैं।
- गुड़हल के फूल के अलावा इसकी पत्तियां भी बालों को मजबूत बनाने के साथ-साथ बालों को हाइड्रेटेड रखने का काम कर सकते हैं जिससे कि दो मुंहे बालों से छुटकारा पाया जा सकता है।
- नियमित रूप से जब गुड़हल के फूलों का उपयोग बालों पर किया जाता है तो उससे बाल चमकीले और हेल्थी बनते हैं।
गुड़हल के फूल का उपयोग – How to Use Hibiscus Flower For Hair Growth In Hindi
बालों को मजबूत, शाइनी और खूबसूरत बनाने के लिए गुड़हल के फूल का उपयोग निम्नलिखित तरीके से किया जा सकता है –
गुड़हल और नारियल तेल
गुड़हल बालों को बढ़ाने और पोषण देने का काम करता है क्योंकि इसके अंदर फास्फोरस और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व होने के साथ-साथ आयरन भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसके अलावा नारियल तेल बालों को टूटने से रोकता है।
जरूरी सामान :
गुड़हल के फूल – 8
गुड़हल के पत्ते – 8
नारियल का तेल – लगभग एक कप
कैसे उपयोग करें
- सबसे पहले गुड़हल के फूल और पत्तियों को अच्छी तरह से धो लें और फिर इन्हें पीसकर इनका एक बहुत बारीक सा पेस्ट बना लें।
- उसके बाद फिर एक बर्तन लेकर उसमें नारियल का तेल गर्म कर लें। फिर इसमें गुड़हल का पेस्ट डाल दें।
- अब कुछ मिनट के लिए इसे गर्म करें और फिर गैस बंद करके ढक्कन लगाकर रख दें।
- जब तेल ठंडा हो जाए तो फिर उसके बाद इसे किसी बोतल में भरकर रख लें।
- अब जब भी जरूरत हो अपने बालों पर गुड़हल के इस तेल से मालिश करें। लगभग 25-30 मिनट तक मालिश करने के बाद शैंपू कर लें।
- गुड़हल के फूल और पत्तियों से बने हुए इस तेल का उपयोग सप्ताह में 3 बार करें।
गुड़हल का फूल और दही
गुड़हल बालों को जहां पोषण देने और उनके विकास में सहायक होता है तो वहीं दही के अंदर जो प्रोटीन पाया जाता है वह बालों को हेल्थी बनाए रखने में मदद करता है।
जरूरी सामान :
गुड़हल के फूल – 1-2
गुड़हल के पत्ते – 3-4
दही – लगभग 4 चम्मच
कैसे उपयोग करें :
- गुड़हल के फूल और पत्तियों को धोकर महीन पेस्ट जैसा पीस लें।
- अब इसमें दही मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- अब इस तैयार मिश्रण को अपने बालों पर और स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं और तकरीबन 1 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- फिर गुनगुने पानी से अपने बालों को धो कर शैंपू कर लें।
- गुड़हल का यह हेयर मास्क हफ्ते में एक या फिर 2 बार उपयोग किया जा सकता है।
गुड़हल और मेथी डैंड्रफ दूर भगाने के लिए
गुड़हल डैंड्रफ को दूर करने में मदद करता है और इसी तरह मेथी दाना भी डैंड्रफ की समस्या से आपको राहत दिला सकता है। जब इन दोनों का मिश्रण बालों पर लगाया जाता है तो इससे डैंड्रफ से छुटकारा पाया जा सकता है।
जरूरी सामान :
गुड़हल के पत्ते – थोड़े से
मेथी दाना – एक बड़ा चम्मच
छाछ – 1/4 कप
कैसे उपयोग करें :
- किसी बर्तन में पानी लेकर उसमें मेथी दाना डालकर भिगो दें और रात भर के लिए रख दें।
- अगले दिन मेथी दाने को और गुलहड़ के पत्तों को पीस लें जिससे कि एक महीन सा पेस्ट बन जाए।
- अब इसके अंदर छाछ डालकर इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- फिर इस तैयार पेस्ट को अपने स्कैल्प पर लगाएं और बालों पर लगाकर तकरीबन 1 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- जब मास्क सूख जाए तो उसके बाद गुनगुने पानी से धोकर बालों में शैंपू कर लें।
ये भी पढ़े : Benefits of Fenugreek (Methi) for Hair in Hindi-बालों के लिए मेथी के फायदे और उपयोग
jojoba oil for hair in hindi – जोजोबा ऑयल का उपयोग बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए कैसे करें
निष्कर्ष
दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट जिसमें हमने आपको बताया बालों के लिए गुड़हल के फायदे(Hibiscus Oil For Hair Growth in Hindi) क्या क्या है। इसके अलावा हमने आपको यह जानकारी दी कि आप किस तरह से गुड़हल का उपयोग अपने बालों में कर सकते हैं। हमें पूरी आशा है कि हमारा यह लेख आपको जरूर हेल्पफुल लगा होगा। यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे उन लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें जो बालों के लिए गुड़हल के फायदे और घरेलू उपाय के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं।