ज़ीरोधा में डीमैट अकाउंट कैसे करे – Zerodha account opening in Hindi
Zerodha kite in Hindi / Zerodha brokerage / Zerodha account opening in hindi
Zerodha डीमैट(Zerodha account opening in Hindi) में आजकल अकाउंट खोलने की प्रक्रिया बहुत ही आसान हो गया है अब पहले की तरह नहीं रहा जब अकाउंट खोलने में समय लगता था । आज कल नई नई टेक्नोलॉजी ( तकनीक ) आज्ञा है जिसका फीचर्स बहुत ही अच्छा है ।
Zerodha के कुछ अन्य शीर्ष यूएसपी (यूनिक सेलिंग प्रपोज़िशन) में शामिल हैं:
- Zerodha बिना किसी ब्रोकरेज शुल्क के मुफ्त डिलीवरी ट्रेड प्रोवाइड करता है ।
- इसके अन्य सेगमेंट में आपके ट्रेड वैल्यू का केवल 0.01% या अधिकतम ₹20 प्रति निष्पादित ट्रेड चार्ज लेता है ।
- ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म इनका बहुत ही अच्छे गुणवत्ता (Quality) का होता है ।
- Zerodha – भारत में सबसे ज्यादा एक्टिव ग्राहकों की संख्या सबसे अच्छे स्टॉक ब्रोकरों में से एक है और इनकी संख्या बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है ।
भारतीय उच्चतम न्यायालय के नवीनतम फैसले के अनुसार, एक बैंक, स्टॉकब्रोकर आदि सहित एक वित्तीय फर्म आधार कार्ड को एक अनिवार्य दस्तावेज के रूप में नहीं मांग सकती है। हालाँकि, यह अभी भी उन प्रावधानों में से एक है, जिसमें एक डीमैट खाता खोला जा सकता है।
Zerodha Demet खाता खोले आधार कार्ड के इस्तेमाल से (Zerodha account opening in Hindi )
Zerodha में खाता खोलना अब पहले से बहुत आसान हो गया है , zerodha में खाता आपके आधार कार्ड के इस्तेमाल से खुल जाता है जिसके लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होते है ।
आज हम उसी कुछ स्टेप को फॉलो करके डीमैट अकाउंट zerodha में खोल सकते है, खाता खोलने से पहले क्या क्या डॉक्युमंनेट्स (Documents) लगते है पहले उसके बारे में समझ लेते है , कहीं ऐसा न हो कि हम खाता खोले और डाक्यूमेंट्स ही हमारे पास न हो , इसके अलावा कितना चार्जेज लेता है Zerodha उसके बारे में भी नीचे बताया गया है ।
जेरोधा में डीमैट खाता खोलने का शुल्क (Zerodha Demat Account Opening Charges)
जहां तक खाते से संबंधित शुल्कों का सवाल है, तो जेरोधा को निम्नलिखित कीमतों का भुगतान करना होता है:
- ट्रेडिंग खाता खोलना: ₹200
- डीमैट खाता खोलना: ₹100
- कमोडिटी खाता खोलना: ₹200
- (वार्षिक रखरखाव शुल्क): ₹300
साथ ही कुछ छिपे हुए शुल्क भी होते है जैसे जेरोधा DP शुल्क, जो आपको बाद में पता लगता है। लेकिन DP शुल्क भी बहुत ही कम होता है बाकि के तुलना में ।
Zerodha जेरोधा में डीमैट खाता खोलने का समय
यदि आपने डॉक्यूमेंट (Documents ) प्रक्रिया को पूरा होने के बाद और जेरोधा आईपीवी (इन-पर्सन वेरिफिकेशन) ऑनलाइन प्रक्रिया को समझ चुके है, तो आपको समग्र औपचारिकताओं को पूरा करने में लगभग 20-25 मिनट लगेंगे। और डीमैट खता 24 hrs से काम समय लगता है ।
Zerodha में डीमैट खाता के लिए आवश्यक दस्तावेज
Zerodha में खाता खोलने के लिए क्या – क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए वो नीचे दिए गए लिस्ट से आप समझ सकते है ।
यहाँ दस्तावेज की पूरी सूची है:
- पैन कार्ड (PAN Card)
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- कैंसलेशन (Cancelled) चेक या बैंक स्टेटमेंट (Cancelled Cheque or Bank Statement)
- स्कैन की गई तस्वीर (Scanned Photograph)
- आपके हस्ताक्षर की प्रतिलिपि स्कैन की गई (Scanned copy of your Signature)
- आय प्रमाण (कोई भी) Income Proof (any one)
- फॉर्म 16 (Form 16)
- आईटी पावती प्रति (IT Acknowledgement copy)
- पिछले 6 महीने से बैंक स्टेटमेंट (Bank statement for the last 6 months)
- नवीनतम वेतन पर्ची (Latest Salary Slip)
- डीमैट होल्डिंग स्टेटमेंट (Demat Holding Statement)
- अपने मूल्य के सीए पावती (CA acknowledgement of your worth)
Zerodha में डीमैट अकाउंट खोलने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे (Zerodha account opening in Hindi)
Zerodha में खाता खोले के लिए इस पर क्लिक करे और इस स्टेप को फॉलो करे
Zerodha में खाता खोले के लिए इस पर क्लिक करे और इस स्टेप को फॉलो करे
Zerodha me account kaise khole – Zerodha में ऑनलाइन डीमैट अकाउंट In Hindi
ये पढ़ना ना भूलें: Online Paise Kaise Kamaye in Hindi | Online Paise kamane ka Tarika
very well written article. I am searching for these types of topics to read for a long time. You will read the same content on blog