Silky Shiny Hair Tips In Hindi -बालों को सिल्की और लंबा करने के आसान घरेलू तरीके
Silky Shiny Hair Tips In Hindi : अपने बालों से हर इंसान को प्यार होता है और बाल अगर घने, सिल्की और लंबे हो तो फिर कहने ही क्या। ऐसे लोग जिनके बाल खूबसूरत होते हैं उनकी Personality में काफी आकर्षण होता है। इसीलिए ज्यादातर सभी लोग अपने बालों की देखभाल सही से करने की कोशिश करते हैं और इसके चलते लोग अपने बालों में तेल, शैंपू और कंडीशनर लगाकर बालों की केयर करते हैं।
वैसे तो इन सभी Products का प्रयोग करने में कोई बुराई नहीं पर जब इनका ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है तो इस वजह से बालों की चमक खो जाती है। जिसका Result यह निकलता है कि बाल रूखे होकर टूटने शुरू हो जाते हैं। पर क्या आपको पता है कि केवल घरेलू नुस्खों से आप अपने बालों को Silky और लंबा कर सकते हैं। स्मार्ट जिंदगी के आज के इस लेख (Silky Shiny Hair Tips In Hindi)में हम आपको ऐसे ही कुछ बेहतरीन घरेलू नुस्खे बताएंगे।
बालों को सिल्की और लंबा करने के घरेलू उपाय – Homemade Tips to Get Silky and Long Hair in Hindi
बालों के लिए यहां हम कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं जो बालों को लंबा और सिल्की बनाने में मददगार हो सकते हैं –
नारियल या जैतून के तेल से मालिश
जब गर्म ऑयल से बालों पर और सिर पर मसाज की जाती हो तो उससे बालों के रोम छिद्रों को सही से पोषण प्राप्त होता है। इसकी वजह से बाल बढ़ने लगते हैं। इसके अलावा मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है और तेल बालों में गहराई तक पहुंच कर उन्हें कंडीशन करके Soft बनाता है। जब बालों में नारियल के तेल या जैतून के तेल से मालिश की जाती है तो वो बालों के लिए काफी अच्छी होती है।
इस्तेमाल करने का तरीका
- किसी कटोरी में अपनी जरूरत के हिसाब से 2 से 3 चम्मच नारियल का तेल या जैतून का तेल लेकर उसे हल्का सा गर्म कर लें।
- फिर लगभग 15-20 मिनट तक इस ऑयल से अपने सिर और बालों की मसाज करें।
- उसके बाद फिर एक तौलिया लेकर उसे गर्म पानी में भिगोकर निचोड़कर उससे अपने सारे बालों को अच्छी तरह से लपेट लें।
- कम से कम आधे घंटे तक बालों को ऐसे ही तौलिए में लपेटे रखें और फिर शैंपू कर लें।
अंडा
अंडे में प्रोटीन बहुत अधिक होता है और बालों को मजबूत करने में प्रोटीन बहुत महत्वपूर्ण है। प्रोटीन के अलावा अंडे में और भी कई पोषक तत्व होते हैं जैसे आयोडीन, सल्फर, आयरन और फास्फोरस। इसलिए जब अंडे को बालों पर इस्तेमाल किया जाता है तो उससे बाल झड़ना बंद होने के साथ-साथ सिल्की भी बनते हैं।
इस्तेमाल करने का तरीका
- एक कच्चा अंडा लेकर उसे किसी बर्तन में तोड़ लें और फिर उसमें एक चम्मच जैतून का तेल, एक चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब इस मिश्रण को अपनी स्कैल्प और सारे बालों में अच्छे से लगा लें।
- अब एक शॉवर कैप लेकर सारे बालों को ढककर आधे घंटे के लिए छोड़ दें।
- आधे घंटे के बाद बालों में शैंपू और कंडीशनर कर लें।
एलोवेरा
एलोवेरा बालों के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी होता है क्योंकि इसमें अमीनो एसिड और प्रोटियॉलिटिक एंजाइम होते हैं। इसलिए एलोवेरा का उपयोग जब बालों में किया जाता है तो उससे बालों की जड़ों को मजबूती मिलती है। इसके अलावा एलोवेरा के अंदर एंटीफंगल और एंटीसेप्टिक गुण भी पाए जाते हैं जिसकी वजह से बालों की डैंड्रफ से राहत पाई जा सकती है। वहीं Castor Oil बालों के विकास में सहायता करने के साथ-साथ उन्हें Soft भी बनाता है।
इस्तेमाल करने का तरीका
- किसी कटोरी में लगभग एक कप एलोवेरा जेल लेकर उसमें दो चम्मच Castor Oil डाल दें।
- इन दोनों को अच्छे से मिलाकर इसमें फिर दो चम्मच मेथी पाउडर के डाल दें।
- अब सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें और इस तैयार मिश्रण को बालों में और बालों की जड़ों में लगा लें।
- अब अपने बालों को शॉवर कैप से ढक लें। इसे 3-4 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- उसके बाद फिर बालों में शैंपू करके कंडीशनर भी कर लें।
दही
बालों को सिल्की बनाने में दही काफी सहायक है क्योंकि इसके अंदर प्रोबायोटिक कंपाउंड होता है जो बालों का विकास करने में मदद कर सकता है। इसके अलावा दही को एक नेचुरल कंडीशनर के तौर पर भी जाना जाता है और यदि इसका इस्तेमाल सही तरीके से किया जाए तो इससे डैंड्रफ भी दूर किया जा सकता है।
इस्तेमाल करने का तरीका
- एक कप दही लेकर उसमें लगभग दो चम्मच आंवला पाउडर डालकर मिला लें।
- अब इस तैयार पेस्ट को अपने बालों में और अपनी स्कैल्प पर अच्छे से लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें।
- उसके बाद फिर शैंपू से अपने बाल धो लें और साथ ही कंडीशनर भी कर लें।
मेथी के दाने
बालों को सिल्की और लंबा करने के लिए मेथी के दाने भी फायदेमंद हो सकते हैं। इसके अंदर एस्ट्रोजन नाम का हार्मोन होता है जो बालों की ग्रोथ के लिए आवश्यक होता है। इसके अलावा मेथी के दानों में निकोटिनिक एसिड और प्रोटीन भी होता है जिसका काम बालों को जड़ों से मजबूती देना है।
इस्तेमाल करने का तरीका
- किसी साफ कंटेनर में मेथी के दाने लेकर उसमें थोड़ा सा नारियल का तेल डाल दें और इसे फिर कुछ हफ्तों के लिए बंद करके छोड़ दें।
- बालों में लगाने के लिए यह तेल अब तैयार है इसे अब अपने बालों पर लगाकर कुछ देर तक मसाज करें।
- उसके बाद इसे आधे घंटे के लिए छोड़ दें और फिर शैंपू कर लें।
ये भी पढ़े : Benefits of Fenugreek (Methi) for Hair in Hindi-बालों के लिए मेथी के फायदे और उपयोग
निष्कर्ष (Silky Shiny Hair Tips In Hindi)
दोस्तों यह थी हमारी पोस्ट बालों को सिल्की और लंबा करने के आसान घरेलू तरीके। इसमें हमने आपको बताया कि आप किस प्रकार से घरेलू चीजों से अपने बालों को सिल्की और लंबा कर सकते हैं। हमने आपको कुछ ऐसे बेहतरीन बालों के घरेलू नुस्खे भी बताए जो आपके लिए काफी कारगर हो सकते हैं। हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख जरूर अच्छा लगा होगा। यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो स्मार्ट जिंदगी के इस आर्टिकल को ऐसे लोगों के साथ भी शेयर करें जो बालों को सिल्की और लंबा करने के आसान घरेलू तरीके ढूंढ रहे हैं।