Republic day hindi speech 2023 : दोस्तों हर साल भारत में 26 January को गणतंत्र दिवस बड़े धूम – धाम से मनाया जाता है , हमे गर्व है की हम सभी इस गणतांत्रिक देश के निवासी हैं, जिसे सरल शब्दों में प्रजातंत्र, लोकतंत्र या जनतंत्र भी कहा जाता है। आयोजन समारोह में हर वर्ष मुख्य अतिथि को भी आमंत्रित किया जाता है, गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधान मंत्री, राष्ट्रपति, नेता व देश के सभी नागरिक दिल्ली के इंडिया गेट में हो रहे आयोजन समारोह को देखने हेतु शामिल होते है।
गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के साथ-साथ भाषण की भी प्रथा है और इस भाषण के जरिये हमे आने वाले समय में क्या क्या बदलाव आएगा ये भी बताया जाता है और इस दिन शक्ति प्रदर्शन भी किया जाता है और साथ में एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक , लोकतान्त्रिक , नृत्य और कला का भी जोरदार प्रदर्शन किया जाता है जो हमारे देश के हर एक दिल को छू जाता है । एक शक्तिशाली भाषण में लोगों के दृष्टिकोण को बदलने की क्षमता होती है। इसलिए हम छात्रों, शिक्षकों और मुख्य अतिथियों के लिए 73वें गणतंत्र दिवस पर भाषण लिखने पढ़ने का एक जोरदार आईडिया लेकर आये हैं..
Note- यदि आपको एक से बढ़ एक स्पीच 26 January को गणतंत्र दिवस का चाहिए तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे (Republic day hindi speech 2023 )-
2- Republic Day Speech in Hindi 2023 For School Students in Hindi
3-गणतंत्र दिवस पर भाषण (Republic Day speech in Hindi)
Tiranga 26 January Shayari
मैं तो सोया था गहरी नींद मैं
सरहद पर था जवान जगा रात सारी,
ये सोच कर नींद मेरी उड़ गयी
जवान कर रहा रक्षा हमारी
Tiranga 26 January Shayari
तीन रंग का है तिरंगा
ये ही मेरी पहचान है
शान देश की, आन देश की
हम तो इसकी ही सन्तान हैं
गणतंत्र दिवस पर शेरो शायरी
वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए
वो जज्बा जो कुर्बान हो जाये वतन के लिए
रखते है हम वो हौसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए
26 जनवरी गणतंत्र दिवस की शायरी
मै भारतवर्ष का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ
दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट जिसमें हमने आपको बताया कि कैसे 26 January के अवसर पर एक अच्छा सा स्पीच (Republic Day Speech in Hindi 2023 )हिंदी में आप दे सकते है । यदि आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो हमारे इस आर्टिकल को उन लोगों के साथ भी शेयर करें जो 26 January पर एक अच्छा सा स्पीच हिंदी में देना चाहते है ।