Pearl millet in Hindi – पर्ल मिलेट क्या होता है और इसके फायदे

Pearl millet in Hindi : दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं Pearl millet in Hindi के बारे में जानकारी। पर्ल मिलेट एक ऐसा अनाज है जिसका इस्तेमाल भारत में बहुत ज्यादा किया जाता है। अगर स्वास्थ्य की दृष्टि से देखा जाए तो इसके अंदर बहुत सारे गुण मौजूद हैं जो किसी भी व्यक्ति की हेल्थ को इंप्रूव करने का काम कर सकते हैं। अगर आप भी इस मोटे अनाज को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो जरूरी है कि आपको इससे जुड़ी हुई सभी बातों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इस प्रकार आप इस अनाज का इस्तेमाल ठीक तरह से कर सकेंगे। स्मार्ट जिंदगी के आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे पर्ल मिलेट से संबंधित सभी जरूरी बातें जो कि आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित होंगी इसलिए हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

पर्ल मिलेट क्या होता है (what is pearl millet in hindi)

यह एक प्रकार का मोटा अनाज होता है जो कि एक बहुत ही प्रमुख फसल मानी गई है। इसको हिंदी में बाजरा के नाम से जाना जाता है। यहां आपको बता दें कि इसकी फसल देखने में ऐसी लगती है जैसे बड़ी-बड़ी घास घास हो और उसकी बालियों में इसके छोटे छोटे दाने लगे हुए रहते हैं। इसका रंग हल्के हरे रंग का होता है। साथ ही बता दें कि हमारे देश के दक्षिणी, पश्चिमी और उत्तरी क्षेत्रों में इसे बहुत ज्यादा खाया जाता है। इस अनाज की तासीर गर्म होती है इसलिए सर्दियों में विशेषतौर पर इसका इस्तेमाल किया जाता है।

पर्ल मिलेट के बारे में महत्वपूर्ण बातें

मोटे अनाज का नाम पर्ल मिलेट
वैज्ञानिक नाम पेनिसिटम टाईफॉइडिस
उत्पत्ति अफ्रीका
कहां हुआ जाता है भारत, अफ्रीका, एशिया
रंग हरा
आकार छोटे छोटे दाने जैसा
पोषक तत्व मैग्नीशियम, पोटेशियम, आयरन, कैल्शियम, प्रोटीन इत्यादि
तासीर गरम

पर्ल मिलेट में पाए जाने वाले पोषक तत्व (pearl millet nutrients in hindi)

बाजरा एक ऐसा मोटा अन्न है जिसके अंदर पोष्टिक तत्व और खनिजों की बिल्कुल भी कमी नहीं है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि इसके अंदर जो पोषक गुण पाए जाते हैं वह किसी भी व्यक्ति के शारीरिक स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छे होते हैं। इसमें पाए जाने वाले न्यूट्रिएंट्स की जानकारी इस प्रकार से है –

  • ऊर्जा
  • कैलोरी
  • प्रोटीन
  • खनिज
  • फाइबर
  • कैल्शियम
  • फास्फोरस
  • कार्बोहाइड्रेट
  • आयरन इत्यादि।

पर्ल मिलेट के फायदे क्या क्या है (benefits of pearl millet in hindi)

अब आपके मन में यह जरूर आ रहा होगा कि आखिर बाजरा का उपयोग करके आपको कौन-कौन से फायदे मिल सकते हैं तो यहां आपको बता दें कि इसका सेवन करके आपको बहुत सारे फायदे मिल सकते हैं। इसके सेवन से मिलने वाले लाभ इस प्रकार से है –

पर्ल मिलेट के फायदे दिल के लिए

हर इंसान के लिए उसका दिल एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जिसको हेल्दी रखना बहुत आवश्यक होता है। बता दें कि अगर आप अपने हृदय को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो आपको चाहिए कि ऐसा आहार उपयोग करें जो पौष्टिकता से भरपूर हो। इसके लिए आप बाजरा उपयोग कर सकते हैं क्योंकि इसके अंदर पर्याप्त मात्रा में मैग्नीशियम और पोटेशियम पाया जाता है। यह आपके शरीर के रक्त प्रवाह को सुचारू रूप से चलाने का काम कर सकता है जिसकी वजह से आपको हृदय रोग होने का खतरा नहीं रहता।

बाजरे के फायदे बालों के लिए

आज-कल की खराब जीवनशैली की वजह से हर कोई बालों के गिरने की समस्या से परेशान हैं। यदि आपके भी बाल गिर रहे हैं तो इसको ठीक करने के लिए आप अपने आहार में बाजरे की रोटी उपयोग करें। जानकारी के लिए बता दें कि इसमें काफी अधिक मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है जो आपके बालों की जड़ों को मजबूती देने के साथ-साथ उन्हें गिरने से रोकता है। इसके अलावा अगर आपके बालों में डैंड्रफ है तो यह उसे भी कंट्रोल कर सकता है।

डायबिटीज के लिए पर्ल मिलेट के लाभ

जो लोग डायबिटीज की बीमारी से पीड़ित हैं उन्हें चाहिए कि वह नियमित रूप से अपने खान-पान को सही बनाए रखें। क्योंकि गलत खानपान की वजह से उनकी यह बीमारी और भी अधिक बढ़ सकती है। इसके लिए आपको चाहिए कि रात के भोजन में गेहूं की रोटी का इस्तेमाल ना करें बल्कि उसकी जगह बाजरे की रोटी खाएं। आपका पेट भी ठीक रहेगा और आपकी शुगर भी काफी हद तक कंट्रोल रहेगी। लेकिन यहां आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि हर महीने आपको डॉक्टर के पास भी जरूर जाना होगा।

पर्ल मिलेट कैंसर के लिए

अगर किसी व्यक्ति को अपने अंदर कैंसर के शुरुआती लक्षण नजर आए तो उसे इन्हें अनदेखा नहीं करना चाहिए और फौरन ही इलाज करवाना चाहिए। क्योंकि इलाज की कमी के वजह से व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है। यहां आपको बता दें कि ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारी को कम करने के लिए महिलाओं को चाहिए कि अपने भोजन में बाजरे की रोटी का उपयोग करें। बता दें कि इसके अंदर फाइबर की क्वांटिटी काफी ज्यादा होती है जिसकी वजह से स्तन कैंसर की समस्या से राहत पाई जा सकती है।

कोलेस्ट्रोल को कम करे बाजरा

एक हेल्दी शरीर के लिए जरूरी है कि उसका कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल में रहे। क्योंकि अगर किसी व्यक्ति का कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ जाता है तो फिर यह हृदय से संबंधित बीमारियों को बढ़ावा देता है। यहां आपको बता दें कि अपने कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल में करने के लिए आप बाजरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां बता दें कि इसके अंदर फाइबर होता है जो कि बुरे कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने का काम करता है। इसलिए आप अपने खाने में बाजरे को शामिल करें।

वजन को कम करने के लिए बाजरे के फायदे

जो लोग अपने मोटापे से परेशान हैं वे बहुत प्रकार के डाइट प्लान बनाते हैं लेकिन फिर भी अपने वजन को कंट्रोल नहीं कर पाते। लेकिन आप केवल पर्ल मिलेट का इस्तेमाल करके अपने वजन को जादू की तरह कम कर सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि इसमें फाइबर मौजूद होता है जिसका काम वसा को कम करने का होता है। तो इस प्रकार से जब आपके शरीर की कैलोरी कम होती है तो आपका वजन भी संतुलित आकार में होने लगता है। बाजरे की बनी हुई रोटी आप डाइटिंग के दौरान भी खा सकते हैं।

अस्थमा को दूर करे बाजरा

बहुत से लोगों को सांस संबंधी बीमारी होती है जिसकी वजह से उन्हें अकसर सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ जाता है। यहां आपको बताते चलें कि जिन लोगों को अस्थमा की समस्या है उन्हें इससे छुटकारा हासिल करने के लिए पर्ल मिलेट का सेवन नियमित रूप से करना चाहिए। बता दें कि इसके अंदर ऐसे गुण पाए जाते हैं जो अस्थमा की रोकथाम करते हैं। इसलिए इस बीमारी से छुटकारा हासिल करने के लिए आप अपने भोजन में बाजरा जरूर शामिल करें।

पर्ल मिलेट का उपयोग कैसे करें (how to use pearl millet in hindi)

अगर आप बाजरे को अपने आहार में शामिल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसका सही उपयोग करना मालूम होना चाहिए। यहां हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपको यह मालूम नहीं है कि आप किस तरह से बाजरे को अपने आहार में शामिल कर सकते हैं तो इसकी जानकारी हम आपको निम्नलिखित दे रहे हैं –

  • बाजरे की रोटी बनाकर खाई जाती है।
  • बाजरे की खिचड़ी भी बनाई जा सकती है।
  • बाजरे की मीठी पूरी भी बनाई जा सकती है।
  • बाजरा और तिल में मिक्स करके पुआ बनाया जा सकता है।
  • बहुत से स्थानों पर बाजरे के लड्डू भी बहुत शौक से खाए जाते हैं।
  • पर्ल मिलेट से पैनकेक भी बनाए जा सकते हैं।

बाजरा के नुकसान क्या क्या है (pearl millet side effects in hindi) 

वैसे तो बाजरा एक बहुत ही पौष्टिक आहार माना जाता है लेकिन अगर आप इसको गलत तरह से इस्तेमाल करते हैं तो इसकी वजह से आपको कुछ नुकसान भी हो सकते हैं जैसे कि –

  • अगर कोई व्यक्ति इसका बहुत ज्यादा सेवन करता है तो उसे थाइरोइड और घेंघा की समस्या हो सकती है।
  • अगर किसी को थायराइड की बीमारी है तो उसे बाजरा नहीं खाना चाहिए।
  • गर्मियों में इसका अधिक उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि इसकी तासीर गर्म होती है।
  • बहुत ज्यादा बाजरा खाने से फेफड़ों में समस्या हो सकती है।
  • गर्भवती महिलाओं को बाजरे का उपयोग नहीं करना चाहिए।
  • इसका अत्यधिक उपयोग किडनी में पथरी की समस्या पैदा कर सकता है।

ये भी पढ़े : drumstick vegetable in hindi – सहजन फली से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण बातें

benefits of vajrasana in hindi -वज्रासन के फायदे

कंक्लुजन (Pearl millet in Hindi )

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल benefits of Pearl millet in Hindi और इस पोस्ट में हमने आपको (Pearl millet in Hindi ) से जुड़ी हुई सारी महत्वपूर्ण जानकारी दे दी है जो कि आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद रहीं होंगी। इसलिए अंत में हमारी आपसे यही रिक्वेस्ट है कि अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे दूसरों के साथ भी जरूर शेयर करें और यदि आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं ।

Leave a Comment