Multani mitti benefits for hair in hindi : आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं multani mitti benefits for hair in hindi के बारे में जानकारी। खूबसूरत बालों के बिना हर इंसान की सुंदरता अधूरी है और इसीलिए अपने बालों को हेल्थी बनाए रखना बहुत जरूरी होता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल हेल्दी और शाइनी बने रहे तो इसके लिए आपको चाहिए कि आप घरेलू उपायों का सहारा लें। बल्कि ऐसी होम रेमेडीज इस्तेमाल की जानी चाहिए कि जिनमें मुल्तानी मिट्टी हो। ऐसा इसलिए है क्योंकि मुल्तानी मिट्टी हमारी त्वचा को सुंदर बनाने के साथ-साथ हमारे बालों के लिए भी बहुत ज्यादा उपयोगी होती है। लेकिन अगर आपको मालूम नहीं है कि आप किस तरह से मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल अपने बालों के लिए कर सकते हैं तो स्मार्ट जिंदगी के आज के हमारे इस आर्टिकल को सारा पढ़ें और जानें इसके बारे में सभी बातें।
मुलतानी मिट्टी क्या होती है (what is multani mitti in hindi)
यहां आपको बता दें कि मुल्तानी मिट्टी एक तरह की औषधीय मिट्टी है जिसका इस्तेमाल पुराने जमाने से ही बाल धोने के लिए किया जाता रहा है। इसके अलावा बता दें कि प्राचीन समय में इसका इस्तेमाल फेस पैक, नहाने और अनेकों तरह के चर्म रोगों को खत्म करने के लिए किया जाता था। बालों की गंदगी और स्किन की गंदगी साफ करने के लिए यह बहुत ही ज्यादा हेल्पफुल होती है और सबसे अच्छी बात यह है कि इसका किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है।
मुल्तानी मिट्टी के फायदे बालों के लिए (benefits of multani mitti for hair in hindi)
मुल्तानी मिट्टी बालों को सुंदर बनाने के लिए जानी जाती है। हर इंसान को इससे मिलने वाले फायदों के बारे में मालूम नहीं होता है। अगर आपको भी इसके फायदों के बारे में जानकारी नहीं है तो निम्नलिखित हम इसके फायदे बता रहे हैं जो कि इस प्रकार से हैं –
मुल्तानी मिट्टी के फायदे बालों की करे सफाई
मुल्तानी मिट्टी के अंदर क्लींजिंग एजेंट पाए जाते हैं जिसकी वजह से इससे बाल धोने पर बालों की गंदगी को इफेक्टिव तरीके से दूर किया जा सकता है। अगर आप कोई घरेलू और सस्ता उपचार अपने बालों को साफ करने के लिए ढूंढ रहे हैं तो मुल्तानी मिट्टी से बेस्ट कोई और ऑप्शन नहीं है। हर सप्ताह आप कम से कम एक या दो बार इसका इस्तेमाल अपने बालों को धोने के लिए कर सकते हैं।
बालों का झड़ना कम करें मुल्तानी मिट्टी
जिन लोगों के बाल बहुत तेजी के साथ सिर पर से गिर रहे हैं उन्हें चाहिए कि वह इन से राहत पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करें। यहां आपको बता दें कि जब बालों के रोम छिद्रों में ब्लड फ्लो की कमी हो जाती है तो उसकी वजह से बाल झड़ने लगते हैं। साथ ही बताते चलें कि मुल्तानी मिट्टी के अंदर ब्लड फ्लो को बढ़ाने वाले तत्व मौजूद होते हैं जिसके कारण यह बालों का झड़ना कम करती है।
मुल्तानी मिट्टी के लाभ ऑइली स्कैल्प के लिए
जहां एक और मुल्तानी मिट्टी के अंदर बेहतरीन क्लींजिंग एजेंट पाए जाते हैं तो वहीं दूसरी और इसके अंदर सोखने वाले प्रभाव भी पाए जाते हैं। यहां बताते चलें कि मुल्तानी मिट्टी के अब्जॉर्बेंट एलिमेंट्स स्कैल्प के अलावा बालों के फालतू तेल को सोखने में हेल्पफुल हो सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि मुल्तानी मिट्टी के अंदर एल्युमीनियम मैग्नीशियम सिलिकेट नामक कंपाउंड पाया जाता है।
डैंड्रफ से छुटकारा दिलाए मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी के अंदर एंटीमाइक्रोबियल्स गुण होते हैं जिसकी वजह से यह फंगल, वायरस, बैक्टीरिया के अलावा परजीवियों से सुरक्षा दिलाने में सहायक है। यहां आपको बता दें कि ऐसा माना गया है कि मुल्तानी मिट्टी रूसी बनाने वाले फंगल के प्रभाव को काफी हद तक कम करने में मददगार साबित हो सकती है। साथ ही यह भी बता दें कि व्यक्ति की स्कैल्प में होने वाले बैक्टीरियल और फंगल संक्रमण की समस्या से भी यह बचाए रखती है।
मुल्तानी मिट्टी है नेचुरल मॉइश्चराइजर
मुल्तानी मिट्टी के अंदर बहुत सारे गुण मौजूद होते हैं जिनमें से एक यह भी है कि यह एक नेचुरल मॉइश्चराइजर के रूप में काम करती है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपके बाल रूखे और बेजान से हो गए हैं तो इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी को अपने बाल धोने के लिए इस्तेमाल करें। या अगर आप चाहें तो मुल्तानी मिट्टी को डालकर हेयर पैक भी बनाकर इस्तेमाल किया जा सकता है।
बालों को बनाएं चमकदार मुल्तानी मिट्टी
जो लोग यह चाहते हैं कि उनके बालों की चमक बड़े और इसके अलावा वह सॉफ्ट भी बनें रहें तो उन्हें चाहिए कि वह मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करें। मुल्तानी मिट्टी से नियमित रूप से जब आप अपने बाल वॉश करते हैं तो इसके काफी अच्छे प्रभाव आप अपने बालों में देख सकते हैं। अपने बालों की चमक बढ़ाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी का पाउडर बनाकर उसमें थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिक्स करके अपने बालों में लगाएं। कम से कम 45 मिनट तक इसे ऐसे ही बालों में लगा रहने दें और फिर अपने बाल शैंपू कर लें।
मुल्तानी मिट्टी दिलाए दो मुंहे बालों से छुटकारा (Multani mitti benefits for hair in hindi)
तरह-तरह के हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट बालों में इस्तेमाल करके और केमिकल वाले प्रोडक्ट लगाकर अगर आपने अपने बाल खराब कर लिए हैं और आपके बाल दो मुंहे हो गए हैं। तो इस समस्या से छुटकारा हासिल करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी पर भरोसा कर सकते हैं। बता दें कि यह एक केमिकल फ्री प्रोडक्ट है और एक नेचुरल प्रोडक्ट है जो आपके बालों को बेहतरीन तरीके से साफ करने का काम तो करता ही है बल्कि साथ ही साथ दो मुंहे बालों की समस्या से भी छुटकारा दिलाने में कारगर है।
मुल्तानी मिट्टी का उपयोग बालों में कैसे करें (how to use multani mitti for hair in hindi)
अब यहां आपको हम जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप मुल्तानी मिट्टी का उपयोग अपने बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसे निम्नलिखित तरीकों से उपयोग करना होगा जो कि इस प्रकार से हैं –
- इसे हेयर पैक के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
- बाल धोने के लिए मुल्तानी मिट्टी को उपयोग किया जा सकता है।
- इसका प्रयोग विभिन्न प्रकार के हेयर पैक बनाने के लिए दूसरी चीजों में मिलाकर इस्तेमाल किया जाता है।
मुल्तानी मिट्टी बालों में लगाने से होने वाले नुकसान (side effects of multani mitti for hair in hindi)
मुल्तानी मिट्टी वैसे तो बालों के लिए काफी अधिक फायदेमंद होती है लेकिन इसके पूरे फायदे लेने के लिए आपको इसे इस्तेमाल करने का तरीका भी आना चाहिए। क्योंकि अगर आप इसको गलत तरीके से यूज कर लेंगे तो इससे आपको कुछ नुकसान हो सकते हैं जैसे कि –
- अगर आप हद से ज्यादा या फिर लंबे समय तक के लिए इसका यूज करते हैं तो इससे आपके स्कैल्प का नेचुरल ऑयल खत्म हो जाएगा।
- सर्दियों में इसका इस्तेमाल अपने सिर में ना करें क्योंकि इस की तासीर ठंडी होती है जिसकी वजह से आपको सर्दी जुखाम की समस्या हो सकती है।
- अगर आपको किसी तरह की एलर्जी मुल्तानी मिट्टी से है तो इसका उपयोग करना फौरन बंद कर दें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
ये भी पढ़े : sesame seeds in hindi – तिल के फायदे (til ke fayde), उपयोग और नुकसान
Giloy benefits in hindi – गिलोय के फायदे और नुकसान इन हिंदी
कंक्लुजन
दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल Multani mitti benefits for hair in hindi और इस पोस्ट में हमने आपको (Multani mitti benefits for hair in hindi) से जुड़ी हुई सारी महत्वपूर्ण जानकारी दे दी है जो कि आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद रहीं होंगी। इसलिए अंत में हमारी आपसे यही रिक्वेस्ट है कि अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे दूसरों के साथ भी जरूर शेयर करें और यदि आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं ।