marua plant benefits in hindi – मरुआ पौधे के फायदे और आयुर्वेदिक गुण

marua plant benefits in hindi  : आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं marua plant benefits in hindi के बारे में जानकारी। यह पौधा एक बहुत ही चमत्कारिक पौधा माना गया है जिसमें अनेकों प्रकार के औषधीय और आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं। हो सकता है कि आपने इसके बारे में पहले सुना हो, लेकिन अगर आप इसके बारे में और इसके फायदों के बारे में सारी जानकारी जानना चाहते हैं तो स्मार्ट जिंदगी के हमारे आज के इस आर्टिकल को सारा पढ़ें और जानें इस गुणकारी पौधे से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बातें। कोई भी जानकारी छूटने नहीं पाए इसलिए हमारे इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान से पूरा पढ़ें।

मरूआ का पौधा क्या होता है (what is marua plant in hindi)

यहां सबसे पहले हम आपको बता दें कि यह एक ऐसा पौधा है जो काफी सुगंधित होने के साथ-साथ काफी सुंदर भी होता है। इस में लगने वाले फूलों का रंग सफेद और बैंगनी होता है। पौधा देखने में आमतौर पर तुलसी के पौधे के जैसा ही लगता है। इसका वानस्पतिक नाम ऑरिगेनम मेरोजाना है। इस पौधे की खासियत यह है कि इसको किसी भी जगह पर बहुत आसानी के साथ उगाया जा सकता है। बहुत से लोग इसे अपने घरों, बागों और मंदिर में लगाते हैं जिससे कि वहां का वातावरण ख़ुशबू से भरा रहे।

मरूआ पौधे के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें

पौधे का नाम मरूआ
वानस्पतिक नाम ऑरिगेनम मेरोजाना
अन्य नाम मरू, मरूबक, वन तुलसी, मारू, मुरवा, मरजोरम, मरदाकुश, मरजन
मूल स्थान यूरोप, अफ्रीका
कहां उगाया जाता है भारत , अमेरिका अफ्रीका, यूरोप
फूलों का रंग सफेद और बैंगनी
पत्तियों का रंग हरा
स्वाद तीखा
स्वभाव गर्म
क्यों इस्तेमाल किया जाता है वातावरण को सुगंधित करने के अलावा औषधीय और आयुर्वेदिक गुण की वजह से

मरूआ पौधे के फायदे (marua plant benefits in hindi)

मरूआ पौधे को अनेकों प्रकार की घरेलू दवाइयों को बनाने के लिए बहुत ज्यादा प्रयोग किया जाता है। इसके अंदर बहुत सारे औषधीय और आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं जिसकी वजह से आपको इससे निम्नलिखित फायदे मिल सकते हैं जो कि इस प्रकार से हैं –

मरूआ पौधे के फायदे सूजन में

मरूआ पौधे की टहनियां व्यक्ति के शरीर की सूजन को कम करने में लाभदायक साबित हो सकती हैं। यहां बता दें कि इसकी टहनियों को पानी में अच्छी तरह से उबालने के बाद सूजन वाली जगह पर इस गर्म पानी से मालिश करने पर लाभ मिलता है। साथ ही बता दें कि सूजन कम करने के अलावा यह शरीर के दर्द में राहत पहुंचाने का काम भी करता है।

मरूआ पौधे के लाभ पेचिश में

पेचिश एक ऐसी भयानक स्थिति है जिसकी वजह से व्यक्ति की हालत काफी ज्यादा खराब हो जाती है और अगर ठीक से इलाज न करवाया जाए तो जान जाने का खतरा भी रहता है। यहां बता दें कि जिन लोगों को पेचिश की समस्या हो गई है उन्हें चाहिए कि मरूआ के पौधे की पत्तियों को लेकर उनको अपने हाथ में मसल कर अपने पेट पर उसे मालिश कर लें। फिर उसके बाद उस जगह की हल्की-हल्की सिकाई कर लें। ऐसा करने से पेचिश में तुरंत राहत मिलेगी।

सिर-दर्द में मरूआ पौधे के फायदे

आमतौर पर कुछ लोगों को सिर में दर्द की शिकायत बनी रहती है। तो ऐसे में उन्हें चाहिए कि वे मरूआ पौधे का सेवन करके सिर दर्द से छुटकारा हासिल करें। यहां बता दें कि इस के ताजा पौधों से आप शीतनिर्यास मज्जा तैयार करें और हेडेक से छुटकारा पाएं।

ये भी पढ़े : Castor Oil in Hindi -कैस्टर ऑयल (Arandi ka tel) के फायदे उपयोग और नुकसान

खूनी दस्त से दिलाए छुटकारा

अगर किसी व्यक्ति को खूनी दस्त की समस्या हो गई है तो उसे चाहिए कि वह मरूआ पौधे का उपयोग करके इससे राहत पाए। यहां बता दें कि रोगी को मरूआ का बना हुआ काढ़ा पीने से काफी लाभ होता है। लेकिन इस काढ़े में थोड़ा सा शहद मिलाने के बाद ही सेवन करें। जब तक खूनी दस्त में फायदा ना पहुंचे तब तक इसका हर दिन 3 टाइम सुबह, शाम, दोपहर नियमित सेवन करें।

मरूआ पौधे के लाभ टीबी में

टीबी की बीमारी काफी खतरनाक बीमारी होती है और उपचार न कराया जाए तो यह काफी घातक सिद्ध हो सकती है। कई बार समय पर इलाज न करवाने के कारण व्यक्ति की मृत्यु तक हो जाती है। यहां बता दें कि इसके लिए मरूआ पौधे का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर कोई व्यक्ति हर दिन 5 से लेकर 10 ग्राम तक इस पौधे की जड़ का रस बनाकर सुबह शाम उपयोग करता है तो उसे तपेदिक में फायदा पहुंच सकता है।

मासिक धर्म में करे सुधार

महिलाओं को आमतौर पर मासिक धर्म से संबंधित काफी परेशानियां रहती हैं जिनमें से एक है मासिक धर्म का बंद हो जाना। तो ऐसे में अगर इस पौधे की लुगदी बनाकर 20-30 ग्राम प्रतिदिन सेवन की जाती है तो उससे रुका हुआ मासिक धर्म फिर से आना शुरू हो सकता है।

मरूआ पौधे के फायदे गठिया में

ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको गठिया यानी के जोड़ों के दर्द की समस्या रहती है और उसकी वजह से वो बहुत परेशान भी रहते हैं। यहां जानकारी के लिए बता दें कि जोड़ों के दर्द से राहत पाने के लिए आप मरूआ पौधे की जड़, तना, फल, फूल और पत्ती का एक काढ़ा बनाकर तैयार कर लें।  हर दिन कम से कम 100 मिलीलीटर की क्वांटिटी में इसे दिन में तीन बार पिएं। इस प्रकार कुछ ही दिनों में आपको गठिया के दर्द से छुटकारा मिल जाएगा।

मरूआ पौधे के उपयोग से नुकसान

मरूआ पौधे मैं वैसे तो बहुत सारे लाभदायक गुण पाए जाते हैं लेकिन इसको गलत तरीके से इस्तेमाल करने पर कुछ नुकसान भी आपको हो सकते हैं जिनकी जानकारी हम निम्नलिखित दे रहे हैं –

  • इस पौधे की तासीर काफी गर्म होती है इसलिए अगर कोई व्यक्ति इसका सेवन हद से ज्यादा करता है तो उसे पेट संबंधित समस्याएं हो सकती हैं जैसे कि पेट में दर्द, दस्त और ऐंठन इत्यादि।
  • जिन लोगों को एलर्जी की समस्या हो उन्हें इसका सेवन नहीं करना चाहिए या डॉक्टर से राय करने के बाद ही इसका उपयोग करना चाहिए।
  • गर्भवती महिलाओं को इसका सेवन करने से बचना चाहिए।
  • गर्मियों में इसका अत्यधिक इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

ये भी पढ़े :What is Ragi in Hindi & Benefits of Ragi | रागी के फायदे, उपचार और नुकसान

Meaning of Oregano in Hindi- ओरिगैनो के फायदे, उपयोग और नुकसान

कंक्लुजन (marua paudha Benefits of in Hindi)

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल marua plant benefits in hindi – मरुआ पौधे के फायदे और आयुर्वेदिक गुण और इस पोस्ट में हमने आपको (marua ka paudha ke fayde in hindi) से जुड़ी हुई सारी महत्वपूर्ण जानकारी दे दी है जो कि आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद रहीं होंगी। इसलिए अंत में हमारी आपसे यही रिक्वेस्ट है कि अगर आपको हमारा यह आर्टिकल (Benefits of Chia Seeds in Hindi) अच्छा लगा हो तो इसे दूसरों के साथ भी जरूर शेयर करें और यदि आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment