Kangen water benefits in hindi – Kangen Water क्या है और इसके फायदे क्या – क्या है ?
दोस्तों आपने भी शायद kangen water का नाम सुना हो , यह एक मशीनी टेक्निक है जो वाटर को फायदेमंद बनाने में मदद करता है , आप ये कह सकते है की ये एक तरह से Water Purifier है जो हमारी पानी पीने की जरूरतों और पानी के गुणवतों को बनाये रखने में मदद करता है । ये पूरी तरह से जापानी टेक्निक है और पिछले 40 सालों से जापानी इसी टेक्निक का यूज़ करके पानी पीते है । और अब ये टेक्निक भारत के अलावा बहुत सारे देश यूज़ कर रहे है । आज हम kangen वाटर के बेनिफिट्स (Kangen water benefits in hindi) के बारे में विस्तृत रूप से बात करेंगे ।
इस टेक्निक का यूज़ बड़े – बड़े सेलेब्रिटी , पॉलिटिशियन , और अमीर लोग प्रयोग में ला रहे है । आज हम लोग विस्तार से जानेंगे की kangen water क्या है और इसके कितने फायदे है ।
Kangen Water क्या है ? (What is Kangen water in hindi)
Kangen water असल में Alkaline Ionizer और वाटर फिल्ट्रेशन (Water Filtration) मशीनो द्वारा उत्पादित किया गया एल्कलाइन वाटर (Alkaline water ) है , यह एक प्रकार की जापानी तकनीक है । Kangen water मशीन साधारण जल को स्वस्थ्य और ताजे स्वाद वाले एल्कलाइन (Alkaline) पेयजल में बबदल देता है । ये तकनीक जापान में 40 वर्षो से ज्यादा समय से यूज़ में लाया जाता है ।
Kangen water मशीन पानी के पांच अलग- अलग PH के श्रेणियों में फ़िल्टर करता है । और ये सभी बांटे गए पांच श्रेणियों का फ़िल्टर हुए पानी का प्रयोग उनके श्रेणी के हिसाब से कार्य में लाया जाता है । जैसे – पीने के लिए , खाने बनाने के लिए , सफाई के लिए , कृषि के लिए और सौंदर्य देखभाल के लिए ।
Kangen water के फायदे (Benefits of Kangen water in hindi)
kangen Water मशीन द्वारा प्राप्त पानी में बहुत से फायदे है , जिसके बारे में आज मैं अपने इस आर्टिकल के माध्यम के जरिये बताने जा रहा हूँ – इसके फायदे बताने से पहले प्राप्त पानी में क्या क्या गुण और कौन सा तत्व है उसके बारे में बताना चाहूंगा ।
1- Hydrogen Rich – इस मशीन के प्रक्रिया के कारण जो साधारण जल होता है वो हाइड्रोजन से भरपूर Kangen वाटर में बदल जाता है , जिसको पीने से हमारे शरीर को बहुत तरह से लाभ मिलता है जिसके बारे में भी आपको बताऊंगा ।
2-Alkaline – PH मात्रा यह निर्धारित करने के लिए होता है की कोई भी पदार्थ कितना अम्लीय है या कितना क्षारीय है । आपने पढ़ा भी होगा की किसी का PH 7 से ऊपर है तो वो अम्लीय होता है और यदि 7 से नीचे होता है तो वो क्षारीय होता है लेकिन यदि ये 7 होता है तो न्यूटल हो जाता है ।
4-ORP – किसी भी भोजन या पेयजल का ORP नेगेटिव होता है तो उसको अच्छा माना जाता है । और kangen water मशीन के द्वारा प्राप्त पेयजल में -400 ORP पाया जाता है जो की बहुत ही बेहतरीन होता है ।
kangen water के फायदे – (Kangen water ke fayde in hindi)
- शरीर में कैंसर , कोलेस्ट्रॉल जैसे होने वाले कई कईारियों को होने वाली संभावनाओं को कम कर देता है ।
- Normal Purifier वाटर पानी में मौजूद बहुत सारे मिनरल्स को नष्ट कर देता है लेकिन kangen water उन सभी मिनरल्स को बिना नष्ट किये पीने लायक पेयजल देता है ।
- kangen water पानी पीने में स्वाद , ताजा एवं मिनरल्स से भरपूर पानी होता है ।
- ये मनुष्य के स्किन और बालों की सुंदरता को काफी ज्यादा बढ़ाता है ।
- ये मनुष्य के हडियों को मजबूत बनता है ।
- Metabolism में सुधार करने का काम करता है ।
- ये हमारे शरीर में नए टिश्यू का निर्माण बहुत जल्दी करता है जिससे बूढ़ा होने की प्रक्रिया होने का पता नहीं चलता है और बूढ़ा हो जाने के बाद भी आपका शरीर जवान जैसा दिखता है ।
- शरीर में एसिडिटी की मात्रा को संतुलित करता है जिससे हमारे पाचन की प्रक्रिया में मदद मिलता है और हमरा खाना आसानी से पच जाता है ।
- वजन को घटाने या कण्ट्रोल करने में भी kangen water कारगर साबित होता है ।
- इसमें मौजूद alkaline और एंटीऑक्सीडेंट हमारे ह्यूमन सिस्टम को बेहतरीन बनाता है ।
इसके और भी बहुत सारे फायदे होते है इसलिए kangen water को इंसान के लिए वरदान साबित हो रहा है ।
ये बाकि Purifier वाटर मशीन के तुलना में बहुत महँगा है इसलिए ये अभी भी आम इंसानो के संपर्क में अभी आया नहीं है ।
Kangen Water Machine Price
ये मशीन साधारण वाटर फ़िल्टर मशीन से बहुत ज्यादा महँगा है , जो साधारण Purifier water फ़िल्टर आपको पांच हज़ार से शुरू हो जाता है लेकिन kangen वाटर मशीन आपको 1.5 लाख से लेकर 5 लाख तक मिलता है । ये मशीन आपको 5 साल की गारंटी और मेंटेनेंस भी देता है बिलकुल फ्री में , वहीँ साधारण मशीन का हर साल फ़िल्टर पार्ट्स आपको बदलना पड़ता है । ये अलग बात है की आम इंसान के बजट में साधारण फ़िल्टर का खर्चा पता नहीं चलता है ।
लेकिन आप Kangen Water Purifier machine का बेनिफिट्स आप देखंगे तो इसका आपको वैल्यू का पता चलेगा क्योकि आज के समय में जो मनुष्य सबसे ज्यादा स्वस्थ्य है वही सबसे ज्यादा खुश भी है ।
ये भी पढ़े : Benefits of Fenugreek (Methi) for Hair in Hindi-बालों के लिए मेथी के फायदे और उपयोग
Best Hair Straightening Creams In Hindi – जानिए सबसे अच्छे हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम के नाम