Interview Tips in Hindi – इंटरव्यू में सफल होने के 10 टिप्स

Interview Tips in Hindi – इंटरव्यू में सफल होने के 10 टिप्स

Job  हमारे जीवन में बहुत Importance  रखता है , बिना जॉब के जीवन को गुजारा नहीं जा सकता है , एक Successful Career बनाने के लिए एक अच्छा इंटरव्यू होना भी जरुरी है , कोई भी जॉब करने वाला इंसान अपने लाइफ में कभी न कभी इंटरव्यू देता ही है , कई बार ऐसा होता है की चाहे कितने बार भी इंटरव्यू दे दीजिये परन्तु  Selection नहीं हो पाता है , इसका मुख्य कारण है इंटरव्यू में बैठने के बाद हम अपना कॉन्फिडेंस और बहुत सारी चीज़ो पर ध्यान नहीं देना | आज का जो Topic  है इसी बात पे फोकस करता है , कैसे हम इंटरव्यू को Face करे और जो  Chance  2%  सिलेक्शन का था उसको इंटरव्यू टिप्स के जरिये 90% में Convert किया जा सके |

मैं आपको यहाँ एक बात बताना चाहता हूँ , केवल Knowledge के  Base पर Success नहीं प्राप्त किया जा सकता है  , क्योकि मार्किट में Competition बहुत ही ज्यादा है , उसके लिए आपको Knowledge के साथ साथ इंटरव्यू टिप्स का भी जानना बहुत ही जरुरी है |

जॉब इंटरव्यू में सफल होने के 10 टिप्स  हिंदी में 

                          Best 10 Job  Interview Tips In Hindi 

1- एक अच्छा रिज्यूमे (Resume) या CV का होना 

जब भी आप इंटरव्यू के लिए जाते है तो सबसे पहले Interviewer आपका रिज्यूमे (Resume or CV ) देखता है , आप हमेशा  कोशिश ये करे की रिज्यूमे कम से कम 2page या अधिक से अधिक 4page का हो , और अपना रिज्यूमे खुद बनाने का कोशिश करे , रिज्यूमे के अंदर Job Responsibility जरूर लिखा होना चाहिए, और आप उतना ही लिखे जितना आप करते हो |

2 – सदैव Reference mention करना or Carry Interview Letter 

आप जब भी कंपनी में इंटरव्यू के लिए जाते है तो आप किसके Through (जरिये ) जा रहे है , मतलब यदि आप किसी कंसल्टेंसी (Placement agency ) के जरिये जा रहे है तो उनका Reference CV  के ऊपर जरूर mention कीजिये या इंटरव्यू लेटर जरूर Attached कीजिये

3 – Company  के बारे में जानकारी Collect  करना .. 

आप जिस भी कंपनी में इंटरव्यू के लिए जा रहे है , उस कंपनी के बारे में आपको पूरा इनफार्मेशन होना चाहिए, कंपनी करती क्या है, उस कंपनी के प्रोडक्ट (Product ) क्या है, कंपनी कब से मार्किट में है इत्यादि | ताकि जब भी इंटरव्यू लेने वाला अपने कंपनी के बारे में पूंछे तो आप उसका जवाब दे सकते है |

4  – इंटरव्यू के लिए सही समय पर पहुंचना 

जब भी आप  किसी कंपनी में  इंटरव्यू के लिए जाते है तो कोशिश करे कि समय से कुछ पहले ही पहुंच जाये , ताकि आपको  कंपनी में थोड़ा Relax  होने का  समय मिल जाये  , इससे इंटरव्यू लेने वाले के मन में आपके प्रति पॉजिटिव सोच नज़र आएगा |

5 – इंटरव्यू के लिए पहले से प्रैक्टिस करना जरुरी 

आप जब भी किसी इंटरव्यू में जाये उससे एक- दो  दिन पहले प्रैक्टिस जरूर कर ले, जैसे Self Introduction , कंपनी के बारे में जानकारी , Designation के बारे में जानकारी , आपकी अपनी job Responsibility इत्यादि | कुछ Questions ऐसे होते है जो लगभग हर एक इंटरव्यू में पूछा ही जाता है , आप ऐसे questions के एक लिस्ट जरूर तैयार कर ले और उसके जवाब आप खोज ले |

6  – आपका Dressing Sense और Balanced Diet का लेना 

आप जब भी इंटरव्यू के लिए जाइये तो कोशिश करे एक अच्छा formal Dress ही पहन कर जाये , आपने एक कहावत सुना ही होगा ” First impression is the last impression ”  , क्योकि  इंटरव्यू लेने वाला हमेशा आपका ड्रेसिंग सेंस जरूर देखता है , और कोशिश करे खाना हमेशा लाइट ही खाये , ज्यादा खाना खाने से नींद सा आने लगता है “

7 – Body Language और Positive Soch का होना जरुरी 

इंटरव्यू देते समय आपकी Body language हमेशा सकरात्मक (Positive)होना चाहिए ,आपकी Body  language आपके बारे में बहुत कुछ बताता है |

इंटरव्यू देते समय अपना Eye  Contact बनाये रखे और आपके चेहरे पे एक हल्का सा Smile हमेशा होना चाहिए , इंटरव्यू देते समय आपके बैठने का तरीका और हाथ मिलाने का तरीका बहुत कुछ बताता है |

8 – अपने भाषा पर कमांड रखे 

इंटरव्यू आप जिस भी language में दे हमेशा एक कॉन्फिडेंस (Confidence) के साथ दे , आप कई भाषाओ को मिक्स करके बोलने का कोशिश न करे , ज्यादा से ज्यादा एक या 2 language में बोलने कि कोशिश करे किन्तु जो भी बोले Full Confidence के साथ बोले |

9  – गलत जवाब न दे या Interviewer को Confuse करने कि कोशिश न करे 

इंटरव्यू देते समय अक्सर कुछ सवालो का जवाब हमे पता नहीं होता है, तो कई  बार हम गलत जवाब देकर सामने वाले को अपनी बात कहलवाने  कि कोशिश करते है जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए, जिस सवाल का जवाब हमे नहीं पता उसको सॉरी बोल कर next  Question के तरफ बढ़ना चाहिए |

10 – Interviewers से कम से कम एक questions जरूर पूछे 

जॉब इंटरव्यू देते समय अपने Interviewer (इंटरव्यू लेने वाला ) से कम से कम एक सवाल जरूर पूछे , इससे इंटरव्यू लेने वाले को लगता है कि आपमें इस जॉब के प्रति कितना रूचि है और इसको एक पॉजिटिव (Positive  Sign  ) माना जाता है |

Note : आपको हमारा  जॉब इंटरव्यू  टिप्स  (Job Interview Tips in Hindi ) कैसा लगा , प्लीज Comment Box में कमेंट करके जरूर बताये |

ये पढ़ना ना भूलें:  Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye in Hindi

 

Leave a Comment