Bina makeup ke sundar kaise dikhe-मेकअप के बिना ब्यूटीफुल दिखने के 7 आसान से तरीके

Bina makeup ke sundar kaise dikhe : आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं मेकअप के बिना ब्यूटीफुल दिखने के 7 आसान से तरीके के बारे में जानकारी। आमतौर पर लड़कियों या महिलाओं की यह सोच होती है कि अगर उन्हें खूबसूरत दिखना है तो इसके लिए उन्हें मेकअप की जरूरत है लेकिन यह बात पूरी तरह से सच नहीं है। इसलिए अगर आप भी उन्हीं लड़कियों में से एक है तो आपको बता दें कि सुंदर दिखने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आप हमेशा मेकअप के ऊपर डिपेंड करें। ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिनकी सहायता से आप अपनी त्वचा को खूबसूरत और ब्यूटीफुल बना सकती हैं पर अगर आप को उनके बारे में पता नहीं है तो हमारे आज के इस आर्टिकल को सारा पढ़ें(Bina makeup ke sundar kaise dikhe )

How to look beautiful without makeup in hindi | Bina makeup ke sundar kaise dikhe

 घर से निकलते समय लगाएं सनस्क्रीन

सूरज की खतरनाक अल्ट्रावायलेट किरणों से बचने के लिए जरूरी है कि जब भी आप अपने घर से बाहर निकलें तो अपनी स्किन के ऊपर सनस्क्रीन लोशन ज़रूर लगाएं। इससे आपकी त्वचा धूप से भी बची रहेगी और हेल्दी भी बनी रहेगी। तो जब भी आप घर से बाहर जाएं तो कम से कम 15 मिनट पहले किसी भी अच्छी कंपनी का एसपीएफ अपने चेहरे पर लगा लें जो आपकी स्किन के अनुसार होना चाहिए।

कलरफुल मॉश्चराइजर का करें प्रयोग

जिन लड़कियों के चेहरे पर डलनेस हो तो उन्हें चाहिए कि वह ऐसे मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करें जो हल्के गुलाबी रंग का हो। इस तरह से आपकी त्वचा को मीडियम कवरेज मिलने के साथ-साथ आपका चेहरा भी खिला-खिला रहेगा। अपनी डेली रूटीन में फाउंडेशन को आप अवॉइड करें बल्कि जब भी आपको किसी शादी, पार्टी या फंक्शन में जाना हो तो तब ही फाउंडेशन लगाएं।

ये भी पढ़े :Home Remedies for Cracked Lips in Hindi – फटे होठों के लिए कुछ आसान से घरेलू उपचार

हर दिन पिएं नींबू पानी

सुबह के समय जब आप सो कर उठें तो उस टाइम एक गिलास गर्म पानी लेकर उसमें कम से कम आधा नींबू मिला लें और उसे पी लें। इस तरह से आपकी बॉडी इंटरनली प्यूरिफाई होगी जिसकी वजह से आपकी स्किन के ऊपर ग्लो आएगा। तो हर दिन नींबू और पानी को अपनी जिंदगी में शामिल करें और पाएं खूबसूरत स्किन।

फेस को करें रेगुलरली एक्सफोलिएट

स्किन के ऊपर से डेड सेल्स हटाना बहुत जरूरी होता है क्योंकि उनकी वजह से रोमछिद्र बंद हो जाते हैं। ऐसे में आपको चाहिए कि सप्ताह में कम से कम एक बार अपने फेस को एक्सफोलिएट जरूर कर लें और इसके लिए आप कोई भी अच्छा स्क्रब ले सकती हैं। इस तरह से जब आप रेगुलरली अपने फेस को एक्सफोलिएट करेंगी तो उससे स्किन पर चमक आएगी और चेहरा भी साफ़ रहेगा।

टोनर का करें उपयोग

जब भी आप अपना चेहरा धोएं तो उस पर टोनर ज़रूर लगाएं क्योंकि किसी भी हेल्दी स्किन के लिए यह बहुत ही आवश्यक स्टेप माना जाता है। यहां आपको जानकारी दे दें कि जब आप अपना चेहरा वॉश करने के बाद उस पर टोनर लगाएंगे तो उससे आपकी स्किन का पीएच बैलेंस सही बना रहता है जिसकी वजह से आपकी त्वचा रिफ्रेश हो जाती है।

पानी खूब पिएं

त्वचा को ग्लोइंग और हेल्दी बनाने के लिए सबसे इंपोर्टेंट होता है कि उसमें नमी बनीं रहे। इस तरह से जब आप अपने शरीर की आवश्यकता अनुसार भरपूर मात्रा में पानी पिएंगीं तो उससे आपकी स्किन पर काफी पॉजिटिव इफेक्ट पड़ेगा। साथ ही बता दें कि कुछ लड़कियों को पानी पीना महत्वपूर्ण नहीं लगता और इस वजह से जब उन्हें प्यास लगती है तभी वह पानी पीती हैं तो यहां आपको बता दें कि ऐसा आप बिल्कुल भी ना करें। इसलिए हर दिन खूब पानी पिएं और अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाएं।

घरेलू फेस पैक का करें प्रयोग

अपनी स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए आप सप्ताह में कम से कम 2 बार घरेलू फेस पैक का उपयोग करें। इसलिए आप अपनी त्वचा पर बेसन, हल्दी और नींबू को मिक्स करके फेस पर लगाएं। यह एक बेहतरीन फेस पैक है जो आपकी स्किन से कालापन हटाने के साथ-साथ त्वचा को खूबसूरत बना देगा।

ये भी पढ़े : चेहरे पर मेकअप प्राइमर कैसे लगाएं- How to Apply Makeup Primer in Hindi

Hair care tips in Hindi -बालों को हेल्दी बनाने के लिए खास टिप्स

कंक्लुजन 

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल Bina makeup ke sundar kaise dikhe-मेकअप के बिना ब्यूटीफुल दिखने के 7 आसान से तरीके और इस पोस्ट में हमने आपको (How to look beautiful without makeup in hindi) से जुड़ी हुई सारी महत्वपूर्ण जानकारी दे दी है जो कि आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद रहीं होंगी। इसलिए अंत में हमारी आपसे यही रिक्वेस्ट है कि अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे दूसरों के साथ भी जरूर शेयर करें और यदि आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं

1 thought on “Bina makeup ke sundar kaise dikhe-मेकअप के बिना ब्यूटीफुल दिखने के 7 आसान से तरीके”

Leave a Comment