dashmularishta benefits in hindi : आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं dashmularishta benefits in hindi – दशमूलारिष्ट के फायदे , उपयोग और नुकसान के बारे में जानकारी। प्राचीन समय से ही इस औषधि का उपयोग महिलाओं को अनेकों प्रकार की बीमारियों से बचाए रखने के लिए किया जाता रहा है। इसके अंदर कई प्रकार के पोषण युक्त तत्व पाए जाते हैं जिसकी वजह से महिलाओं को होने वाली शारीरिक कमजोरी से राहत दिलाने में यह लाभदायक होती है। यहां आपको यह भी बता दें कि इसको बनाने के लिए जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है जिसकी वजह से इसके औषधीय गुण बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं। बहुत से लोग ऐसे हैं जिनको दशमूलारिष्ट के बारे में सारी जानकारी नहीं है। इसलिए अगर आप भी इसके फायदों (dashmularishta ke fayde in hindi)के बारे में जानना चाहते हैं तो स्मार्ट जिंदगी के हमारे आज के इस आर्टिकल को सारा पढ़ें और जानें इसके बारे में संपूर्ण जानकारी।
दशमूलारिष्ट क्या होती है (what is dashmularishta in hindi)
यहां आपको जानकारी दे दें कि दशमूलारिष्ट एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसको अनेकों प्रकार की जड़ी बूटियों से मिलाकर बनाया जाता है। लेकिन इसके अंदर 10 जड़ी बूटियां सबसे प्रमुख होती हैं और इसी वजह से इसका नाम दशमूलारिष्ट रखा गया है। यहां बता दें कि यह औषधि विशेषतौर पर महिलाओं के लिए काफी अधिक लाभदायक होती है। इसके अंदर शरीर की कमजोरी को ठीक करने के साथ-साथ तनाव से उबरने वाले गुण भी पाए जाते हैं।
दशमूलारिष्ट के फायदे (dashmularishta benefits in hindi)
यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि दशमूलारिष्ट के अंदर अनेकों प्रकार के औषधीय गुण होते हैं जो कि कई प्रकार के रोगों में उपयोगी साबित हो सकते हैं। यहां हम आपको इससे मिलने वाले फायदों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो कि इस प्रकार से हैं –
दशमूलारिष्ट के फायदे महिलाओं की कमजोरी दूर करने में
प्रसव के दौरान महिलाओं में शारीरिक रूप से काफी ज्यादा कमजोरी आ जाती है जिस को दूर करने के लिए उन्हें दशमूलारिष्ट का सेवन करना चाहिए। इसके साथ साथ अगर महिलाओं को थकान, समग्र कमजोरी इत्यादि की समस्या है तो यह उससे भी लड़ने में सहायक हो सकता है।
दशमूलारिष्ट के लाभ फिर से युवा बनाने में
अगर कोई अपनी उम्र के बढ़ते हुए प्रभावो को धीमा करना चाहता है तो उसको चाहिए कि वह दशमूलारिष्ट का सेवन करे। यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि इसके अंदर कुछ ऐसे तत्व मौजूद हैं जो व्यक्ति को पुनः युवा बना सकते हैं।
पाचन में सुधार करे दशमूलारिष्ट
अगर किसी व्यक्ति का पाचन तंत्र ठीक तरह से काम नहीं करता है और वह उसमें सुधार लाना चाहता है तो उसको चाहिए कि वह दशमूलारिष्ट का सेवन करें। बताते चलें कि व्यक्ति के खराब पाचन तंत्र की वजह से उसको अनेकों प्रकार के रोग हो सकते हैं इसलिए डाइजेस्टिव सिस्टम को ठीक रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है।
दशमूलारिष्ट के फायदे स्टैमिना बढ़ाने के लिए
दशमूलारिष्ट जहां एक और आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को मजबूत करता है तो वहीं दूसरी और यह आपके शरीर के स्टैमिना को भी बढ़ाने का काम कर सकता है। इसलिए इसका सेवन करके आप अपने शरीर की ताकत और सहनशक्ति को काफी हद तक सुधार सकते हैं।
दशमूलारिष्ट के फायदे मानसिक धर्म में
जिन महिलाओं का मासिक धर्म दर्द देने वाला होता है तो उनको चाहिए कि इस दर्द से छुटकारा पाने के लिए दशमूलारिष्ट का सेवन करें। यहां बता दें कि मासिक धर्म के टाइम पर दर्द में राहत दिलाने के साथ-साथ यह महिलाओं की समग्र कमजोरी और थकान से भी लड़ने का काम करता है।
दशमूलारिष्ट के लाभ गर्भाशय की कमजोरी में
जिन स्त्रियों का गर्भाशय कमजोर होता है तो उन्हें चाहिए कि वह इसकी कमजोरी और अशुद्धि को दूर करने के लिए दशमूलारिष्ट का सेवन करें। यहां बता दें कि इसका उपयोग करके महिलाएं अपने गर्भाशय को मजबूत, पुष्ट और बलवान बना सकती। इस प्रकार से जिन महिलाओं को अगर गर्भधारण करने में परेशानी आ रही है तो यह उस समस्या को भी दूर करने में काफी गुणकारी होता है।
खांसी का दौरा पड़ने में दशमूलारिष्ट के गुण
खांसी का दौरा काफी खतरनाक होता है और व्यक्ति की हालत खराब कर देता है। इसलिए इससे राहत पाने के लिए आप नियमित रूप से दशमूलारिष्ट का सेवन करें। यहां जानकारी के लिए बता दें कि जब इस औषधि का प्रयोग किया जाता है तो यह खांसी के दौरे को समाप्त करने के साथ-साथ कफ को भी आसानी से निकालने में मददगार होता है।
सूजन से छुटकारा दिलाए दशमूलारिष्ट
अगर किसी व्यक्ति के शरीर के किसी भी भाग में सूजन की समस्या हो गई है तो उसे चाहिए कि वह दशमूलारिष्ट औषधि का सेवन करें। यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह औषधि सूजन को ठीक करने में काफी श्रेष्ठ मानी गई है।
दशमूलारिष्ट उपयोग करने का तरीका (how to use the dashmularishta in hindi)
दशमूलारिष्ट औषधि का उपयोग हमेशा भोजन के बाद 15 से लेकर 30 मिलीलीटर तक करना चाहिए। साथ ही अगर आप दवाई का इस्तेमाल करने से पहले अगर आयुर्वेदिक डॉक्टर से संपर्क कर लें तो आपके लिए बेहतर रहेगा। इस तरह से डॉक्टर के बताए गए निर्देश अनुसार औषधि का सेवन करने से आपको अच्छे रिजल्ट मिल सकते हैं।
तनाव को कम करने में दशमूलारिष्ट के बेनिफिट्स
जिन लोगों को तनाव की समस्या बनी रहती है उनको इस औषधि का सेवन जरूर करना चाहिए। देखा जाए तो महिलाएं पुरुषों की तुलना में अत्यधिक मानसिक तनाव का शिकार रहती हैं तो ऐसे में यह औषधि उनको मानसिक शक्ति प्रदान करने के साथ-साथ उनके दिमाग और शरीर को मजबूत बनाने में काफी अधिक सहायक हो सकती है। इसलिए महिलाओं को दशमूलारिष्ट का सेवन नियमित रूप से जरूर करना चाहिए।
दशमूलारिष्ट से होने वाले नुकसान (side effects of dashmularishta in hindi)
वैसे तो दशमूलारिष्ट एक बेहद गुणकारी औषधि है जो महिलाओं के लिए काफी अधिक उपयोगी होती है। लेकिन अगर इसका गलत तरह से सेवन कर लिया जाए तो इससे आपको कुछ नुकसान हो सकते हैं जैसे कि –
- जिन लोगों का पित्त कुपित हो उनको दशमूलारिष्ट का सेवन करने से बचना चाहिए।
- अत्यधिक मात्रा में इसका सेवन करने से व्यक्ति के सीने और पेट में जलन की समस्या हो सकती है।
- व्यक्ति दस्त से पीड़ित हो सकता है।
ये भी पढ़े : sesame seeds in hindi – तिल के फायदे (til ke fayde), उपयोग और नुकसान
Giloy benefits in hindi – गिलोय के फायदे और नुकसान इन हिंदी
कंक्लुजन (Benefits of dashmularishta in hindi)
दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल dashmularishta benefits in hindi – दशमूलारिष्ट के फायदे , उपयोग और नुकसान और इस पोस्ट में हमने आपको ( dashmularishta ke fayde in hindi) से जुड़ी हुई सारी महत्वपूर्ण जानकारी दे दी है जो कि आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद रहीं होंगी। इसलिए अंत में हमारी आपसे यही रिक्वेस्ट है कि अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे दूसरों के साथ भी जरूर शेयर करें और यदि आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं ।