Best ubtan for fair skin in hindi – चेहरे की सुंदरता बढ़ाने वाले 5 बेस्ट उबटन

Best ubtan for fair skin in hindi : आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Best ubtan for fair skin in hindi – चेहरे की सुंदरता बढ़ाने वाले 5 बेस्ट उबटन के बारे में। हर लड़की या महिला की ये ख्वाहिश होती है कि उसका चेहरा खूबसूरत, ग्लोइंग और हेल्दी रहे जिसकी वजह से वह अपने फेस पर तरह-तरह के टोटके अपनाती हैं लेकिन क्या आप जानती हैं कि खिली खिली और गोरी त्वचा होममेड उबटन बनाकर भी हासिल की जा सकती है। इसीलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे 5 बेस्ट होममेड उबटन(Best Ubtan For Glowing Skin in hindi) इनसे आप अपने चेहरे को निखार सकती हैं।

5  बेस्ट उबटन चमकदार और गोरी त्वचा के लिए – ubtan banane ka tarika in hindi

S.No Ubtan
1 मसूर की दाल का उबटन
2 बेसन का उबटन
3 संतरे का उबटन
4 चावल का उबटन
5 गुलाब के फूलों का उबटन

How to make ubtan at home in Hindi

मसूर की दाल का उबटन

मसूर की दाल चेहरे पर चमक लाने के लिए और रंग गोरा करने के लिए काफी अधिक लाभदायक होती है। इसलिए अगर आप यह चाहती हैं कि आपका चेहरा साफ और बेदाग बने तो इसके लिए आप मसूर की दाल का उबटन बनाकर इस्तेमाल करें।

जरूरी सामान –ubtan banane ka tarika in hindi

  • मसूर की दाल का पाउडर – 2 चम्मच
  • आटा – 2 चम्मच
  • हल्दी पाउडर – एक चुटकी

उपयोग करने का तरीका

  • मसूर की दाल पाउडर में आटा अच्छी तरह से मिला लें। उसके बाद फिर हल्दी भी उसमें मिक्स कर लें।
  • अब इसमें गुलाब जल या पानी डालकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  • ध्यान रहे कि यह पेस्ट ना तो बहुत ज्यादा गाढ़ा हो और ना ही बहुत ज्यादा पतला।
  • अब इसको अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें और सूखने के लिए छोड़ दें।
  • 20-25 मिनट बाद जब यह सूख जाए तो अपने चेहरे को साफ पानी से धो कर सुखा लें।

बेसन का उबटन

बेसन जहां एक और एक बहुत ही बेहतरीन क्लींजर है तो वही इसका इस्तेमाल उबटन बनाने के लिए भी किया जाता है। इसके अंदर कुछ ऐसे तत्व मौजूद हैं जो आपकी त्वचा से कालापन, दाग धब्बे और फाइन लाइंस को दूर करने का काम करते हैं। आइए जानते हैं कि आप किस तरह से बेसन का उबटन बना सकती हैं –

जरूरी सामान –ubtan banane ka tarika in hindi

  • बेसन – लगभग 3 चम्मच
  • मसूर दाल का पाउडर- 1 चम्मच
  • नींबू का रस- कुछ बूंदे

उपयोग करने का तरीका

  • ऊपर बताई गई सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • ध्यान रखें कि अगर आपकी त्वचा रूखी है तो पेस्ट बनाने के लिए दूध का प्रयोग करें।
  • जिनकी ऑयली स्किन है तो तब पेस्ट बनाने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करें।
  • इसको अपने चेहरे पर लगा लें और इसे सूखने के लिए छोड़ दें।
  • जब यह उबटन पूरी तरह से सूख जाए तो इसे धीरे-धीरे स्क्रबिंग करते हुए साफ कर लें।
  • फिर साफ पानी से अपना चेहरा धो कर सुखा लें।

संतरे का उबटन

संतरा विटामिन सी से भरपूर होता है और इसके छिलके को जब नियमित रूप से आप अपने फेस पर इस्तेमाल करेंगे तो उससे आपका रंग गोरा होगा। इसके अलावा अगर आपके चेहरे के निशान हैं तो वह भी दूर हो जाएंगे।

जरूरी सामान –ubtan banane ka tarika in hindi

  • संतरे का पाउडर – 2 चम्मच
  • बेसन – 2 चम्मच
  • गुलाब जल – पेस्ट बनाने के लिए

उपयोग करने का तरीका

  • दो चम्मच संतरे का पाउडर लेकर उसमें दो चम्मच बेसन अच्छी तरह से मिला लें।
  • ध्यान रखें कि पेस्ट बनाने के लिए आप केवल गुलाब जल का ही प्रयोग करें।
  • इस पेस्ट को अब अपने चेहरे पर और गर्दन पर अच्छी तरह से लगा लें और कम से कम 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • जब यह सूख जाए तो इसे रगड़ते हुए साफ कर दें और पानी से धो लें।

चावल का उबटन

चेहरे का रंग निखारने और उस पर चमक लाने के लिए चावल का आटा बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ-साथ अगर किसी के चेहरे पर उम्र के निशान दिखने लगें जैसे कि डार्क स्पॉट, झुर्रियां वगैरह तो यह उसे भी ठीक करता है और ढीली त्वचा को भी कसकर खूबसूरत बनाता है।

जरूरी सामान –

  • चावल का आटा – 4 चम्मच
  • मसूर दाल पाउडर – 2 चम्मच
  • हल्दी पाउडर – चुटकी भर
  • कच्चा दूध – एक चम्मच
  • पानी – पेस्ट बनाने के लिए

उपयोग करने का तरीका

  • चावल के आटे और मसूर की दाल को अच्छी तरह से मिला लें और उसमें फिर हल्दी पाउडर भी मिलाएं।
  • अब इसमें थोड़ा सा कच्चा दूध और पानी डालते हुए पेस्ट बना लें।
  • इसको अब अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगा लें और सूखने दें।
  • इसे सूखने में तकरीबन 25-30 मिनट लगेंगे।
  • फिर साफ पानी से धोकर इसे हटा लें।
  • आप अपने चेहरे पर एक इंस्टेंट ग्लो फौरन ही नोटिस करेंगे।

गुलाब के फूलों का उबटन

गुलाब के फूलों में कुदरती तौर पर यह गुण होता है कि वह व्यक्ति की त्वचा को नर्म मुलायम और खूबसूरत बनाता है और स्किन के पीएच बैलेंस को भी बनाए रखता है। अब आपको बताते हैं कि आप किस तरह से गुलाब के फूलों का इस्तेमाल करके एक बेहतरीन उबटन तैयार कर सकती हैं।

जरूरी सामान –

  • गुलाब के फूल की पंखुड़ियों का पाउडर – 2 चम्मच
  • राइस फ्लोर – 1/2 चम्मच
  • आटा – 1 चम्मच
  • पानी या दूध – पेस्ट बनाने के लिए

उपयोग करने का तरीका

  • गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर पाउडर बना लें या फिर आप बाजार से रेडिमेड पाउडर भी ले सकती हैं।
  • अब इसके अंदर आटा मिला लें।
  • इसमें अब पानी या दूध डालते हुए इसका एक गाढ़ा साफ पेस्ट बना लें।
  • ध्यान रहे कि अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो तब आप इसमें दूध का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें।
  • जब यह पैक बनकर रेडी हो जाए तो इसको अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें और अपनी गर्दन पर लगाना भी ना भूलें।
  • इसको 20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा रहने दें।
  • 20 मिनट बाद अपने चेहरे को ताजे साफ पानी से धो कर सुखा लें।

ये भी पढ़े : Haircut for Different Face Shape in Hindi – अपने फेस के हिसाब से चुनें हेयर स्टाइल

Best Hair Care Tips in Hindi – बालों को डैमेज करती हैं ये 5 आदतें

कंक्लुजन (Best ubtan for fair skin in hindi)

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल Best ubtan for fair skin in hindi- चेहरे की सुंदरता बढ़ाने वाले 5 बेस्ट उबटन और इस पोस्ट में हमने आपको (Best Ubtan For Glowing Skin in hindi) से जुड़ी हुई सारी महत्वपूर्ण जानकारी दे दी है जो कि आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद रहीं होंगी। इसलिए अंत में हमारी आपसे यही रिक्वेस्ट है कि अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे दूसरों के साथ भी जरूर शेयर करें और यदि आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं ।

Leave a Comment