Benefits of Rose Water for Hair in Hindi – बालों में गुलाब जल लगाने के फायदे, लगाने का तरीका और नुकसान
Benefits of Rose Water for Hair in Hindi : बालों की ठीक तरह से देखभाल ना होने की वजह से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। इसके लिए बाजार में बहुत सारे बालों के प्रोडक्ट्स अवेलेबल हैं पर मार्केट में मिलने वाले उत्पादों में केमिकल होता है जो बालों को फायदा कम और नुकसान ज्यादा पहुंचा सकते हैं। पर ऐसे बालों पर अगर नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया जाए तो उनमें सुधार किया जा सकता है। ऐसा ही एक प्राकृतिक उपाय है गुलाब जल जो स्किन को बेहतर बनाने के साथ-साथ बालों के लिए भी फायदेमंद होता है। स्मार्ट जिंदगी के आज के इस आर्टिकल ((baalo me gulab jal lagane ke fayde aur nuksan in hindi) में हम आपको बताएंगे गुलाब जल के फायदे बालों में लगाने के क्या क्या है और इसे कैसे उपयोग कर सकते हैं। तो सारी जानकारी जानने के लिए हमारे इस लेख को पूरा पढ़ें।
बालों के लिए गुलाब जल के फायदे – Benefits Of Rose Water For Hair in Hindi
बालों में गुलाब जल लगाना कई प्रकार से लाभकारी हो सकता है यहां हम बालों में गुलाब जल लगाने के फायदे बता रहे हैं जो कि निम्नलिखित हैं –
- गुलाब जल स्कैल्प के लिए बहुत यूज़फुल हो सकता है क्योंकि यह सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस से छुटकारा दिलाने में फायदेमंद हो सकता है। दरअसल सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस स्कैल्प की एक ऐसी समस्या है जिसमें पीली और सफेद पपड़ी त्वचा के ऊपर बनना शुरू हो जाती है। तो ऐसे में गुलाब जल में मौजूद एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण और एंटीफंगल प्रभाव इस परेशानी से निजात दिला सकते हैं।
- रोज वॉटर डैंड्रफ के लिए भी असरदार हो सकता है। एक रिसर्च से यह बात सामने आई है कि डैंड्रफ को कंट्रोल करने में गुलाब जल बहुत अच्छा हो सकता है।
- बाल झड़ने के पीछे और सफेद होने के पीछे ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस एक बहुत बड़ा कारण माना गया है। लेकिन गुलाब जल ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करके बालों की इस समस्या को दूर कर सकता है।
- यदि बालों में गुलाब जल का इस्तेमाल सही तरह से किया जाए तो यह बालों को बढ़ने में सहायक हो सकता है। गुलाब जल ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है जिसकी वजह से हेयर ग्रोथ बेहतर हो सकती है।
- रोजवॉटर में मॉइस्चराइजिंग और हाइड्रेटिंग प्रभाव पाए जाते हैं इसलिए इसका यूज करने से बालों को नमी मिल सकती है एवं बालों का सूखापन कम हो सकता है।
बालों के लिए गुलाब जल का उपयोग कैसे करें – How To Use Rose Water For Hair In Hindi
गुलाब जल को बालों में उपयोग करने के कई तरीके हैं जिनमें से कुछ निम्नलिखित हैं –
गुलाब जल और नींबू का रस
गुलाब जल और नींबू के रस को जब मिलाकर बालों में लगाया जाता है तो इससे बाल बहुत सॉफ्ट और सिल्की बन सकते हैं। इसके अलावा यह झड़ते हुए बालों को भी टूटने से रोक सकता है।
जरूरी सामान :
गुलाब जल – 4 या 5 चम्मच
नींबू का रस – 4 या 5 बूंदें
इस्तेमाल करने का तरीका
- एक साफ कटोरी लेकर उसमें गुलाब जल और नींबू का रस डालकर मिक्स कर लें।
- अब इस तैयार मिश्रण को अपने बालों में लगाकर छोड़ दें।
- लगभग 1 घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें।
गुलाब जल और दही
गुलाब जल और दही को मिक्स करके जब बालों में लगाया जाता है तो उस से बाल मुलायम होने के साथ-साथ डैंड्रफ फ्री भी बनते हैं। नियमित रूप से जब बालों में इस हेयर पैक को लगाया जाता है तो इससे बाल खूबसूरत हो जाते हैं।
जरूरी सामान :
दही – लगभग 2 चम्मच
गुलाब जल – 3-4 चम्मच
इस्तेमाल करने का तरीका
- एक बर्तन लेकर उसमें दही और गुलाब जल को डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
- उसके बाद इसे अपने सारे बालों में लगा लें।
- लगभग 30 मिनट तक इसे बालों में लगा रहने दें और फिर शैंपू से बाल धो लें।
गुलाब जल और विटामिन ई
जब बालों में गुलाब जल और विटामिन ई दोनों को मिलाकर लगाया जाता है तो उस से बालों को बहुत लाभ पहुंचता है। विटामिन ई बालों को मजबूती देता है और इसके अलावा सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाने में भी हेल्प कर सकता है।
जरूरी सामान :
गुलाब जल – 4 चम्मच
विटामिन ई के कैप्सूल – 2
इस्तेमाल करने का तरीका
- एक बर्तन में गुलाब जल लेकर उस में विटामिन ई के कैप्सूल को काटकर उसका लिक्विड बर्तन में डाल दें।
- अब इन दोनों को अच्छी तरह से मिला लें और इस मिश्रण को किसी स्प्रे बोतल में डाल दें।
- फिर अपने सारे बालों पर गुलाब जल और विटामिन ई कैप्सूल के मिश्रण को स्प्रे करें।
- एक घंटे तक बालों को ऐसे ही छोड़ दें और फिर शैंपू कर लें।
बालों में गुलाब जल लगाने के नुकसान – Side Effects of Rose Water On Hair In Hindi
रोज वॉटर वैसे तो बालों के लिए बहुत लाभकारी होता है लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं जो कि निम्नलिखित हैं –
- ऐसे लोग जिनको गुलाब जल से एलर्जी होती है तो अगर वह गुलाब जल का उपयोग करते हैं तो इस वजह से उन्हें एलर्जी हो सकती है।
- जिन लोगों की त्वचा संवेदनशील होती है वे अगर गुलाब जल को इस्तेमाल करते हैं तो इससे उनके जलन और रैशेज बन सकते हैं।
ये भी पढ़े : balon me tel kab aur kaise lagaye in hindi -बालों में तेल कब और कैसे लगाना चाहिए
Best Hair Straightening Creams In Hindi – जानिए सबसे अच्छे हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम के नाम
निष्कर्ष (baalo me gulab jal lagane ke fayde aur nuksan in hindi)
दोस्तों यह थी हमारी पोस्ट बालों में गुलाब जल लगाने के फायदे, लगाने का तरीका और नुकसान। इसमें हमने आपको बताया बालों के लिए गुलाब जल के फायदे और नुकसान क्या क्या है। हमने अपने लेख में आपको यह भी बताया कि आप अपने बालों पर गुलाब जल को कैसे उपयोग कर सकते हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारा यह लेख आपको अवश्य हेल्पफुल लगा होगा। यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो स्मार्ट जिंदगी के इस लेख (Benefits of Rose Water for Hair in Hindi) को ऐसे लोगों के साथ भी शेयर करें, जो बालों में गुलाब जल लगाने के फायदे, लगाने का तरीका और नुकसान के बारे में जानना चाहते हैं।