Best Hair Mask For Dry And Frizzy Hair in Hindi – रूखे-बेजान बालों के लिए 11 सबसे अच्छे हेयर मास्क
आजकल ज्यादातर लोग रूखे बेजान बालों की वजह से बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं। अगर आपको भी यह समस्या है तो क्या आप जानते हैं कि आप हेयर मास्क से अपने बालों को खूबसूरत बना सकते हैं। वैसे तो बाजार में रूखे और बेजान बालों के लिए अनेकों तरह के हेयर मास्क मिलते हैं, जो बालों को सॉफ्ट और रेशमी बनाने में सहायक होते हैं। लेकिन कई बार यह समझ में नहीं आता कि आखिर कौन सा हेयर मास्क सबसे अच्छा होता है। यदि आप भी इस बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं तो स्मार्ट जिंदगी के आज के इस लेख (Best Hair Mask For Dry And Frizzy Hair in Hindi) को सारा पढ़ें और जानें बालों के लिए सबसे बेहतरीन हेयर मास्क के बारे में सारी जानकारी।
रूखे बेजान बालों के लिए हेयर मास्क के नाम – (Rukhe baalo ke liye best hair mask in hindi)
यहां हम आपको कुछ बेहतरीन हेयर मास्क के बारे में बता रहे हैं जो रूखे बेजान बालों के लिए अच्छे होते हैं। उन हेयर मास्क के बारे में जानकारी निम्नलिखित है –
1, मामा अर्थ अर्गन हेयर मास्क
मामा अर्थ का यह हेयर मास्क रूखे और बेजान बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है। यह हेयर मास्क बालों के रूखेपन को दूर करके बालों को आकर्षक बनाता है। इस हेयर मास्क के अंदर बहुत सारे प्राकृतिक तेलों का इस्तेमाल किया गया है जैसे कि आर्गन ऑयल, रोजमेरी ऑयल, टी ट्री ऑयल, एवोकाडो ऑयल।
गुण और अवगुण
- गुण – रूखे और कमजोर बालों को मजबूत बनाता है जिससे कि बाल झड़ने कम हो सकते हैं। बालों की गहराई से कंडीशनिंग करता है और उन्हें रेशमी और चमकीला बना सकता है।
- अवगुण – यह हेयर मास्क बहुत गाढ़ा होता है और इसकी खुशबू कुछ लोगों को पसंद नहीं आती।
2, इंडस वैली डीप नरिशिंग हेयर स्पा
बालों को चमकीला मजबूत और हेल्दी बनाने के लिए यह हेयर मास्क बहुत बेस्ट होता है। कमजोर बालों को पोषण प्रदान करके उनके विकास को बढ़ा सकता है। इससे बालों की नमी बनी रहती हैं और हेयर फॉलिकल्स को भी मजबूती मिलती है।
गुण और अवगुण
- गुण –स्कैल्प को पोषण प्रदान करने के अलावा स्कैल्प की कंडीशनिंग भी करता है जिसकी वजह से खुजली जैसी समस्याएं दूर की जा सकती हैं। नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर हेयर फॉलिकल्स मजबूत बनती हैं। इसमें बहुत से प्राकृतिक तत्व शामिल होते हैं जैसे कि तुलसी, बादाम का तेल, मेथी दाना, नारियल का तेल।
- अवगुण – इसका प्रभाव दिखने में वक्त लग सकता है और कुछ लोगों को इसका इस्तेमाल करने के बाद बाल झड़ने की शिकायत हो सकती है।
3, लॉरिअल परिस टोटल रिपेयर 5 मास्क
लोरियल एक जाना माना प्रतिष्ठित ब्रांड है और इसका यह हेयर मास्क बालों को पोषण प्रदान करके उन्हें सुरक्षा दे सकता है। कंपनी का ऐसा दावा है कि यह हेयर प्रोडक्ट पांच प्रकार से बालों की समस्या को खत्म कर सकता है।
गुण और अवगुण
- गुण – बालों की बहुत सी समस्याएं दूर हो सकती हैं जैसे कि रूखापन, दो मुंहे बाल, बालों का झड़ना इत्यादि। यह बालों को प्रोटीन प्रदान करके उन्हें पोषण दे सकता है।
- अवगुण – इसमें हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल किया गया है। ऑइली हेयर के लिए यह उपयोगी नहीं है।
4, सेंट बॉटानिका मोरक्कन आर्गन हेयर मस्क
यह हेयर मास्क ड्राई बालों को मैनेजेबल बनाने में उपयोगी हो सकता है। इसके अंदर फैटी एसिड, विटामिन ई, एंटी ऑक्सीडेंट के अलावा कुछ और पोषक तत्व भी होते हैं जिसकी वजह से यह बालों को पोषक प्रदान करके बालों की समस्याओं को दूर करने में उपयोगी हो सकता है।
गुण और अवगुण
- गुण – कमजोर बालों को मजबूत करने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल बालों के लिए मॉइश्चराइजर के तौर पर किया जा सकता है और यह बालों को हेल्दी और नमीयुक्त बनाने में बेस्ट होता है।
- अवगुण – यह थोड़ा महंगा होता है और ड्राई बालों के लिए यह ज्यादा असरदार नहीं होता है।
5, श्र्वाजर्कोफ प्रोफेशनल स्पा एसेंस हाइड्रेटिंग मास्क
बालों के रूखेपन को दूर करने के लिए यह हेयर मास्क एक बहुत ही बेहतरीन उत्पाद है। यह हाइड्रेटिंग क्रीम बालों की नमी के लेवल को बढ़ाने में सहायक हो सकती है।
गुण और अवगुण
- गुण – बालों को खूबसूरत बनाने में और उन्हें नर्म बनाने में यह हेयर मास्क काफी कारगर हो सकता है। इसके अलावा यह बालों को गहराई से पोषण देकर उन्हें जड़ से मजबूती प्रदान कर सकता है।
- अवगुण – इस हेयर मास्क का विजिबल रिजल्ट दिखने में टाइम लग सकता है।
6, वाओ स्किन साइंस सनफ्लावर बायोलिपिड्स एंड आर्गन ऑयल हेयर मास्क
ऐसे बाल जो बहुत रूखे और बेजान से हो जातें हैं उन्हें आकर्षक बनाने में यह हेयर मास्क लाभदायक हो सकता है। इस हेयर मास्क को हाइड्रोलाइज्ड व्हीट प्रोटीन, सूरजमुखी बायो लिपिड्स और आर्गन ऑयल जैसी चीजों से बनाया गया है। इस वजह से यह हेयर मास्क बालों को हेल्दी बनाने में और उन्हें स्मूथ बनाने में फायदेमंद हो सकता है।
गुण और अवगुण
- गुण – गर्मी और प्रदूषण के साथ-साथ सूरज की हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाव कर सकता है। बालों को घना बनाकर उन्हें मजबूती दे सकता है। बालों का झड़ना रोककर उन्हें लंबा बना सकता है। इसके अंदर किसी भी प्रकार के हानिकारक केमिकल्स नहीं है।
- अवगुण – इस प्रोडक्ट का असर दिखने में कुछ समय लग सकता है।
7, वेला प्रोफेशनल्स इनविगो न्यूट्री एनरिच डीप नरिशिंग मास्क
रूखे और बेजान बालों के लिए यह हेयर मास्क बहुत ही उपयोगी हो सकता है। इसके अंदर पैन्थोन और ओलिक एसिड जैसे तत्व शामिल है। इसके अलावा इसमें विटामिन ई, पेप्टाइड्स और मिनरल्स भी भरपूर मात्रा में है जो बालों को मजबूती दे सकते हैं।
गुण और अवगुण
- गुण – स्कैल्प की डीप कंडीशनिंग करने के साथ-साथ बालों को पोषण प्रदान करके उन्हें सुपर सॉफ्ट बनाने में मदद कर सकता है।
- अवगुण – यह प्रोडक्ट थोड़ा सा महंगा है और इसका चयन बहुत सावधानी से करना पड़ता है क्योंकि बाजार में इसके नाम के बहुत से नकली प्रोडक्ट भी अवेलेबल हैं।
8, रिचफील ब्राह्मी हेयर पैक
यह हेयर मास्क क्षतिग्रस्त बालों को पोषण देकर उन्हें कमजोर और टूटने से बचाता है। इसके अंदर ब्राह्मी बूटी का इस्तेमाल किया गया है जो बालों को तेजी से बढ़ाने में मददगार हो सकती है। इसके अलावा इसके अंदर एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण भी शामिल है जिसकी वजह से इसके इस्तेमाल से फंगल संक्रमण और एलर्जी से भी निजात पाई जा सकती है।
गुण और अवगुण
- गुण – यह हेयर मास्क स्कैल्प को हेल्दी बनाता है और बालों को मजबूती दे सकता है। बालों को चमकदार बनाने के साथ-साथ उन्हें सॉफ्ट बना सकता है।
- अवगुण – इसकी गंध कुछ लोगों को तेज लग सकती है। इसके साथ-साथ इसमें पैराफिन और पैराबेंस शामिल हैं।
9, बेला बीटा ऑर्गेनिक वॉल्यूम प्रोटीन हेयर मास्क
यह हेयर मास्क एक बेहतरीन प्रोडक्ट है जो रूखे और बेजान बालों को सुधार सकता है। इसे प्याज के तेल से बनाया गया है जिसकी वजह से यह झड़ते हुए बालों का टूटना कम करने के साथ-साथ उन्हें पोषण देता है। इसके साथ-साथ इसमें एंटीफंगल, एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्कैल्प के इन्फेक्शन को दूर कर सकने में लाभ पहुंचा सकते हैं।
गुण और अवगुण
- गुण – इस हेयर मास्क में टी ट्री ऑयल भी शामिल है जो बालों के विकास को बेहतर कर सकता है। इसके अलावा स्कैल्प पर होने वाली जलन और डैंड्रफ को भी कम करने में यह हेयर मास्क फायदेमंद हो सकता है। इसका उपयोग करने से बालों में प्राकृतिक चमक आ सकती है और इसमें सल्फेट और पैराबेंस जैसे केमिकल्स भी शामिल नहीं है।
- अवगुण – बहुत से लोगों को इसकी गंध नापसंद हो सकती है।
10, ट्राइकॉन अनियन एंड आर्गन हेयर ग्रोथ मास्क
रूखे और बेजान बालों के लिए यह हेयर मास्क भी एक बहुत ही बेहतरीन हेयर मास्क है। इसके अंदर आर्गन ऑयल, प्याज़, मेथी, भृंगराज, एलोवेरा जैसे प्राकृतिक तत्व शामिल हैं। इस वजह से यह बालों की सभी तरह की समस्याओं को दूर करने में सक्षम है।
गुण और अवगुण
- गुण – यह हेयर मास्क बालों को मजबूत बनाता है और बालों की प्राकृतिक चमक को बनाए रखता है। बालों के रूखेपन को दूर करके उन्हें मुलायम बनाता है। इसके अंदर किसी भी तरह के हानिकारक केमिकल नहीं हैं।
- अवगुण – यह हेयर मास्क अपना प्रभाव दिखाने में थोड़ा समय ले सकता है।
11, द ब्लेसिंग ट्री हेयर मास्क
इस हेयर मास्क को कई प्रकार के प्राकृतिक तत्वों से मिलकर बनाया गया है जैसे कि आर्गन ऑयल, शीया बटर, बायोटीन इत्यादि। इस वजह से यह बालों को टूटने और प्रदूषण से होने वाली परेशानियों को भी दूर करके बालों को शानदार बना सकता है।
गुण और अवगुण
- गुण – इसके अंदर बायोटीन और कॉलेजन मौजूद है जो बालों की ग्रोथ को बढ़ावा दे सकते हैं। नियमित रूप से इसका यूज करने से बाल चमकदार और हेल्दी बनते हैं।
- अवगुण – यह हेयर मास्क बालों को ऑयली बनाकर उन्हें चिपचिपा बना सकता है।
ये भी पढ़े : Best Shampoo For Oily Hair in Hindi – तैलीय बालों के लिए 13 सबसे अच्छे शैम्पू
Best Hair Straightening Creams In Hindi – जानिए सबसे अच्छे हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम के नाम
निष्कर्ष ((Rukhe baalo ke liye best hair mask in hindi))
दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट रूखे-बेजान बालों के लिए 11 सबसे अच्छे हेयर मास्क(Best Hair Mask For Dry And Frizzy Hair in Hindi)। हमने अपने आर्टिकल में आपको 11 बेहतरीन हेयर मास्क बताए जो आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारा यह पोस्ट आपको जरूर अच्छा लगा होगा। यदि जानकारी उपयोगी लगी हो तो स्मार्ट जिंदगी के इस लेख को उन लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें जो रूखे-बेजान बालों के लिए सबसे अच्छे हेयर मास्क की तलाश कर रहे हैं।