Meaning Of Demat Account in Hindi – कैसे खोले (Demat Account) डीमैट अकाउंट

कभी न कभी आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा की डीमैट अकाउंट होता क्या है (Meaning of Demat account in Hindi)? और ये किस तरह से काम करता है ? आज मैं आप लोगो को अपने हिंदी आर्टिकल के जरिये बहुत ही साधारण भाषा में आपको हिंदी में जानकारी दूंगा। हम इस पोस्ट में आपको डीमैट अकाउंट क्या होता है और कैसे काम करता है और कौन सा डीमैट अकाउंट सबसे अच्छा होता है । मैं आप लोगो को ये भी बताऊंगा की मैं कौन सा डीमैट अकाउंट यूज़ करता हूँ ।

Meaning Of  Demat Account in Hindi

आप लोग ये तो जरूर जानते होंगे Share Market (शेयर मार्किट) क्या होता है और कभी न कभी आपके मन में आया होगा की एक बार जरूर शेयर बाजार में पैसे लगाते है परन्तु बहुत से लोगों ने सुना है क़ि आपके कोई relative ने पैसा लगाया और बर्बाद हो गये , और किसी ने पैसा लगाया और मालामाल हो गए । ये सब सुनकर हम पैसा लगाते है और नहीं भी लगाते है । और डीमैट अकाउंट (Demat Account) क़ि जरुरत यहीं पड़ता है , जैसे पैसो को एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए बैंक अकाउंट की आवश्यकता पड़ता है ठीक उसी प्रकार किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने के लिए डीमैट अकाउंट (Demat Account) की जरूरत पड़ता है ।

साधारण भाषा में समझे कि – डीमैट(Demat Account) एक ऐसा अकाउंट है जिसके जरिये ही हम शेयर मार्किट में शेयर को खरीद और बेच सकते है । डीमैट अकाउंट को खुलवाने के लिए आपके पास पैन कार्ड (PAN Card) का होना जरुरी है , बिना पैन कार्ड के आपका डीमैट अकाउंट नहीं खोला जा सकता है । 

Demat Account in Hindi

आजकल आपने डिजिटल पेमेंट (Digital Payment/Wallet) के बारे में जरूर सुना होगा , जैसे हम लोग अब चाय पीने के लिए भी डिजिटल वॉलेट/ डिजिटल पेमेंट करते है , या कोई शॉपिंग करना या  एक अकाउंट से दूसरे के अकाउंट में पैसा भेजना या किसी भी प्रकार का लेन- देन अब डिजिटल हो गया है , इसको एक तरह से डिजिटल करेंसी (Digital Currency) कहते है । हमारे पास पैसा तो है परन्तु वो पैसा हमारे बैंक खाता या वॉलेट( जैसे Paytm/Google Pay) इन सभी अकाउंट में हैं और यहीं से लेन देन करते रहते है ।

ठीक उसी प्रकार डीमैट अकाउंट (Demat Account) भी काम करता है , शेयर मार्किट में किसी भी शेयर को खरीदने के लिए एक प्लेटफॉर्म की जरूरत होती है और यहाँ जो प्लेटफॉर्म यूज़ करते है उसको डीमैट अकाउंट बोलते है । हम डीमैट अकाउंट के जरिये शेयर बाजार में शेयर को खरीदते है और बेचते है और ये पैसा भी डिजिटल करेंसी (Digital Currency) के रूप में ही रहता है। दुसरे शब्दों में कहें तो शेयर को digitally ( इलेक्ट्रॉनिक  ) रूप में रखने के लिए एक प्लेटफॉर्म की जरूरत होती है जिसको हम डीमैट कहते है ।

Full form of demat account

बहुत ही कम लोग डीमैट(Demat) का फुल फॉर्म जानते होंगे । demat का पूरा नाम है “Dematerialize”  होता है । शेयर आदि को भौतिक रूप(Physical) में बदलने की प्रक्रिया को Dematerialization कहते है ।

जब डीमैट अकाउंट नहीं हुआ करता था तो शेयर मार्किट में जब भी आप शेयर खरीदते थे तो कंपनी आपको एक कागज़ भेजती थी और जब शेयर बेंचते थे तब भी आपके पास एक दस्तावेज आता था और उसमे सबकुछ लिखा होता था की आप किस भाव पर वो शेयर ख़रीदा था और किस भाव पे आपने शेयर बेचा है । ये प्रक्रिया बहुत ही जटिल हुआ करता था ।

परन्तु वक़्त के साथ साथ सबकुछ बदल गया । अब सबकुछ डिजिटल हो गया है । अब आपके पास डीमैट अकाउंट होता है और इसको हैंडल (Handle) करना भी बहुत आसान है । आप राह चलते हुए , काम करते हुए , खाना खाते हुए भी शेयर मार्किट में शेयर खरीद और बेच सकते है । सभी डीमैट कंपनी के पास अपना ऐप्प(App) होता है जिसको चलाना बहुत ही आसान होता है । 

डीमैट खाता(Demat account) कौन खोलेगा

ऐसा जरुरी नहीं है की डीमैट अकाउंट आप केवल बैंक में ही खुलवा सकते है , बैंक के अलावा भी बहुत सारी एजेंसी (Aggency) है जिसमे आप डीमैट अकाउंट खुलवा सकते है । इनमे से कुछ प्रमुख डीमैट कंपनी है – Zerodha, Upstox, 5 Paisa, Sharekhan, Angle  Broking ,India infoline इत्यादि । अकाउंट खुलवाने के लिए जरुरी नहीं की आप डीमैट कंपनी के ऑफिस में जाये , आजकल आप ऑनलाइन भी अकाउंट खोल सकते है । यदि आप चाहे तो बैंक में और डीमैट कंपनी के ऑफिस में जाकर अपना डीमैट अकाउंट खुलवा सकते है ।

Benefits of Demat Accounts in Hindi |  डीमैट अकाउंट के फायदे 

वैसे तो डीमैट अकाउंट के बहुत सारे फायदे है , आईये कुछ बेहतरीन फायदे के बारे में आपको बताता हूँ –

1- पहले शेयर को खरीदना और बेचना बहुत ही जटिल समस्या हुआ करता था, परन्तु अब डीमैट अकाउंट के जरिये आप किसी भी शेयर को आसानी से खरीद और बेच सकते है ।

2- कुछ डीमैट कंपनी जैसे Zerodha आपको बहुत सारी सुविधा देती है , बिना MIS ट्रेडिंग के जरिये भी आप अपने शेयर को एक ही दिन में खरीद और बेच सकते है ।

3- डीमैट अकाउंट के होने से आपके शेयर का चोरी होना या धोकाधड़ी होने की सम्भावना न के बराबर है , अब सभी शेयर्स इलेक्ट्रॉनिक यानी की डिजिटल रूप में होते है । और आपका डीमैट अकाउंट  पैन कार्ड (PAN CARD) से लिंक होने के कारण सबकुछ आसानी से लेखा झोका मौजूद रहता है ।

4- अब CDSL जब भी आप शेयर खरीदते हो तो CDSL आपको  शेयर मार्किट बंद होने के बाद आपको ईमेल एंड मैसेज आपके रजिस्टर नंबर एंड ईमेल पर मैसेज भेजता है।

Documents Required for Opening Demat Account

  1. PAN Card
  2. Aadhar Card
  3. Income Proof
  4. Passport Size
  5. Photo Cancellation Cheque

वैसे तो मैंने बहुत सारे डीमैट अकाउंट यूज़ किया हूँ, परन्तु मुझे सबसे अच्छा डीमैट अकाउंट Zerodha में लगता है । यदि आप भी zerodha में अकाउंट खुलवाना चाहते है तो उसका लिंक और उसके बारे में  मैंने नीचे शेयर कर दिया हूँ ।

Zerodha me account kaise khole – Zerodha में ऑनलाइन डीमैट अकाउंट In Hindi

Note: मेरा मानना है की शेयर मार्किट में निवेश करने से पहले अच्छी तरह रिसर्च करना चाहिए । जब आप शेयर मार्किट को अच्छी तरह समझ गए हों तभी निवेश करे और पहले थोड़ा थोड़ा निवेश करे । किसी भी शेयर को खरीदने से पहले उस शेयर के बारे में अच्छी तरह रिसर्च कर ले जिसने – कंपनी का fundamental , कंपनी के ऊपर ज्यादा क़र्ज़ न हो , उसने आखिरी के पांच साल में कितने का ग्रोथ दिया है इन सब के जानने के बाद ही शेयर मार्किट में निवेश करे । 

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख डीमैट अकाउंट(Demat Account in Hindi) क्या है  (Meaning of Demat Account in Hindi)  जरूर पसंद आया होगा । यदि आप चाहते है मैं आपको बेस्ट शेयर कौन कौन से है जिसमे निवेश करना चाहिए तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करे ।

Leave a Comment