Highway Saathi App Download Link-हाईवे साथी एप के बिना यात्री नहीं कर सकेंगे यात्रा

Highway Saathi App Link
Highway Saathi App Link

Highway Saathi App link download install kaise karen In Hindi for yamuna expressway  – हाईवे साथी एप्प डाउनलोड और  इनस्टॉल कैसे करे

Highway Saathi App Download Link : भारत सरकार सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं से बचने के लिए नयी नयी तरीका ले कर आ रही है , ताकि सड़क दुर्घटनाओं और दुर्घटना होने के बाद तुरंत बचाव कार्य में मदद मिल सके , इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने अभी फ़ास्ट टैग (Fast Tag) लेकर आये थे ताकि जो टोल नाका पर लम्बे लम्बे जाम लगते है उनसे छुटकारा पा सके , इस फास्टटैग सुविधा में आपके गाड़ी के ऊपर फास्टटैग स्टीकर लगा होगा और जब भी आपकी गाड़ी टोल नाका से गुजरेगी ऑटोमेटिकली ( स्वतः ) आपके फास्टटैग अकाउंट से टोल का भुगतान हो जायेगा , जिससे आप ट्रैफिक से बच सकते है ।

अब फास्टटैग के बाद पहली बार यमुन एक्सप्रेस वे (Yamuna Expressway) पर एक ऐसा ऐप्प लेकर आये है जिससे आपकी हर एक्टिविटी को मॉनिटरिंग किया जा सके  और इस ऐप्प का नाम है – Highway Saathi app , यदि आप यमुना एक्सप्रेसवे पे यात्रा कर रहे है तो हर एक गाड़ी चालकों  के पास इसका ऐप्प मोबाइल में होना चाहिए , यदि आपके मोबाइल में Highway Saathi app नहीं  होगा तो आप गाड़ी नहीं चला पाएंगे । यदि आप यमुना एक्सप्रेसवे पर जा रहे है तो हाईवे साथी ऐप्प (Highway Saathi app) का आपके मोबाइल में होना बहुत ही आवश्यक है , यदि आप पकडे जाओगे तो आपके ऊपर जरुरी कार्यवाही भी हो सकती है ।

हाईवे साथी ऐप क्या है ? Highway Saathi app Kya hai ?

यदि आप यमुना एक्सप्रेस वे पर यात्रा कर रहे है तो आपके पास Highway Saathi App  वाहन चलाने के लिए अनिवार्य होगा , इसका मुख्य उद्देश्य यमुना एक्सप्रेस वे पर होने वाले हादसों में कमी लाना है और यदि हादसा होता है तो तुरंत ही प्राथमिक चिकत्स्या को मुहैया कराने का है , यदि आपके मोबाइल में Highway Saathi App है तो यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंचते ही आपके मोबाइल का सर्वर एक्सप्रेस वे के सर्वे से जुड़ जायेगा और जुड़ने के बाद आपकी हर एक एक्टिविटी जैसे आपकी गाड़ी का मूवमेंट एक्सप्रेस वे सर्वर के पास पहुँचता रहेगा । और हादसा होते ही तुरंत आपको मदद के लिए टीम पहुंच जाएगी ।

How to download the “Highway Saathi App Download Link”

  • सबसे पहले अपने एंड्राइड फ़ोन (Android Phone) के गूगल प्ले स्टोर(Google Play  Store) में जाइये ।
  • हाईवे साथी एप्प सर्च करे ।
  • अब इनस्टॉल (Install) करने के लिए क्लिक करे ।
  • डाउनलोड हो जाने के बाद इसको ओपन करे ।

Note: ये (Google Play  Store) में आपको “UPEIDA” के नाम से दिखेगा मैंने नीचे लिंक कर शेयर दिया हूँ ।

हाईवे साथी एप्प डाउनलोड करने किए इस लिंक पर क्लिक (Click) करे  Highway Saathi App Download Link

हाईवे साथी ऐप के फायदे  ?

अगर आप यमुना एक्सप्रेस वे पर यात्रा कर रहे हैं तो आपको हाईवे साथी ऐप्प का होना बहुत जरुरी है , आईये जाने की कोशिश करते है इस ऐप्प के क्या क्या फायदा है और ये क्यों इतना जरुरी है । यदि किसी ऐप्प के होने से हमें और दूसरों को लाभ मिले तो उसको जरूर करना  चाहिए तो  चलिए देखते है क्या -क्या फायदा है इसके –

  • इस एप्लीकेशन के होने से यमुना एक्सप्रेसवे पर होने वाले हादसों में कमी आ सकती है  और लगभग सभी प्रकार के वाहनों को हाईवे साथी ऐप्प से जोड़ दिया जायेगा , इससे वाहन चालक भी कण्ट्रोल में गाड़ी चलाएंगे और वाहन चालकों को सुरक्षा भी मिल सकेगी ।

  • इस एप्लीकेशन के install होने के बाद जैसे ही आप यमुना एक्सप्रेसवे पर यात्रा करेंगे तुरंत आपका सर्वर एक्सप्रेसवे के सर्वर से जुड़ जायेगा और आपकी हर एक गतिविधियां एक्सप्रेसवे से जुड़े हुए अधिकारी को दिखाई देने लायेगा , जैसे आपका मोबाइल नंबर , वाहन का नंबर और आपकी गाड़ी का लोकेशन जिससे कुछ हादसा होने के बाद तुरंत मदद आपको दी जा सके ।

  • इस एप्लीकेशन को आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर (Play Store ) से डाउनलोड कर सकते है नहीं तो पुरे यमुना एक्सप्रेस वे पर  जगह- जगह हाईवे साथी ऐप्प बूथ का निर्माण किया जायेगा और यह एप्लीकेशन को वाहन चालकों के फ़ोन में इनस्टॉल (Install) कर दिया जायेगा । अब  देश में फास्टट्रैक के साथ-साथ अब हाईवे साथी ऐप को भी वाहन चालकों के लिए अनिवार्य कर दिया जायेगा ।

Note : – Highway Saathi App download को  आप चाहे तो अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है नहीं तो यमुन एक्सप्रेस वे पर बने बूथ पर जा कर उनसे इनस्टॉल करवा सकते है ।

ये भी पढ़े : – Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi

Leave a Comment