Best Hindi Blog और Blogger कमातें है लाखों रुपये

आज मैं आपको  Best Hindi Blogs Blogger and Blogging, India के Top Hindi Blogs कौन-कौन से है? आईये जानते है Best Hindi Blogs और Hindi Blogging करने के तरीके और Hindi Blogger कैसे बने? आज से 5-6 साल पहले Hindi Blogs का ज्यादा महत्व नहीं होता था । लेकिन इनके अथक प्रयासो के चलते हिंदी ब्लॉग को एक नया मोड़ मिला |

जब मैं Hindi BLOG लिखना शुरू किया था तो मुझे नहीं पता था की मैं किस TOPIC पर लिखूं , दिमाग में एक से एक TOPIC आते थे पर में Confuse हो जाता था | कुछ दिनों तक मेरे मन में यही सब चलता रहा फिर जाकर मैंने एक एक TOPIC पर लिखना शुरू किया | मेरा मकसद पैसे कमाने का नहीं था, ये मेरा passion है | बहुत बार ये सोचता भी था की हिंदी में कोई कैसे पढ़ेगा | लेकिन सब चीज़ो को एक तरफ रख कर मैंने हिंदी में ही Blogging करने का सोचा |

आज के समय में हम ये सोचते है की यदि मैं हिंदी में लिखूंगा तो लोग क्या कहेंगे, मैं बस ये जानता हूँ की हम एक भारतीय है और हमे अपनी हिंदी भाषा पे गर्व है | आपको ये जानकर ख़ुशी होगा की आने वाले समय में एक Report के अनुसार साल 2045 -2050 तक हिंदी में BLOG का बहुत महत्व होगा | यदि आप अभी से लिखना शरू करते है तो आने वाले समय में आप बहुत तरक्की कर सकते है और पैसे कमा सकते है |

 एक पुरानी कहावत है – “जहाँ चाह है वहाँ राह है” 

Note: जरूर पढ़े – ख़ुदी को कर बुलंद इतना(Allama Iqbal- Khudi ko kar Buland Itna)

यदि आप Hindi Blog के जरिये लाखों रुपये कमाना चाहते है तो आपको ये कहावत याद रखनी होगी | आज मैं इसी वजह से आपको Hindi Blog के बारे में जानकारी दे रहा हूँ ताकि आप MOTIVATE होकर एक अच्छा Blogger बन सके और लाखों रुपये कमा सके |

यदि आप एक HINDI BLOGGER है तो आप भी कमा सकते है लाखों रुपये, आपको भी पता है  हिंदी भाषा (Hindi Language ) में अच्छे Content और जानकारी Internet पर बहुत कम उपलब्ध है, पर अब बहुत सारे BLOGGER हिंदी में BLOGGING करते है जिससे हमे ज्ञान के साथ – साथ बहुत सारी जानकारी भी मिलता है | आज के समय में हिंदी में BLOG लिख कर HINDI BLOGGER लाखों के रूप में पैसे कमा रहे है | उससे पहले समझते है BLOG, BLOGGING और BLOGGER  होता क्या है और Hindi Blog लिख कर हम और आप पैसे कमा सकते है?

BLOG क्या है ?

BLOG गूगल का एक प्रोडक्ट है जिसको गूगल ने हमे फ्री में इस्तेमाल करने के लिए दिया है | जब आप अपने ज्ञान को एक जगह सिमित  ना रख कर उसको सभी लोगो के पास पहुंचाने का काम करते है तो उसको ब्लॉग कहते है | ब्लॉग एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके जरिये आप अपनी बात को दुनिया के साथ शेयर कर सकते है |

Facebook या कोई दूसरी Social Media पर आपकी बात सिमित रह जाती है परन्तु BLOG पे लिखी गयी बात हर उस व्यक्ति के पास पहुंच जाती है, जो व्यक्ति गूगल पर उसके बारे में सर्च करता है |

BLOGGING क्या है ?

जब BLOG  बना कर उसको हम अच्छे से डिज़ाइन करके, शेयर एंड पोस्ट करते है तो उसको हम “BLOGGING” बोलते है |

BLOGGER क्या है ?

जब BLOG बना कर हम BLOGGING करते है तो उसको “BLOGGER”  कहते है , जिसके जरिये आप और हम पैसे कमा सकते है |

Best Hindi Blogs Blogger and Blogging

आईये जानते है Best Hindi Blogs Blogger and Blogging

Best Inspirational Hindi BLOG

इस Hindi Blog Category में मैंने  Inspirational , Motivational से सम्बंधित “INDIA BEST HINDI BLOG” को रखा है |

1. GYANI PANDIT  ज्ञानी पण्डित 

Gyanipandit का Hindi Blogging के जनक के बारे में कहा जाये तो गलत नहीं होगा | Gyanipandit का मुख्य मकसद रहा है लोगो को कैसे motivational Quotes , Hindi Quotes and किसी के Biography के बारे में जानकारी देना. आईये जानते है Gyanipandit के बारे में कुछ रोचक तथ्य |

  1. Income Source – Google AdSense
  2. Webarchive age – Nov 2014
  3. Alexa Rank in Globally -47,564
  4. Alexa Rank in India – 2,371
  5. Daily Unique Visitors – 95000

 2. DEEPAWALI 

Deepawali का मुख्य मकसद था हर एक विषय की जानकारी देना जिससे लोगो को एक ही website पर सभी तरह की जानकारी मिल जाये , ये भी हिंदी Blogging के दुनिया में बहुत नाम कमाया |

  1. Income Source – Google Adsense
  2. Webarchive age – Mar 2013
  3. Alexa Rank in Globally -58,290
  4. Alexa Rank in India – 3,167
  5. Daily Unique Visitors – 75000

3. ACCHI KHABAR

Acchi  Khabar  का Hindi Blogging का मुख्य मकसद रहा है लोगो को कैसे motivational Quotes , Hindi Story , Health के बारे में जानकारी देना , इन्होने भी Hindi Blogging में बहुत नाम कमाया है |

  1. Income Source – Google Adsense
  2. Webarchive age – Nov 2010
  3. Alexa Rank in Globally -65,074
  4. Alexa Rank in India – 3,480
  5. Daily Unique Visitors – 70000

4. HINDI SOCH

hindisoch.com को हिंदी के प्रति जागरूकता पैदा करने में इस Hindi Blogging का बहुत बड़ा नाम रहा है |

  1. Income Source – Google Adsense
  2. Webarchive age – OCT 2013
  3. Alexa Rank in Globally -84,482
  4. Alexa Rank in India – 6,121
  5. Daily Unique Visitors – 65000

5. HINDI KI DUNIYA

Hindi ki Duniya भी हर एक विषय की जानकारी देता है, ये भी Hindi  Blogging के दुनिया में एक अलग ही पहचान रखता है |

  1. Income Source – Google Adsense
  2. Webarchive age – Sep 2010
  3. Alexa Rank in Globally -104,012
  4. Alexa Rank in India – 10,821
  5. Daily Unique Visitors – 60000

Best Hindi NEWS BLOG

इस Category में मैंने News से  सम्बंधित “INDIA BEST NEWS HINDI BLOG”  को रखा है |

1. khabar.ndtv.com

News blog के दुनिया में khabar.ndtv.com ने बहुत नाम कमाया है , इसका मुख्य मकसद सठिक खबर को हिंदी में पहुंचने का है |

  1. Webarchive age – Sep 1996
  2. Alexa Rank in Globally -351
  3. Alexa Rank in India – 26
  4. Topic Covered – Politics, Sports, Movie, History, Lifestyle, etc

2. Bhaskar.com

News blog के दुनिया में Bhaskar.com ने भी Hindi News Blogging में बहुत नाम कमाया है |

  1. Webarchive age – April 1998
  2. Alexa Rank in Globally -1,497
  3. Alexa Rank in India – 112
  4. Topic Covered – Politics, Sports, Movie, History, Lifestyle, etc

3. Aajtak.intoday.in

aajtak.intoday.in ने भी Hindi News Blog के दुनिया में  बहुत नाम कमाया है, इसका मुख्य मकसद सठिक खबर को हिंदी में पहुंचने का है |

  1. Webarchive age – Aug 1996
  2. Alexa Rank in Globally -788
  3. Alexa Rank in India – 50
  4. Topic Covered – Politics, Sports, Movie, History, Lifestyle, etc

TOP HEALTH BLOGS

MY UPCHAR – Best Hindi Blogs के Health Category में मैंने इसको पहले नम्बर पर रखा है |

myupchar.com website हेल्थ , योग और फिटनेस से सम्बंधित जानकारी हिंदी मे  देता है |

  1. Income Source – Google Adsense
  2. Webarchive age – Dec 2016
  3. Alexa Rank in Globally -30, 119
  4. Alexa Rank in India – 1,711
  5. Topic Covered – Yoga, Health, Beauty, Fitness

ONLY MY HEALTH – Best Hindi Blogs के Health Category में मैंने इसको दूसरे नम्बर पर रखा है |

www.onlymyhealth.com website हेल्थ से सम्बंधित जानकारी देता है |

  1. Income Source – Google Adsense
  2. Webarchive age – Aug 1996
  3. Alexa Rank in Globally -21143
  4. Alexa Rank in India – 1,379
  5. Topic Covered – Health , Beauty, Pregnancy

“Best Hindi Blogs Blogger and Blogging”  को Alexa Rank को ध्यान में रख कर बनाया गया है, जो समय के साथ बदलता रहता है | हम इस लिस्ट को समय के साथ – साथ अपडेट करते रहेंगे ताकि आपको सठिक और सही जानकारी मिल सके. यदि किसी कारण वश हमसे उन HINDI BLOGGING का नाम रह गया हो तो आप हमसे Contact जरूर कर सकते है ताकि हम अपडेट कर सके |

मेरा मानना है कि कोई भी BLOGGER छोटा बड़ा नहीं होता | हर एक BLOGGER कुछ ना कुछ Knowledge जरूर देता है | हम आशा करते है की आने वाले समय में आपके और हमारे जैसे और भी Blogger जो Hindi Blogger के दुनिया में और भी ज्यादा नाम कमाएंगे |

मुझे पूर्ण आशा है की आपको मेरा ये “India Top Best Hindi Blog List” बहुत  पसंद आया होगा , इसलिए इस पोस्ट को हर Blogger को Share करना चाहिए जो Blogging करता है | यदि आपका कोई सुझाव या सवाल हो तो कृपा कमेंट बॉक्स (Comment Box ) में जरूर कमेंट (Comment ) करे |

Leave a Comment