What is Penny Stock in Hindi – इंडियन इकोनामी में लोगों की बढ़ती इनकम के साथ फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी, शेयर मार्केट में आज भेड़ चाल को तेजी से बढ़ा रही है। ऐसे में किसी एक इनवेस्टर की अर्निंग को देखकर दूसरे लोग भी शेयर मार्केट की फील्ड में पैसा कमाने के लिए आ रहे हैं।
हालांकि कुछ ऐसे निवेशक भी हैं जो हाई रिस्क लेते हैं और वह छोटी प्राइस वाली शेयर में पैसा रहे हैं यानी कि वे पेनी स्टॉक्स में पैसा लगाकर अच्छे रिटर्न कमा रहे हैं। पर यहां सवाल यह है कि क्या Penny stocks में निवेश करना सबके लिए फायदे का सौदा होता है? आज हम आपको बताएंगे कि पेनी स्टॉक्स क्या होते हैं और आपको इसमें इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं?
Penny stocks क्या होते हैं? What is Penny Stock in Hindi ?
सबसे पहले हम आपको बता दें कि penny शब्द का मतलब होता है सिक्का यानी कि जिससे कम मूल्य की चीजों को खरीदा जा सके। तो इसी बेस पर इसका यह नाम पड़ा जिसका अर्थ है वो सभी small and micro cap कंपनियां जिनके स्टॉक की कीमत बहुत ही ज्यादा कम होती है और जिन्हें कम मूल्य में खरीदा जा सकता है। ऐसे शेयर्स को ही पेनी स्टॉक्स कहते हैं।
यहां पर आपको हम बता दें कि इसकी कोई क्लियर तौर पर डेफिनेशन नहीं है। पर अमेरिका में जो भी शेयर $5 से नीचे रहता है उसे पैनी स्टॉक माना जाता है। इसी तरह से हमारे देश भारत में जो भी स्टॉक 50 रूपए से नीचे होता है उसे इस श्रेणी में रखा गया है। और यह BSE and NSE या फिर दूसरे अन्य छोटे स्टॉक एक्सचेंज में सबसे निचले पायदान पर होते हैं।
नोट : यदि शेयर मार्किट में आप ट्रेडिंग करते है तो नीचे दिए गए यूट्यूब (YouTube Channel) को सब्सक्राइब (Subscribe) करना न भूले , बहुत ही बेहतरीन स्टॉक के बारे में बताते है ।
https://youtube.com/c/StockTalksAnalysisinhindi
बेहतरीन Analysis जानने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
Penny stocks पॉपुलर क्यों है?
पैनी स्टॉक्स भारत में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है और बहुत सी जगह पर तो इन्हें multibagger के नाम से भी जाना जाता है। आइए जानते हैं कि पैनी स्टॉक्स क्यों इतना पॉपुलर है –
छोटी राशि से भी किया जा सकता है अधिक मुनाफा
कम लिक्विडिटी और कंपनी का low market cap होने के कारण से इस शेयर में उतार-चढ़ाव बहुत ही अधिक होता रहता है। इस वजह से इस टाइप के स्टॉक्स में इन्वेस्ट करने वाले इन्वेस्टर बहुत ही कम टाइम में अपना बड़ा नुकसान कर सकते हैं या फिर उन्हें बहुत अधिक मुनाफा भी हो सकता है।
स्मॉल कंपनियों के लिए भी होते हैं फायदेमंद
जो बड़ी कंपनियां होती है उन्हें इन्वेस्ट करने के लिए बड़े-बड़े इन्वेस्टर आसानी से मिल जाते हैं लेकिन जो छोटी-छोटी कंपनियां होती हैं उनको public funding जुटाने में और अपने बिजनेस को बड़ा करने में penny stocks का बहुत ही बड़ा हाथ होता है।
कम कीमत के कारण अधिक संभावनाएं
पैनी स्टॉक्स की कीमत कम होने की वजह से इसके प्राइस ऊपर जाने की संभावनाएं भी काफी ज्यादा हाई रहती हैं। इसी वजह से बहुत सी बार पैनी स्टॉक्स multibagger भी बने हैं जहां पर इनकी कीमत 2 से 5 गुना तक भी बढ़ी है।
रिस्की होने के साथ-साथ रिवॉर्ड भी देते हैं
जो पॉपुलर शेयर्स होते हैं वह भरोसेमंद होते हैं लेकिन उनके कंपैरिजन में पेनी स्टॉक्स पर पूरी तरह से भरोसा बिल्कुल नहीं किया जा सकता। इसका कारण है इनका छोटा market capitalization, low profit और साथ ही साथ weak future plan जो कि कंपनी के फ्यूचर पोटेंशियल के बारे में बिल्कुल नहीं बताता।
इन्हें ढूंढना होता है बहुत आसान
स्टॉक मार्केट में तकरीबन 2200 से भी ज्यादा स्टॉक तो ऐसे हैं जिनका मूल्य 50 रूपए से भी नीचे है और इसीलिए वो पैनी स्टॉक माने जाते हैं। आपको बता दें कि आप इनको screener पर जाकर बहुत आसानी से खोज सकते हैं।
भारत के Top 10 Penny stocks in hindi
यहां हम नीचे इंडिया के टॉप टेन पेनी स्टॉक्स की लिस्ट दे रहे हैं जिनकी परफॉर्मेंस को देखकर आपको एक अंदाजा हो सकता है
Company | Sector | Market cap (CR.) |
Dish TV India | Broadcasting and cable TV | 1897 |
GMR infrastructure | Airport service | 15090 |
Hfcl | Cable network | 3391 |
Vodafone Idea Limited | Telecom service | 28735 |
Indian overseas Bank | Banking | 27861 |
NBCC Limited | Construction and development | 8631 |
Rail Vikas Nigam | Construction | 6182 |
TV18 LTD | Broadcasting | 5006 |
Trident ltd | Textile | 7236 |
NHPC ltd | Electronic transmission | 24761 |
https://youtube.com/c/StockTalksAnalysisinhindi
बेहतरीन Analysis जानने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
Penny stocks और Blue chip में क्या फर्क है?
जो penny stocks होते हैं उनको शेयर मार्केट में low market cap वाली कंपनियां जारी करती है। इस टाइप के स्टॉक्स में ऐसे इन्वेस्टर रूचि लेते हैं जो छोटे और ज्यादा रिस्क लेने वाले शेयर्स को प्रेफर करते हैं। इनमें कभी कम रिटर्न मिलता है तो कभी ज्यादा और इसके साथ साथ कभी कभी निवेशक को नुकसान भी उठाना पड़ जाता है। फिर भी रिटेल इन्वेस्टर आमतौर पर पैनी स्टॉक्स को ही खरीदने में इंटरेस्ट लेते हैं।
अब बात करते हैं Blue chip stocks की। तो जान लीजिए कि यह हाई मार्केट कैप वाली कंपनियां हैं जो फाइनेंशियल लेवल पर बहुत ही स्ट्रांग होती हैं। इसके साथ साथ यह स्टॉक्स बहुत ही ज्यादा भरोसेमंद और पॉपुलर भी होते हैं। इनको सेक्टर और मार्केट लीडर्स कहा जाता है क्योंकि बड़े-बड़े उतार-चढ़ाव के बाद भी यह टिके रहते हैं। इसलिए long run में निवेशकों को इनसे काफी अच्छा रिटर्न मिल जाता है जैसे कि एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, रिलायंस वगैरह।
क्या पैनी स्टॉक में निवेश करना चाहिए?
मेरी तो यही राय है कि जो भी कोई समझदार और वेल्थ क्रिएट करने वाला निवेशक होता है वह ऐसे स्टॉक से हमेशा खुद को दूर रखता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि वो ऐसा मानते हैं कि अच्छे रिटर्न के लिए जरूरी है कि अच्छी और फाइनेंशली स्ट्रांग कंपनियों को ही चुनना चाहिए।
पर फिर भी ऐसी कई कंपनियां हैं जिनकी future growth possibility बहुत ज्यादा हाई होती है पर उनके शेयर का मूल्य वास्तव में काफी कम चल रहा होता है। तो ऐसे में पेनी स्टॉक्स में जब इन्वेस्ट किया जाता है तो वह काफी फायदे का सौदा कहा जा सकता है।
पर सवाल यह है कि आखिर उन penny stocks को कैसे सिलेक्ट किया जाए? तो इसका जवाब यह है कि आप penny stocks के लिए इन बातों का ध्यान रखें –
1, शेयर की कीमत और वैल्यूएशन
तो वैल्यूएशन को जानने के लिए एग्जांपल से समझिए
Company A
Total outstanding shares – 1000
Per share price – 10 rupees
Market cap – 10×10000 = 1,00000
Company B
Total outstanding shares – 1000
Per share price -100 rupees
Market cap- 1000×100
Note- तो ध्यान रखें कि जब दो कंपनियों की एक जैसी मार्केट कैप होती है तो उस स्थिति में कम स्टॉक प्राइस वाली कंपनी के ही पेनी स्टॉक्स को priority दें। ऐसा करने से आपके मुनाफा कमाने की संभावना अधिक हो जाती है।
2, मार्केट कैप का ध्यान रखें
Small cap कंपनियों के शेयर्स को सिलेक्ट करने की बजाए आप mid cap पैनी स्टॉक्स को भी चुन सकते हैं क्योंकि उनमें आपको अच्छे रिटर्न मिलने की संभावना अधिक रहती है।
3, bubble burst से बचें
बहुत सी बार ऐसा होता है कि penny stocks जो कंपनियां जारी करती है वह मार्केट में झूठी खबर फैलाती है ताकि कंपनी के इन्वेस्टमेंट को बढ़ाया जा सके। तो इस तरह की खबरों के पीछे की सच्चाई को हमेशा जांचे। इसलिए किसी भी तरह के नुकसान से बचने के लिए bubble burst से बचकर रहें और real market value को पहचानने का प्रयास करें।
4, फाइनेंशियल डाटा देखें
सबसे मोस्ट इंपोर्टेंट है कि अपना पैसा इन्वेस्ट करने से पहले कंपनी की बैलेंस शीट को अवश्य चेक कर लें और इसके साथ-साथ compare भी करें। इससे आपको यह पता चलेगा कि जिस कंपनी में आप निवेश करने जा रहे हैं वह अपनी ही तरह की दूसरी कंपनियों के कंपैरिजन में कैसा परफॉर्म कर रही है और इसके अलावा पिछले सालों में किस तरह के रिटर्न उसने दिए हैं।
Penny stocks में निवेश कैसे करें
पेनी स्टॉक्स में निवेश करते टाइम इन बातों का ध्यान रखना चाहिए –
- सबसे पहले आपके पास एक डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट होना जरूरी है।
- आप अपना अकाउंट इंडिया की टॉप ब्रोकर्स Zerodha में ओपन कर सकते हैं।
- फिर आपको kite app को डाउनलोड करके लॉगइन करना है।
- उसके बाद आप अपने सिलेक्ट किए हुए स्टॉक पर अपना इन्वेस्ट कर सकते हैं।
- शेयर खरीदने के लिए जरूरी है कि पहले आप स्टॉक को सर्च करें, उस पर क्लिक करके अपनी क्वांटिटी एंटर करके आर्डर प्लेस कर दें।
- इस तरह से कुछ दिनों बाद आपके अकाउंट में शेयर्स क्रेडिट हो जाएंगे।
नोट- आप इसके लिए अगर चाहें तो sip भी create कर सकते हैं और फिर अपने महीने के बजट के हिसाब से इन्वेस्टमेंट स्टार्ट कर सकते हैं। ये मेरा ही यूट्यूब चैनल है शेयर मार्किट से सम्बंधित | जो एक से बढ़कर एक शेयर मैं बताता रहता हूँ ।
https://youtube.com/c/StockTalksAnalysisinhindi