Teachers day poem in hindi – शिक्षक दिवस पर कविता

Teachers day poem in hindi – शिक्षक दिवस पर कविता : Here we’ve the best collection of 5th Sep Poems on Teachers in Hindi, Happy Teachers Day Poems in Hindi Language. One of the most common ways of expressing your love and gratitude towards your teachers is through poems, Poems are the perfect means for conveying heartfelt feelings to someone special. In this section we’ve added Best Shikshak Diwas Kavita for Students, Short Inspirational Teachers Day Poems In Hindi Characters, टीचर्स डे कविता5 सितम्बर 2022 पर शिक्षक दिवस पर कविता, Beautiful Short Teachers Day Poems for Kids, Adhyapak Diwas Ki Kavita, Famous Teachers Day Poetry and many more. Happy Teachers Day

Teachers day poem in hindi – शिक्षक दिवस पर कविता

जानवर इंसान में जो भेद बताये,
वही सच्चा गुरु कहलाये।।

जीवन पथ पर जो चलना सिखाये,
वही सच्चा गुरु कहलाये।।

जो धैर्यता का पाठ पढाये,
वही सच्चा गुरु कहलाये।।

संकट में जो हसना सिखाये,
वही सच्चा गुरु कहलाये।।

पग-पग पर परछाई सा साथ निभाए,
वही सच्चा गुरु कहलाये।।

जिसे देख आदर से सर झुक जाए,
वही सच्चा गुरु कहलाये ।।

Happy Teachers day poem in hindi

वो कौन सा है पद,
जिसे देता ये जहाँ सम्मान ।
वो कौन सा है पद ,
जो करता है देशों का निर्माण ।
वो कौन सा है पद ,
जो बनाता है इंसान को इंसान ।
वो कौन सा है पद ,
जिसे करते है सभी प्रणाम ।
वो कौन सा है पद ,
जिकसी छाया में मिलता ज्ञान ।
वो कौन सा है पद ,
जो कराये सही दिशा की पहचान ।
गुरू है इस पद का नाम ।
मेरा सभी गुरूजनो को शत-शत प्रणाम ।

inspirational poems for teachers in Hindi

लोग कहते है अगर हाथों की
लकीरें अधूरी हो तो
किस्मत अच्छी नहीं होती
लेकिन हम कहते है की
सर पर हाथ हो अगर
” गुरू ” का तो
लकीरों की ज़रूरत

नहीं होती ।”
शिक्षक दिवस पर एक कविता
विद्यासागर ज्ञानसरोवर हैं शिक्षक
शिक्षा की राहों के रहबर हैं शिक्षक
हम वो शब्द हैं जिनके अक्षर हैं शिक्षक
सबसे बढ़कर सबसे बेहतर हैं शिक्षक
हम वो फूल हैं जिनकी ख़ुशबू हैं शिक्षक
हम हैं रात तो जगमग जुगनू हैं शिक्षक
सर चढ़कर बोले वो जादू हैं शिक्षक
हम वो हाथ हैं जिनके बाज़ू हैं शिक्षक

धूप में तपते सर पर आँचल हैं शिक्षक
अमृत का घट हैं गंगाजल हैं शिक्षक
पक्षपात से दूर हैं निश्छल हैं शिक्षक
अपनी हरिक समस्या का हल हैं शिक्षक
ज्ञान सुमन की अनुपम माला हैं शिक्षक
शिक्षा का अनमोल उजाला हैं शिक्षक
सूर्य की किरणे चाँद का हाला हैं शिक्षक

जग की सर्वोत्तम गुणशाला हैं शिक्षक
शिक्षक दिवस पे यूँ ही मन में रहे लगन
SHIKSHAK दिवस पे यूँ ही कटते रहें रिबन
ES दिवस पे यूँ ही सजता रहे चमन
शिक्षक दिवस पे हर शिक्षक को मेरा नम
गुरु ब्रम्हा गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वर
गुरु साक्षात् परब्रम्ह तस्मे श्री गुरुवे नम:

ये भी पढ़े : Teachers day in hindi poem – शिक्षकों के सम्मान में कुछ बेहतरीन कविताएँ

Leave a Comment