Teachers day in hindi poem – शिक्षकों के सम्मान में कुछ बेहतरीन कविताएँ

Teachers day in hindi poem– आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं  शिक्षक पर बेहतरीन कविता. दोस्तों आज इस पोस्ट में शिक्षकों के सम्मान में कुछ बेहतरीन कविताएँ (Poem on Teacher in Hindi )दी गई हैं . यह शिक्षक पर कविता आप शिक्षक दिवस पर भी अपने शिक्षक को Teachers Day Poem in Hindi समर्पित कर सकते हैं.

Teachers day in hindi poem

गुरु बिन ज्ञान नहीं
गुरु बिन ज्ञान नहीं रे।अंधकार बस तब तक ही है,
जब तक है दिनमान नहीं रे॥

मिले न गुरु का अगर सहारा,
मिटे नहीं मन का अंधियारा

लक्ष्य नहीं दिखलाई पड़ता,
पग आगे रखते मन डरता।

हो पाता है पूरा कोई भी अभियान नहीं रे।
गुरु बिन ज्ञान नहीं रे॥

जब तक रहती गुरु से दूरी,
होती मन की प्यास न पूरी।

गुरु मन की पीड़ा हर लेते,
दिव्य सरस जीवन कर देते।

गुरु बिन जीवन होता ऐसा,
जैसे प्राण नहीं, नहीं रे॥

भटकावों की राहें छोड़ें,
गुरु चरणों से मन को जोड़ें।

गुरु के निर्देशों को मानें,
इनको सच्ची सम्पत्ति जानें।

धन, बल, साधन, बुद्धि, ज्ञान का,
कर अभिमान नहीं रे, गुरु बिन ज्ञान नहीं रे॥

गुरु से जब अनुदान मिलेंगे,
अति पावन परिणाम मिलेंगे।

टूटेंगे भवबन्धन सारे, खुल जायेंगे, प्रभु के द्वारे।
क्या से क्या तुम बन जाओगे, तुमको ध्यान नहीं, नहीं रे॥

 

Hindi Teachers Day Poem in Hindi

दीपक सा जलता है गुरु

फैलाने ज्ञान का प्रकाश

न भूख उसे किसी दौलत की

न कोई लालच न आस

उसे चाहिए,हमारी उपलब्ध‍ियां

उंचाईयां,

जहां हम जब खड़े होकर

उनकी तरफ देखें पलटकर

तो गौरव से उठ जाए सर

उनका हो जाए सीना चौड़ा

हर वक्त साथ चलता है गुरु

करता हममें गुणों की तलाश

 फिर तराशता है शिद्दत से

 और बना देता है सबसे खास

उसे नहीं चाहिए कोई वाहवाही

बस रोकता है वह गुणों की तबाही

और सहेजता है हममें एक

नेक और काबिल इंसान को

 

Happy Teachers Day Poem Hindi

सुन्दर सुर सजाने को साज बनाता हूँ
नौसिखिये परिंदों को बाज बनाता हूँ.चुपचाप सुनता हूँ शिकायतें सबकी
तब दुनिया बदलने की आवाज बनाता हूँ.

समंदर तो परखता है हौंसले कश्तियों के
और मैं डूबती कश्तियों को जहाज बनाता हूँ,

बनाए चाहे चांद पे कोई बुर्ज ए खलीफा
अरे मैं तो कच्ची ईंटों से ही ताज बनाता हूँ ।।

 

ये भी पढ़े : home remedies for eye bags in Hindi – आंखों के नीचे सूजन के कारण, लक्षण और घरेलू उपाय

Leave a Comment