Poetry in hindi on teachers day : शिक्षक दिवस पर कविता 2022

Poetry in hindi on teachers day : दोस्तों शिक्षक दिवस प्रति वर्ष 5 सितम्बर को मनाया जाता है । आज हम जो भी है हम अपने शिक्षक के वजह से ही है , उन्ही के मार्गदर्शन से हमारा निर्माण हुआ है , ऐसे हमारे प्रेरणादायक गुरु व शिक्षक को हमारे तरफ से ये कवितायेँ उनको समर्पित है । आप भी अपने गुरु को ऐसे कविताएँ समर्पित करे ।

poetry in hindi on teachers day

 

Happy Teachers Day Poem Hindi

सुन्दर सुर सजाने को साज बनाता हूँ
नौसिखिये परिंदों को बाज बनाता हूँ.चुपचाप सुनता हूँ शिकायतें सबकी
तब दुनिया बदलने की आवाज बनाता हूँ.

समंदर तो परखता है हौंसले कश्तियों के
और मैं डूबती कश्तियों को जहाज बनाता हूँ,

बनाए चाहे चांद पे कोई बुर्ज ए खलीफा
अरे मैं तो कच्ची ईंटों से ही ताज बनाता हूँ ।।

Poem on Teachers Day in Hindi

गुरु आपकी ये अमृत वाणी हमेशा मुझको याद रहे
जो अच्छा है जो बुरा है उसकी हम पहचान करे,मार्ग मिले चाहे जैसा भी उसका हम सम्मान करे
दीप जले या अँगारे हो पाठ तुम्हारा याद रहे,

अच्छाई और बुराई का जब भी हम चुनाव करे
गुरु आपकी ये अमृत वाणी हमेशा मुझको याद रहे,

Teachers Day Poems / Kavita

हम स्कूल रोज हैं जाते
शिक्षक हमको पाठ पढ़ाते,दिल बच्चों का कोरा कागज
उस पर ज्ञान अमिट लिखवाते,

जाति-धर्म पर लड़े न कोई
करना सबसे प्रेम सिखाते,

हमें सफलता कैसे पानी
कैसे चढ़ना शिखर बताते,

सच तो ये है स्कूलों में
अच्छा इक इंसान बनाते,

poetry in hindi on teachers day

कभी डांट कर, इसने प्यार जताया
कभी रोक-टोक कर चलना सिखाया,
कभी काली स्लेट पर चाक से,
उज्ज्वल भविष्य का सूरज उगाया।
ढाल बनकर के हर मुश्किल से बचाया।।

कभी हक़ के लिये लड़ना सिखाया,
कभी गलती बताकर कभी गलती छुपाकर,
एक सच्चे गुरु का फर्ज निभाया,
कभी माता – पिता बन दी सलाह,
कभी दोस्त बन हौसला बढ़ाया।।

आज कहते हैं उन टीचर्स को बड़ा सा थैंक यू,
जिन्होंने हमें इस काबिल बनाया।

 

यह कवितायेँ आपको कैसी लगीं हमें कमेंट करके जरूर बताइये|

ये भी जरूर पढ़े :  शिक्षक दिवस पर अनमोल वचन

Leave a Comment