Haldi For Piles in Hindi – बवासीर को दूर करने के लिए हल्दी का उपयोग 

Haldi For Piles in Hindi – बवासीर को दूर करने के लिए हल्दी का उपयोग 

हर इंसान को कभी ना कभी कोई ना कोई बीमारी जरूर हो जाती है। कुछ बीमारियां तो ऐसी होती हैं जिन पर हर कोई खुलकर बात कर लेता है। लेकिन कुछ बीमारियां ऐसी होती हैं जिनको बताने से हर कोई झिझकता है। मिसाल के तौर पर बवासीर एक ऐसी बीमारी है जो वैसे तो बहुत आम है पर लोग इसके बारे में बात करने में असहज महसूस करते हैं। इस वजह से यह बीमारी गंभीर रूप ले लेती है। पर अगर बीमारी की शुरुआत में ही गौर कर लिया जाए तो इसे बढ़ने से काफी हद तक रोका जा सकता है। बवासीर के लिए बहुत से घरेलू उपाय भी हैं जिनमें से सबसे कारगर उपचार हल्दी को माना जाता है। अगर आपको भी बवासीर की बीमारी है और आप इससे छुटकारा पाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो स्मार्ट जिंदगी के हमारे आज के इस आर्टिकल को सारा पढ़ें।

बवासीर क्या है (What is Piles in Hindi)

बवासीर एक ऐसी बीमारी है जिसमें गुदा के आसपास और मलाशय के नीचे वाले हिस्से की नसों में सूजन आ जाती है। इस वजह से उस जगह पर खुजली और जलन होने के साथ-साथ रक्तस्राव होने लगता है। यदि समय रहते इस बीमारी का इलाज ना कराया जाए तो यह गंभीर रूप धारण कर सकती है। जिन लोगों को बवासीर होती है उन्हें उठने बैठने में बहुत ज्यादा परेशानी होने लगती है।

क्या बवासीर के लिए हल्दी फायदेमंद है? – Is Turmeric For Piles is Beneficial in Hindi

बवासीर जैसे रोग के लिए हल्दी का उपयोग किया जाना फायदेमंद साबित हो सकता है। हल्दी का इस्तेमाल पुराने जमाने से ही आयुर्वेद में कई तरह के रोगों को ठीक करने के लिए किया जाता रहा है। कई रिसर्च से यह बात भी साबित हुई है कि पीली हल्दी डाइजेस्टिव सिस्टम को ठीक करने और बवासीर से छुटकारा दिलाने में भी सहायता कर सकती है। सफेद हल्दी को रोगी अगर प्रभावित जगह पर लगाता है तो उससे पाइल्स में राहत पाई जा सकती है।

हल्दी बवासीर के लिए कैसे फायदेमंद है – Why Turmeric For Piles is Beneficial in Hindi /  Haldi For Piles in Hindi

हल्दी बवासीर के लिए कई प्रकार से फायदेमंद हो सकती है जैसे कि –
हल्दी के अंदर करक्यूमिन नाम का कंपाउंड पाया जाता है जिसके अंदर एंटी इन्फ्लेमेटरी क्षमता होती है जिसकी वजह से सूजन के साथ-साथ दर्द में भी राहत पाई जा सकती है।
हल्दी में मौजूद करक्यूमिन कंपाउंड में एंटी इचिंग गतिविधि भी मौजूद होती है जो खुजली को कम करने में मदद कर सकती है।
बवासीर के रोगी अगर हल्दी का इस्तेमाल करते हैं तो इससे मलाशय के रक्तस्राव को भी रोका जा सकता है।

बवासीर के लिए हल्दी का उपयोग – How to Use Turmeric For Piles in Hindi

जो लोग बवासीर जैसी बीमारी से परेशान हैं वह अपनी इस समस्या को हल्दी का उपयोग करके राहत पा सकते हैं। लेकिन बेहतर यही होगा कि रोगी को चाहिए कि वह हल्दी का घरेलू उपाय करने के साथ-साथ डॉक्टर से भी एक बार मशवरा जरूर कर ले। यहां हम कुछ हल्दी के उपाय बता रहे हैं जो आप बवासीर से छुटकारा हासिल करने के लिए कर सकते हैं –

हल्दी और प्याज से करें बवासीर को दूर
जिस तरह से हल्दी में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं ठीक वैसे ही प्याज में भी यह प्रभाव देखे गए हैं। इसलिए हल्दी और प्याज के इस्तेमाल से बवासीर के दर्द और सूजन को काफी हद तक कम किया जा सकता है। हल्दी और प्याज का उपयोग बवासीर के लिए निम्नलिखित तरीके से करें –
जरूरी सामान :
हल्दी – एक चम्मच
प्याज का रस – आधा चम्मच
सरसों का तेल – 1-2 चम्मच
इस्तेमाल करने का तरीका :
किसी साफ कटोरी में सरसों के तेल, हल्दी और प्याज के रस को डाल दीजिए।
उसके बाद इन सब को अच्छी तरह से मिला लीजिए जिससे कि एक लेप तैयार हो जाए।
अब इस लेप को बवासीर वाले स्थान पर लगाएं।
नियमित रूप से इस उपाय से बवासीर को कंट्रोल किया जा सकता है।

हल्दी और दही पाइल्स का उपाय
हल्दी के अंदर जब दही को मिलाकर सेवन किया जाता है तो इससे पाचन तंत्र से जुड़े हुए सभी रोग दूर हो जाते हैं। इसीलिए हल्दी और दही खाने से बवासीर में लाभ हो सकता है।
जरूरी सामान :
हल्दी – 1 या 2 चम्मच
दही – एक कटोरी
इस्तेमाल करने का तरीका :
एक साफ़ कटोरी में दही लेकर उसमें हल्दी डाल दीजिए।
अब इन दोनों को ठीक से मिला लीजिए।
फिर इसका सेवन करें।

बवासीर के लिए हल्दी के अन्य उपयोग
बवासीर के लिए हल्दी के कुछ अन्य कारगर उपयोग निम्नलिखित इस प्रकार से हैं –
हल्दी और एलोवेरा- एक चम्मच हल्दी लेकर उसमें आधा चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर प्रभावित स्थान पर लगाएं।
हल्दी और नारियल तेल – एक चम्मच हल्दी लेकर उसमें नारियल तेल मिलाकर पेस्ट सा बना लीजिए और फिर उसे बवासीर वाली जगह पर लगाइए।
हल्दी और घी – एक चम्मच हल्दी पाउडर में लगभग आधा चम्मच घी मिलाकर खाने से बवासीर को दूर किया जा सकता है।

ये भी पढ़े : drumstick vegetable in hindi – सहजन फली से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण बातें

निष्कर्ष
दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल बवासीर दूर करने के लिए हल्दी का उपयोग – Haldi For Piles in Hindi । हमें पूरी उम्मीद है कि हमारा यह लेख आपके लिए काफी उपयोगी रहा होगा। यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी हो तो इसे उन लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें जो बवासीर दूर करने के लिए हल्दी का उपयोग जानना चाहते हैं।

Leave a Comment