Makar Sankranti Wishes in Hindi पर Hindi में भेजिए Wishes कि सभी खुशी से झूम उठें 

Makar Sankranti Wishes in Hindi पर Hindi में भेजिए Wishes कि सभी खुशी से झूम उठें

इस बार 15 जनवरी को मकर सक्रांति का पावन पर्व मनाया जाएगा। भारत में मकर संक्रांति का त्यौहार बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। इस त्यौहार का नाम कुछ भी हो, लेकिन इस दिन पतंग उड़ना और मीठे व्यंजन का स्वाद चखना आम बात है। इस दिन गंगा स्नान करना भी काफी शुभ माना जाता है।

इस मौके पर लोग अपनों को खूबसूरत कोट्स, शायरी और विशेज भेज उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करते हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए शानदार कोट्स लेकर आए हैं

makar sankranti wishes in hindi , happy makar sankranti wishes in hindi ,  , happy lohri and makar sankranti Quotes in hindi , khichdi quotes in hindi

मुंगफली की खुशबू और गुड़ की मिठास,
दिलों में खुशी और अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार।
हैप्पी संक्रांति 2023

तिल हम हैं और गुड़ हैं आप,
मिठाई हम हैं और मिठास हैं आप,
मकर संक्रांति से हो रही है साल की शुरुआत,
Happy Makar Sankranti 2023

​सूरज की राशि बदलेगी
बहुतों की किस्मत बदलेगी
यह साल का पहला पर्व होगा
जो बस खुशियों से भरा होगा
हैप्पी संक्रांति 2023!​

पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी ना हो कांटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
संक्रांति पर हमारी यही है शुभकामना!
हैप्पी संक्रांति 2023!

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
ज़िन्दगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्यौहार
हैप्पी मकर संक्रांति 2023

बासमती चावल और उड़द की दाल
घी की महकती खुशबू हो और आम का अचार
दही बड़े की सुगंध के साथ हो अपनों का प्यार
मुबारक हो आप सभी को खिचड़ी का यह त्यौहार!
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!

ये पढ़ना ना भूलें:

Krishna Janmashtami Shayari in Hindi | जन्‍माष्‍टमी शायरी सुविचार

Note : आपको हमारा  makar sankranti wishes in hindi  संग्रह  कैसा लगा , प्लीज Comment Box में कमेंट करके जरूर बताये

 

Leave a Comment