Krishna Janmashtami Shayari in Hindi 2019 | जन्‍माष्‍टमी शायरी सुविचार

Krishna Janmashtami Shayari in Hindi 2019 | जन्‍माष्‍टमी शायरी सुविचार

Janmashtami Shayari in Hindi ( जन्माष्टमी शायरी ) –यदि आप कृष्ण जन्माष्टमी शायरी (Krishna Janmashtami Shayari), जन्माष्टमी शायरी (Janmashtami Shayari) आप ढूंढ रहे है तो इस पोस्ट में आपका स्वागत है | इस पोस्ट में आपको एक से बढ़कर एक शायरी मिलेगा | आप इसे  Facebook, Whatsapp और अन्य सोशल मिडिया  पर अपने चाहने , दोस्तों और रिश्तेदारो को शेयर कर सकते है…

krishnajanmastmi

Krishna Janmashtami Shayari in Hindi

चुराकर माखन खाया जिसने

बजाकर बंसी नचाया जिसने

मिलकर मनाओ जन्मदिन की खुशिया

प्रेम का रास्ता दिखाया जिसने…..

नटखट बाल गोपाल, माखन चोर श्री कृष्ण कन्हैया के जन्मदिन पर कुछ Krishna Janmashtami Shayari in Hindi आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूँ |

नटखट बाल गोपाल श्री कृष्ण, भगवान विष्णु के आठवे अवतार है | श्री कृष्ण भगवान् विष्णु जी के ऐसे अवतार थे जिन्होंने बालावस्था में नटखटपन और शरारते खूब किया और जब थोड़े बड़े हुए तो राधा और श्री कृष्ण के लीला के बारे में कौन नहीं जानता, और एक कुशल राजा तो थे ही | उन्होंने कैसे अधर्म पर धर्म की जीत होती है ये बताया |

माँ यशोदा के लाडले श्री कृष्ण कन्हैया के बाल लीलाओ से सब परिचित है | आज भी हम कहीं भी बासुरी की धुन को सुनते है तो हमारे मन और आँखों में श्री कृष्ण कन्हैया मुरली की छबि दिखाई देती है | कैसे बचपन में अपनी माँ यशोदा को तंग करना, सबके घरो में चुपके से जाकर माखन चुरा कर खा जाना , बड़े भाई बलराम और ग्वालों के साथ गाय  चराना, और गोपियों के साथ रासलीला करना | श्री कृष्ण का नटखट बाल लीला जितना हमे आनन्द देता है उतना ही उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणादायक है |

महाभारत में अधर्म पर धर्म की जीत, अर्जुन को दिया गया वो गीता का उपदेश, जीवन में कोई भी क्यों न हो धर्म के लिए अपना सबकुछ कुर्बान करना ये सिखाता है गीता |

उस बालगोपाल , माखन चोर श्री कृष्ण कन्हैया, जिनको हम मरली वाला भी कहते है आज उनके जन्मदिन यानि जन्माष्टमी के इस शुभ अवसर पर मैं आपके लिए चुनिंदा शुभकामनाये शायरी शेयर कर रहा हूँ और ये शुभकामनाये मैसेज अपने मित्रो और रिश्तेदारों को भी भेजें…..

Krishna JanmashtamiJanmashtami Shayari Hindi

मुरलीधर जिसका नाम गोकुल जिसका धाम,

ऐसे श्री मुरली को हम सब करें प्रणाम ||

Krishna Janmashtami

Krishna Janmashtami Hindi Shayari

मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल ||

 

Krishna Janmashtami

Janmashtami Hindi Shayari

दही की हांड़ी, बारिश की फुहार
माखन चुराने आया नन्दलाल ..

 

Janmashtami

Janmashtami Status in Hindi

“ नन्द के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की,
हाथी, घोड़ा, पालकी जय कन्हैया लाल की… 

 

Janmashtami Hindi Shayari

Krishna Janmashtami Ke Shayari

रूप बड़ा प्यारा है,
चेहरा बड़ा निराला है बड़ी से बड़ी मुसीबत को
मुरलीधर ने पल भर में हल कर डाला है..

 

Krishna Janmashtami Messages in Hindi

Krishna Janmashtami Messages in Hindi

गोकुल में जिसका है निवास,
जिसने गोपियों के संग रचा है इतिहास,
देवकी-यशोदा जैसी जिनकी मैया,
ऐसे है हमारे कृष्ण गोपाल ||

 

Krishna Janmashtami SMS in Hindi

Krishna Janmashtami SMS in Hindi

” जिसने खाया चुराकर माखन
दीवाना बनाया बंसी बजाकर
उस कृष्ण को नमन है सर झुकाकर…

Leave a Comment