चेहरे पर मेकअप प्राइमर कैसे लगाएं-  How to Apply Makeup Primer in Hindi

How to Apply Makeup Primer in Hindi : आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आएं हैं चेहरे पर मेकअप प्राइमर कैसे लगाएं–  How to Apply MakeUp Primer in Hindi  के बारे में जानकारी। हर लड़की को मेकअप करके सुंदर देखने का शौक होता है और इसीलिए वो तरह-तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदती हैं लेकिन यहां आपको हम जानकारी दे दें कि अगर आप यह चाहती हैं कि आपका मेकअप काफी समय तक आपके चेहरे पर टिका रहे तो इसके लिए अच्छे प्राइमर का उपयोग करें। लेकिन अगर आपको के बारे में जानकारी नहीं है तो हमारे पास इस पोस्ट को सारा पढ़ें।

मेकअप प्राइमर क्या होता है (What is Makeup Primer in Hindi)

यहां आपको बता दें कि मेकअप प्राइमर एक ब्यूटी प्रोडक्ट है जिसका अपने चेहरे पर इस्तेमाल करके आप अपने मेकअप को काफी देर तक के लिए फ्रेश रख सकते हैं। यह चेहरे की त्वचा पर उस समय लगाया जाता है जब आपको अपने चेहरे पर मेकअप लगाना हो क्योंकि यह हमेशा फाउंडेशन से पहले लगाया जाता है और एक बेस की तरह होता है।

अपनी स्किन के हिसाब से प्राइमर कैसे चुनें

अगर आप मेकअप प्राइमर खरीदने का सोच रही हैं तो इसके लिए आपको बता दें कि आप हमेशा अपने स्किन के हिसाब से ही प्राइमर का चयन करें यहां निम्नलिखित हम आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह से प्राइमर खरीद सकती हैं-

ये भी पढ़े :Hips kam karne ke upay- हिप्स कम करने के उपाय जानें हिंदी में

ऑयली स्किन के लिए (Oily Skin)

जिन लोगों की ऑयली स्किन है उन्हें चाहिए कि वह हमेशा मैट प्राइमर का ही प्रयोग अपने चेहरे पर करें। आपके चेहरे पर बार-बार ऑयल आने की समस्या खत्म हो जाएगी।

ड्राई स्किन के लिए (Dry Skin)

जिन लड़कियों की या महिलाओं की स्किन ड्राई होती है उन्हें चाहिए कि वह अपने लिए हाइड्रेटिंग प्राइमर का ही चयन करें। इसके अलावा जेल बेस्ड प्राइमर का भी उपयोग ड्राई स्किन वाले कर सकते हैं।

सेंसिटिव स्किन के लिए (Sensitive Skin)

जिनकी त्वचा सेंसिटिव है उनको चाहिए कि वह अपनी स्किन पर वाटर बेस्ड प्राइमर का इस्तेमाल करें। यदि आपकी त्वचा पर कील मुहांसे हो रहे हैं तो ऐसे में उस पर ऐसा प्राइमर ना लगाएं जो सिलिकॉन बेस्ड हो क्योंकि इससे आपकी त्वचा के रोम छिद्र बंद हो सकते हैं।

बढ़ती उम्र के लोगों के लिए प्राइमर

जिन लोगों की उम्र बढ़ रही है उन्हें चाहिए कि वह अपने चेहरे के लिए किसी ऐसे प्राइमर का चुनाव करें जो कि एंटीऑक्सीडेंट वाला हो क्योंकि इससे आपका मेकअप भी देर तक टिका रहेगा और चेहरा भी काफी खिला-खिला लगेगा।

चेहरे पर प्राइमर किस तरह लगाएं

अगर आपके पास टाइम है या फिर आपने अभी नया नया प्राइमर खरीदा है लेकिन आपको यह मालूम नहीं है कि हम इसे किस तरह से इस्तेमाल करें तो हम नीचे बहुत सरल स्टेप्स में आपको बता रहे हैं जिन को फॉलो करके आप आसानी के साथ प्राइमर लगा सकते हैं-

  • सबसे पहले आप अपने चेहरे को अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें।
  • जब चेहरा पूरी तरह सूख जाए तो उस पर अपनी त्वचा के अनुसार कोई अच्छा सा मॉइश्चराइजर अप्लाई करें।
  • अब थोड़ा सा प्राइमर अपने हाथ पर लें और फिंगर टिप की मदद से पूरे चेहरे पर लगा लें।
  • सबसे पहले अपनी नाक से प्राइमर लगाना शुरू करें।
  • इसको अप्लाई करते समय उन जगहों पर सबसे ज्यादा ध्यान दें जहां पर मेकअप बिल्कुल भी नहीं टिकता है।
  • जब आप सारे चेहरे पर प्राइमर लगा लें तो फिर थोड़ी देर के लिए उसे ऐसे ही छोड़ दें और उसके बाद फाउंडेशन लगाएं।

प्राइमर लगाने के क्या क्या लाभ होते हैं (Primer benefits in Hindi)

चेहरे पर प्राइमर लगाने के बहुत सारे फायदे हैं जिनमें से कुछ की जानकारी हम निम्नलिखित दे रहे हैं-

  • मेकअप को देर तक टिकाए रखता है और फेलने से रोकता है।
  • स्किन को ब्यूटी प्रोडक्ट्स के केमिकल से सुरक्षा प्रदान करता है क्योंकि यह उनके और चेहरे के बीच में एक लेयर की तरह काम करता है।
  • चेहरा काफी फ्रेश और टोंड दिखता है।
  • त्वचा पर बहुत ज्यादा चमक आ जाती है।
  • फेस की त्वचा को ईवन बनाने का काम करता है।
  • इससे चेहरे की झुर्रियों और फाइन लाइंस को भी छुपाया जा सकता है।
  • अगर किसी के चेहरे पर लालिमा या फिर पीलापन है तो यह उसको भी कवर करने का काम करता है।

ये भी पढ़े :Home Remedies for Cracked Lips in Hindi – फटे होठों के लिए कुछ आसान से घरेलू उपचार

कंक्लुजन 

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल चेहरे पर मेकअप प्राइमर कैसे लगाएं–  How to Apply MakeUp Primer in Hindi  और इस पोस्ट में हमने आपको (How to Apply MakeUp Primer in Hindi) से जुड़ी हुई सारी महत्वपूर्ण जानकारी दे दी है जो कि आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद रहीं होंगी। इसलिए अंत में हमारी आपसे यही रिक्वेस्ट है कि अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे दूसरों के साथ भी जरूर शेयर करें और यदि आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं

Leave a Comment