Homemade Remedies to Remove Blackheads in Hindi : आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं Homemade Remedies to Remove Blackheads– ब्लैक हेड से छुटकारा कैसे पाएं चेहरे के अनचाहें बालों को ऐसे करें दूर के बारे में जानकारी। ब्लैक हेड होना आज के समय में आम बात है ,यह चेहरे पर दिखने वाले काले / भूरे छोटे धब्बे के रूप में दिखाई देते है, जो हमारे रोम छिद्रों में डेड स्किन या ऑयली स्किन के रूप में नज़र आते है इन्हे मुंहासो के रूप में भी समझा जा सकता है |
ब्लैक हेड सबसे ज्यादा चेहरे पर बनते है और ये ब्लैक हेड नाक , पीठ , छाती , गर्दन , हाथो और कंधे पर दिखाई देते है ये समस्या युवाओ में देखी जाती है | ब्लैक हेड का होना चेहरे पर दाग की तरह नज़र आता है इसीलिए इन्हे जितनी जल्दी दूर किया जाये उतना बेहतर है |
इस आर्टिकल में आपको 7 घरेलु चीज़ो से ब्लैक हेड से छुटकारा कैसे पाए बताया जायेगा |
Homemade Remedies to Remove Blackheads in Hindi– ब्लैक हेड से छुटकारा कैसे पाएं
1 – बेकिंग सोडा
बैंकिंग सोडा में एंटीसेप्टिक गुण होते है , जो स्किन के लिए बेहतर परिणाम देने वाले होते है, ये न केवल डेड स्किन सेल्स को हटाते है व साथ साथ ब्लैक हेड को साफ़ भी करते है | बेकिंग सोडा पिएच लेवल को सामान्य करता है और स्किन से ऑयल भी साफ़ करता है
उपयोग कैसे करे : किसी कांच के बर्तन में 1 टेबल स्पून बेकिंग सोडा और उसमे थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट जैसा बना ले| इस पेस्ट को रुई या नरम कपडे से ब्लैक हेड पर लगाकर 10 मिनट सूखने दे और उसके बाद गुनगुने पानी से धो दे| ऐसा हफ्ते में दो बार करने से स्किन साफ़ और चमकदार दिखेगी|
2 – दालचीनी (Cinnamon)
दालचीनी में एंटी बैक्टेरियल गुण होते है| और इससे खुशबूदार फेसमास्क भी तैयार होता है| ये फेसमास्क ब्लैक हेड हटाने में सहायक है, इसका इस्तेमाल चिकनी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए भी किया जाता है|
उपयोग कैसे करे : 1 टेबलस्पून दालचीनी पाउडर को 2 टेबलस्पून शहद के साथ मिलाकर पेस्ट बना ले | इस पेस्ट को अच्छी तरह अपनी स्किन पर लगाए और 15 से 20 मिनट रहने के बाद फेस को अच्छी तरह से धो ले| ऐसा करने से आपको लाभ होगा|
3 – जई का आटा (Oatmeal)
ओटमील में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते है, जो स्किन की समस्याओ में लाभकारी है| ये ब्लैक हेड जैसी समस्या में जबरजस्त लाभ देता है|
ओटमील , स्किन पर नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है और डेड स्किन को हटाता है जिससे स्किन को साफ़ और अच्छा दिखने में मदद मिले |
उपयोग कैसे करे : 4 टेबलस्पून ओटमील को पानी में घोलकर उबलने के बाद उसको हल्का गाढ़ा या ग्लू जैसा पेस्ट बना ले , इसको ठंडा होने के बाद हलके गुनगुने पेस्ट को ब्लैक हेड पर लगाए 10 से 20 मिनट रहने के बाद हलके गुनगुने पानी से धो दे| ऐसा करने से धीरे धीरे आपको फर्क नज़र आएगा |
4 – नींबू (lemon)
नींबू के रस में ( Alpha – hydroxy acid ) या एएएच् ( AHA ) यानि सिड्रिक एसिड होता है यह एसिड डेड स्किन को साफ़ करता है और बंद रोमछिद्रो को खोलता है |
नींबू में विटामिन C पाया जाता है ये एंटी ऑक्सीडेंट भी है जो स्किन को हेल्थ देता है साथ साथ मुहासों को भी कम करता है |
उपयोग कैसे करे : सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे से धो ले और 1 टेबलस्पून नींबू का रस निकालकर कांच की कटोरी में ले और रुई की सहायता से ब्लैक हेड पर लगाए और 10 मिनट लगाने के बाद ठंडे पानी से धो दे |
ऐसा आप दिन में एक बार कर सकते है और कुछ ही समय में आपको अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे |
5 – ग्रीन टी (Green tea)
ग्रीन टी में औषधीय गुण पाए जाते है | इसमें बड़ी मात्रा में विटामिन और एंटी ऑक्सीडेंट होते है और ग्रीन टी के इस्तेमाल से स्किन के अतिरिक्त आयल को कम करते है ब्लैक हेड को दूर करने में ग्रीन टी बहुत उपयोगी है |
उपयोग का तरीका ; एक कप पानी में दो टेबल स्पून ग्रीन टी उबाल ले और एक घंटे तक उसको ठंडा होने दे और इस चाय को रुई की सहयता से ब्लैक हेड पर लगाए आपको 10 से 20 मिनट बाद इसको ठंडे पानी से धोना है इससे आपको ब्लैक हेड से सुरक्षा मिलेगी |
6 – शहद (Honey)
शहद में एंटी सेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल दोनों गुण होते है | शहद कीटाणु को नष्ट करता है और ब्लैक हेड को दूर भी करता है शहद गंदगी और बंद रोमछिद्रो को खोलता है यह स्किन को रंगत देता है और एलर्जी की शिकायत को खत्म करने में भी लाभकारी है |
उपयोग कैसे करे ; 1 टेबल स्पून शहद को कांच की कटोरी में ले और इस कटोरी को गर्म पानी में डालकर गर्म करे हल्का गुनगुना शहद अपने ब्लैक हेड पर लगा ले और 15 मिनट ऐसा करने के बाद इसे हलके गर्म या भीगे कपडे से पोंछ दे | इसका उपयोग आप रोज़ कर सकते है आपको इसके बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे |
7 – हल्दी (Turmeric)
हल्दी एक औषधीय तौर पर हमेशा से हमको लाभ पहुँचा रही है | इसी वजह से भारतीय घरों में इसका विशेष महत्व है | आयुर्वेद ने भी हल्दी के गुणों की खूब तारीफ की है | हल्दी से जलन को भी दूर किया जा सकता है और इससे ब्लैक हेड हटाने में भी उपयोगी माना गया है |
इसमें एंटी ऑक्सीडेंट गुणों में इसे धनी माना जाता है |
हल्दी में ब्लैक हेड की समस्या दूर करने की समता है जो दूरगामी परिणाम भी देती है , हल्दी के साथ समस्या ये है कि इसके उपयोग से इसका रंग निकालना मुश्किल होता है इसीलिए इसके विकल्प के तौर पर कस्तूरी हल्दी का इस्तेमाल किया जा सकता है |
उपयोग कैसे करे : थोड़ी सी कस्तूरी हल्दी को नारियल तेल या पानी में मिलाकर पेस्ट बना ले इस पेस्ट को 10 – 15 मिनट ऐसे ही छोड़ दे , बाद में इसे ब्लैक हेड पर लगाए व मुंहासो पर भी लगा सकते है |
एक घंटे तक रखने के बाद इसे हल्के गुनगुने पानी से धो दे ये ब्लैक हेड को ना सिर्फ हटाएगा अपितु आगे भी ब्लैक हेड से दूर रखेगा |
ये भी पढ़े : Haircut for Different Face Shape in Hindi – अपने फेस के हिसाब से चुनें हेयर स्टाइल
Best Hair Care Tips in Hindi – बालों को डैमेज करती हैं ये 5 आदतें
कंक्लुजन {Homemade Remedies to Remove Blackheads in Hindi}
दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल Homemade Remedies to Remove Blackheads in Hindi – ब्लैक हेड से छुटकारा कैसे पाएं और इस पोस्ट में हमने आपको (Homemade Remedies to Remove Blackheads in Hindi) से जुड़ी हुई सारी महत्वपूर्ण जानकारी दे दी है जो कि आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद रहीं होंगी। इसलिए अंत में हमारी आपसे यही रिक्वेस्ट है कि अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे दूसरों के साथ भी जरूर शेयर करें और यदि आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं |