Haircut for Different Face Shape in Hindi – अपने फेस के हिसाब से चुनें हेयर स्टाइल

Haircut for Different Face Shape in Hindi : आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं Haircut for Different Face Shape in Hindi – अपने फेस के हिसाब से चुनें हेयर स्टाइल के बारे में जानकारी। बता दें कि हर इंसान के लिए हेयर स्टाइल बहुत ही इंपॉर्टेंट होता है क्योंकि उसी के ऊपर उसका पूरा लुक डिपेंड करता है। पर कुछ लोगों को अपने चेहरे की बनावट के हिसाब से हेयर स्टाइल या हेयरकट की जानकारी नहीं होती है और इसीलिए उनको हेयर स्टाइल का चुनाव करने में काफी परेशानी होती है। अगर आप भी नहीं जानती कि आपके ऊपर कौन सा हेयर स्टाइल परफेक्ट लगेगा तो हमारे आज के इस आर्टिकल (face ke anusar haircut)को पूरा पढ़ें और जानें आपके लिए कौन सा हेयर स्टाइल है सबसे बेस्ट।

 लंबा चेहरा (Long Face)

अगर आपका फेस कट लंबा है तो आपको बता दें कि ऐसे फेस की चौड़ाई कम होती है और लंबाई ज्यादा। तो आप अपने चेहरे के हिसाब से ऐसा हेयर स्टाइल चुनें जो आपकी खूबसूरती को बढ़ाएं। इसके लिए आप लेयर्ड या फिर वेवी हेयर कट का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह से आपका चेहरा थोड़ा सा गोल लगेगा और आपके बाल भी घने घने लगेंगे।

 चौकोर चेहरा (Square Face)

जिनका चेहरा चौकोर होता है उनके चेहरे के फीचर्स उभरे-उभरे से होते हैं और जॉ-लाइन बहुत ही डिफाइंड व सुंदर होती है। तो अगर आपका फेस भी चौकोर है तो आपको चाहिए कि आप विस्पी बैंग्स, ब्लंट बैंग्स, शॉर्ट बॉब हेयर स्टाइल कैरी कर सकती हैं।

गोल चेहरा (Round Face)

जिनका चेहरा गोल होता है उनका फेस काफी भरा भरा सा लगता है क्योंकि चेहरे की लंबाई और चौड़ाई एक समान होती है। तो ऐसे में अगर आप अपने चेहरे पर छोटे हेयर स्टाइल कैरी करना चाहेंगी तो वह अच्छा नहीं लगेंगा। इसलिए आपको चाहिए कि आप बीच की मांग ना निकाले बल्कि साइड की मांग निकाले। बताते चलें कि गोल चेहरे वाली महिलाओं पर लॉन्ग बॉब्स बहुत अच्छे लगते हैं।

ये भी पढ़े :Home Remedies for Cracked Lips in Hindi – फटे होठों के लिए कुछ आसान से घरेलू उपचार

अंडाकार चेहरा (Oval Face)

जिन का चेहरा अंडाकार यानी कि ओवल होता है उन्हें हेयर स्टाइल के लिए ज्यादा सोचना नहीं पड़ता क्योंकि हर तरह के हेयर स्टाइल उन पर जचंते हैं। पर यहां एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप उन हेयर स्टाइल को कैरी ना करें जिनमें आपका चेहरा लंबा दिखे। वैसे ओवल फेस पर शोल्डर लेंथ, फ्रिंज के साथ लंबी लेयर्स बहुत अच्छी लगती हैं। इसके अलावा शॉर्ट हेयरकट भी बहुत अच्छे लगते हैं।

डायमंड फेस कट (Diamond Face Cut)

डायमंड फेस कट में चेहरे का साइज और जॉ-लाइन एक समान होता है और चीकबोन्स थोड़ी चौड़ी होती हैं। ऐसे में आपको बता दें कि अगर आपका फेस डायमंड कट है तो आपको कोई स्पेशल हेयर कट की जरूरत नहीं होगी क्योंकि हर तरह का हेयर स्टाइल आपके चेहरे पर अच्छा लगेगा। वैसे आपके डायमंड फेस पर लॉन्ग, साइड स्वेप्ट बैंग्स हेयर स्टाइल बहुत ही अच्छे लगते हैं। इसके अलावा अगर आप कर्ली और वेव्स बाल रखना चाहती हैं तो वह भी आप पर बहुत जंचेगा।

हार्ट शेप चेहरा (Heart Shape  Face)

जिनका चेहरा हार्ट शेप में होता है उनका माथा थोड़ा सा चौड़ा होता है और लोअर हिस्सा कम चौड़ा होता है व चीकबोंस बहुत ही अट्रैक्टिव होते हैं। अगर आप भी ऐसे फेस की मालिक हैं तो आप अपने लिए ऐसा हेयर कट चुनें जिससे आपका फेस थोड़ा सा छोटा लगे। इसके लिए आप हैवी बैंग्स हेयर स्टाइल चुन सकती हैं।

ये भी पढ़े :Home Remedies for Cracked Lips in Hindi – फटे होठों के लिए कुछ आसान से घरेलू उपचार

Best Hair Care Tips in Hindi – बालों को डैमेज करती हैं ये 5 आदतें

कंक्लुजन 

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल Haircut for Different Face Shape in Hindi – अपने फेस के हिसाब से चुनें हेयर स्टाइल(face ke anusar haircut) और इस पोस्ट में हमने आपको (Haircut for Different Face Shape in Hindi ) से जुड़ी हुई सारी महत्वपूर्ण जानकारी दे दी है जो कि आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद रहीं होंगी। इसलिए अंत में हमारी आपसे यही रिक्वेस्ट है कि अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे दूसरों के साथ भी जरूर शेयर करें और यदि आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं |

Leave a Comment