Party Makeup Steps in Hindi: आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं Party Makeup Steps in Hindi-पार्टी में जाने के लिए मेकअप कैसे करें के बारे में जानकारी। पार्टी में जाने के लिए केवल एक अच्छे ड्रेस की ही जरूरत नहीं होती बल्कि इसके साथ साथ अट्रैक्टिव मेकअप का होना भी बहुत इंपॉर्टेंट है। इसीलिए अकसर लड़कियां या महिलाएं पार्टी में जाने के लिए विशेषतौर पर तैयार होती हैं और इसके लिए वह ब्यूटी पार्लर में जाकर काफी पैसे खर्च करके अपना मेकअप करवाती हैं। लेकिन यहां आपको बता दें कि आप अपना पार्टी मेकअप खुद भी कर सकती हैं वह भी बहुत आसानी के साथ। पर आपको अगर मेकअप करना नहीं आता है तो हमारे आज के इस आर्टिकल को सारा पढ़ें और जानें मेकअप के खास टिप्स(party me jaane ke liye makeup kaise kare in hindi) के बारे में।
पार्टी में जाने के लिए मेकअप कैसे किया जाए – Party Makeup Steps in Hindi
पार्टी में जाने के लिए आपको मेकअप करने से पहले कुछ तैयारी करनी होती है इसकी जानकारी हम निम्नलिखित दे रहे हैं-
अपना फेस क्लीन करें
मेकअप करने का यह सबसे पहला स्टेप है कि आप अपने चेहरे से सारी गंदगी को साफ़ कर लें। क्योंकि अगर चेहरा साफ नहीं होगा तो आपका मेकअप अच्छे से नहीं हो सकेगा। इसके लिए आप अपनी स्किन के हिसाब से कोई भी क्लींजिंग मिल्क या फिर फेसवॉश का प्रयोग करके अपने चेहरे को अच्छी तरह से क्लीन कर लें।
फेस पर लगाएं स्किन के अनुसार मॉइश्चराइजर
फेस क्लीन करने के बाद आपको चाहिए कि आप अपने चेहरे पर अपनी स्किन के अनुसार मॉइश्चराइजर लगाएं। इसे आप अपने पूरे चेहरे और गर्दन के ऊपर अच्छी तरह से लगा लें। यहां इस बात का आपको ध्यान रखना है कि आप इसे बहुत ज्यादा मात्रा में ना लगाएं क्योंकि इससे आपकी त्वचा बहुत ही चिपचिपी हो जाएगी जिससे आपको काफी पसीना आएगा।
सही बेस बनाने के लिए लगाएं फेस प्राइमर
अगर आप अपने पार्टी मेकअप को काफी अट्रैक्टिव और सुंदर दिखाना चाहती है तो इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि आपका बेस परफेक्ट होना चाहिए। बेस को परफेक्ट करने का काम फेस प्राइमर का होता है। इसलिए आप अपनी स्किन के अकॉर्डिंग प्राइमर अपने चेहरे पर लगाएं। यहां आपको बता दें कि प्राइमर लगाना बहुत आसान है जैसे कि –
- सबसे पहले जितने प्राइमर की आपको जरूरत है वह अपने हाथ के पीछे निकाल लें।
- अपनी उंगलियों की सहायता से इस प्राइमर को अपनी गर्दन और अपने पूरे चेहरे पर डॉट डॉट करके लगा दें।
- जिन जगहों पर मेकअप बहुत कम दिखता है वहां पर अच्छी तरह से प्राइमर लगाएं।
- अब इसको अच्छी तरह से अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर ब्लेंड कर लें।
- 5 मिनट इसे ऐसे ही छोड़ दें। आपका बेस तैयार है।
फाउंडेशन लगाने का तरीका
जब आप अपने फेस और गर्दन के ऊपर प्राइमर लगा लेंगी तो उसके बाद आपको चाहिए कि आप फाउंडेशन लगाएं। यहां बता दें कि फाउंडेशन आपकी त्वचा के हिसाब से ही होना चाहिए। इसे लगाने का तरीका निम्नलिखित है –
- अपने हाथ की हथेली पर आवश्यकतानुसार फाउंडेशन निकाल लें।
- जिस तरह से आपने प्राइमर डॉट डॉट करके लगाया था उसी तरह से फाउंडेशन को भी अपने चेहरे तथा गर्दन के ऊपर लगा लें।
- अब यह आपके ऊपर है कि आप अपनी उंगलियों से या फिर स्पंज की सहायता से इस फाउंडेशन को अपने चेहरे और गर्दन पर ब्लेंड कर लें।
- अच्छी तरह से ब्लेंड होने के बाद इसे थोड़ी देर के लिए सेट होने के लिए छोड़ दें।
कंसीलर से बनाएं अपने फेस को बेदाग
कुछ लड़कियों या महिलाओं के चेहरे पर डार्क सर्कल या फिर काले दाग धब्बे होते हैं। तो इनको छिपाने के लिए आपको कंसीलर की आवश्यकता होगी। कंसीलर लगाने का तरीका इस प्रकार से है-
- थोड़ा सा कंसीलर अपनी हथेली पर निकाल लें।
- अपनी आंखों के नीचे और जहां जहां दाग-धब्बे हैं वहां पर कंसीलर को बिंदु बनाकर या फिर पतली लाइन बनाकर लगा दें।
- अब ब्यूटी ब्लेंडर या स्पॉन्ज की सहायता से इसको ब्लेंड कर दें।
- यहां आपको एक बात का ध्यान रखना है कि कंसीलर को बहुत ज्यादा मात्रा में ना लगाएं।
मेकअप सेटिंग पाउडर
जब आप अपने चेहरे पर प्राइमर फाउंडेशन और कंसीलर को लगा लेंगे तो फिर उन्हें सेट करना भी जरूरी है जिसके लिए आपको मेकअप पाउडर की आवश्यकता होगी। इसे ट्रांसलूसेंट सेटिंग पाउडर के नाम से भी जाना जाता है। यह आपके मेकअप को देर तक टिका रखेगा और आपका मेकअप भी चिपचिपा नहीं होगा। मेकअप पाउडर लगाने का तरीका –
- जितने पाउडर की आपको जरूरत है उतना पाउडर ले लें और फिर उसे मेकअप ब्रश या स्पोंज की मदद से अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लें।
- अगर ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाने के लिए आप ब्रश का इस्तेमाल कर रहे हैं तो जब आप ब्रश पर पाउडर लगाएं तो हल्का सा इसे झाड़ लें जिससे कि सारा एक्स्ट्रा पाउडर निकल जाएगा।
ये भी पढ़े : चेहरे पर मेकअप प्राइमर कैसे लगाएं- How to Apply Makeup Primer in Hindi
चेहरे पर लगाएं ब्रोंज़र
ब्रोंज़र के अंदर यह खूबी होती है कि यह आपके मेकअप को काफी अट्रैक्टिव बना देता है और साथ ही साथ आपके चेहरे को भी एक उचित आकार देता है। यहां ध्यान रखें कि इसे आप हमेशा अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही खरीदें जैसे कि आपको अपनी स्किन से दो शेड गहरा ब्रोंज़र ही खरीदना है। इसको लगाने का तरीका इस तरह से है-
- मेकअप ब्रश लेकर उसमें जितना आपको ब्रोंज़र चाहिए उसे ले लें।
- उसके बाद अपनी चीकबोन्स, गाल, जॉ-लाइन, और फोरहेड पर इसे लगाएं।
- उसके बाद फिर दूसरा ब्रश लेकर इसको अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें जिससे कि किसी भी तरह की कोई हार्श लाइन ना दिखे।
चेहरे पर लगाएं ब्लश
अपने पार्टी मेकअप को खूबसूरत लुक देने के लिए जरूरी है कि आप ब्लशर का इस्तेमाल करें। जब आप अपने चेहरे पर ब्रोंज़र लगा लें तो उसके बाद फिर ब्लश लगाना ना भूलें। इसको लगाने का तरीका इस तरह से है-
- सबसे पहले ब्रश लेकर उसमें ब्लश ले लें। आप अपनी स्किन के अनुसार क्रीम ब्लश या पाउडर ब्लश ले सकते हैं।
- अब इसको अपने गालों पर गोल-गोल घुमाते हुए लगाएं।
- जिस समय आप अपने गालों पर ब्लश लगा रहे हों उस समय आप अपने गालों को मछली की तरह अंदर ले लें। इसका यह फायदा होगा कि आप ठीक प्रकार से इसे लगा सकेंगे।
- अब एक सॉफ्ट टिशु पेपर को अपने चेहरे पर बहुत हल्के हल्के दबाएं ताकि जितना भी फालतू मेकअप है वह सब हट जाए।
पार्टी मेकअप के लिए ऐसे लगाएं हाइलाइटर
कोई भी मेकअप उसी समय अच्छा लगता है जब वह ग्लोइंग हो और इसके लिए आपको चाहिए कि आप हाइलाइटर लगाएं। लेकिन यहां बता दें कि इसे आप अपने पूरे चेहरे पर नहीं बल्कि चेहरे के कुछ हिस्सों पर लगाएं। हाइलाइटर लगाने का तरीका इस प्रकार से है-
- एक मेकअप ब्रश लेकर उसमें हाइलाइटर ले लें।
- इसको अब अपनी चीकबोन और कनपटी पर लगाएं।
- उसके बाद फिर अपने टी-जोन को हाईलाइट करें।
- फिर अपनी नाक और ठोड़ी को हाइलाइट करें।
- अपनी आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए ब्राउबोन को हाइलाइट करें।
- यहां पर आपको यह ध्यान रखना है कि अपने सारे चेहरे के ऊपर हाइलाइटर बिल्कुल भी ना लगाएं क्योंकि इस तरह से आपका पूरा चेहरा चमकीला हो जाएगा जो कि मेकअप को बिगाड़ देगा।
पार्टी के लिए करें ऐसे आई मेकअप
आंखों पर किया जाने वाला मेकअप बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है क्योंकि अगर आंखों का मेकअप ठीक नहीं होगा तो आपका पूरा लुक खराब हो सकता है। निम्नलिखित हम आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह से अपना आई मेकअप कर सकती हैं-
- सबसे पहले अपनी आइब्रो को किसी अच्छी आइब्रो पेंसिल की मदद से शेप देकर फिल कर लें।
- उसके बाद अपनी आंखों पर अपनी पसंद और स्किन टोन के हिसाब से आईशैडो लगाएं। या फिर अगर आप चाहें तो जैसा ड्रेस आपने पहना है उससे मेल खाता हुआ भी आईशैडो लगा सकती हैं।
- उसके बाद फिर आई लाइनर लगाएं और आंखों के नीचे काजल लगा लें।
- यदि आप अपने मेकअप को और भी ज्यादा आकर्षक बनाना चाहती हैं तो आप अपनी आंखों के ऊपर ग्लिटर लगा लें।
- सबसे आखिर में अपनी पलकों पर मस्कारा लगाएं।
- अगर आप अपने मेकअप को बिल्कुल प्रोफेशनल लुक देना चाहती हैं तो आर्टिफिशियल आईलैशेस का इस्तेमाल कर सकती हैं।
पार्टी में जाने के लिए ऐसे करें होंठों का मेकअप
पार्टी में आपके पूरे फेस के साथ साथ होंठों का मेकअप भी बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसके लिए आपको सिंपल स्टेप में अपने लिप्स का मेकअप पूरा करना है जैसे कि-
- सबसे पहले अपने लिप का बेस बनाएं। इसके लिए प्राइमर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- लिप लाइनर से अपने होठों की आउटलाइन बनाएं। लिप लाइनर आपकी लिपस्टिक से मैच होना चाहिए।
- उसके बाद अपने ड्रेस के अनुसार जो भी लिपस्टिक आपने चुनी है उसे अपने होठों पर लगा लें।
मेकअप फिक्सिंग स्प्रे का करें प्रयोग
जब पूरे फेस का मेकअप कंप्लीट हो जाए तो उसके बाद आप मेकअप फिक्सिंग स्प्रे से अपने मेकअप को फाइनल टचअप दें। इसके लिए आप इसे अपने चेहरे पर स्प्रे कर लें। इस प्रकार आपका मेकअप फ्रेश भी रहेगा और काफी लंबे समय तक खराब भी नहीं होगा।
ये भी पढ़े :Home Remedies for Cracked Lips in Hindi – फटे होठों के लिए कुछ आसान से घरेलू उपचार
कंक्लुजन
दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल Party Makeup Steps in Hindi-पार्टी में जाने के लिए मेकअप कैसे करें और इस पोस्ट में हमने आपको (Party Makeup Steps in Hindi) से जुड़ी हुई सारी महत्वपूर्ण जानकारी दे दी है जो कि आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद रहीं होंगी। इसलिए अंत में हमारी आपसे यही रिक्वेस्ट है कि अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे दूसरों के साथ भी जरूर शेयर करें और यदि आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं